1 जनवरी 2025 को क्या करें: नए साल को शुभ बनाने के लिए करें ये 5 काम

1 जनवरी 2025 को क्या करें: नया साल एक नई शुरुआत का प्रतीक होता है साल 2025 आपके जीवन में खुशहाली शांति और सफलता लेकर आए इसके लिए जरूरी है कि आप इसकी शुरुआत शुभ और सकारात्मक तरीके से करें हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत को अत्यंत महत्त्वपूर्ण माना जाता है और सही समय पर सही क्रियाएं करने से पूरे साल भर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

अगर आप भी चाहते हैं कि आने वाला साल आपके जीवन में सकारात्मक और सफलताएं लेकर आए तो इसके लिए आपको साल की शुरुआत यानी साल के पहले दिन कुछ खास काम करने होंगे जिससे आपका पूरा साल खुशहाल गुजरे और ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2025 को क्या करें।

1 जनवरी 2025 को क्या करें

ब्रह्म मुहूर्त से करें दिन की शुरुआत

हिंदू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त सूर्योदय से लगभग डेढ़ घंटे पहले का होता है ऐसा माना जाता है कि इस मुहूर्त में किए गए कार्यों का फल कई गुना अधिक होता है इसलिए नए साल की शुरुआत ब्रह्म मुहूर्त से उठकर करें प्रातः काल जल्दी उठकर ध्यान, योग और प्रार्थना करें इस शुभ मुहूर्त में सकारात्मक विचारों से नए साल की शुरुआत करें

हथेलियों का दर्शन करें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हमारे हाथों में देवी लक्ष्मी, सरस्वती और भगवान विष्णु का वास होता है इसलिए सुबह जागते ही सबसे पहले अपनी हथेलियों का दर्शन करें और कर दर्शन मंत्र का जाप करें  ‘कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती, करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम्’ इस मंत्र का जाप करने से दिन भर के लिए सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

दान पूर्ण करें

हिंदू धर्म में दान पूर्ण को सबसे महत्त्वपूर्ण कार्य और बड़ा पुण्य माना जाता है नए साल के पहले दिन जरूरतमंदों और गरीबों की सहायता करें खाने पीने की वस्तुएं कपड़े या अन्य जरूरी चीजें दान करें दान करने से ना केवल जरूरतमंदों को राहत मिलती है बल्कि आपको आध्यात्मिक सुख और संतोष भी प्राप्त होता है।

: जानें कैसा रहेगा आपका दिन

पूजा पाठ करें

पूजा पाठ से मन और घर का वातावरण शुद्ध और सकारात्मक होता है इसलिए साल के पहले दिन पूरे परिवार के साथ मिलकर भगवान की पूजा जरूर करें घर के मंदिर में दीपक जलाएं मंत्रों का उच्चारण करें और भगवान से प्रार्थना करें कि यह साल आपके जीवन में खुशहाली स्वास्थ्य और सफलता लेकर आए

एक संकल्प करें

नया साल नए संकल्पों का प्रतीक माना जाता है इस दिन आपको कई संकल्प जरूर लेने चाहिए साल के पहले दिन यह संकल्प ले कि आप बुरी आदतों को त्याग और अच्छी आदतों को अपनाएंगे और अपने इस संकल्प को पूरे साल निभाएं।

Share This Article
Dr. Akash Desai एक ज्योतिष है इन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ज्योतिष विज्ञान से पीएचडी की है इनकी उम्र 32 साल है और अभी ये यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है और PM Letest News में ये रोजाना राशिफल के लिए आर्टिकल लिखते हैं।
2 Comments
Exit mobile version