Bike Under ₹1 Lakh: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और फेस्टिव वाइब्स में शॉपिंग करने का मजा ही कुछ और है, इसलिए तो पूरे साल लोग शॉपिंग लिस्ट बनाते हैं और दिवाली दशहरा करीब आते निकल पड़ते हैं, इंडिया में लोग ज्यादातर लोग धनतेरस और दिवाली के आसपास नया घर नई गाड़ी वगैरह खरीदने की प्लानिंग भी करते हैं और लोग इसे शुभ मानते हैं,
यही वजह है कि त्योहारी सीजन में आमतौर पर टू व्हीलर्स और फोर व्हीलर्स की सेल बढ़ जाती है, अगर आप भी बना रहे हैं वाली या उससे पहले कोई बढ़िया सी बाइक खरीदने का मन तो यह रिपोर्ट हम सिर्फ आपके लिए लेकर के आए हैं इस रिपोर्ट में हम आपके लिए पांच ऐसी बाइक्स लेकर आए हैं जिनकी कीमत ₹1 लाख से कम है और जो आपके बजट में आराम से फिट हो जाएंगी तो चलिए शुरू करते हैं।
Bike Under ₹1 Lakh
सबसे पहले हम आपको बता दे ये सभी बाइक 100cc से 125cc के इंजन के साथ मिलती है और ये अपनी दमदार परफोर्मेंस और ज्यादा माइलेज के बदौलत ये लोगों के दिलों में राज करती है और ये बाइक हमेशा से ही यूजर्स की टॉप पसंद भी बनी रहती है।
Bajaj Pulser 125
बजाज की सभी बाइक में लोग बजाज की Pulser 125 को करते हैं लोग इसके लुक और हैवी बॉडी को हमेशा से पसंद करते रहे है बाइक लंबे समय से इंडियन मार्केट में अपनी जगह बनाए हुए है Pulser 125 की एक्स शोरूम कीमत 85000 रुपये से 90,000 के बीच है, वही अगर इस बाइक के माइलेज की करें तो 52 किमी से 55 किमी के बीच है।
TVS Rider
TVS ने जब से अपनी नयी बाइक TVS Rider को लांच किया है तभी से ये अपने लुक और परफॉर्मेंस के कारण लोगों के दिलों पर राज कर रही है और इस साल ये TVS की सबसे ज्यादा बाइक भी है, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 86,803 रुपये से शुरू होकर 100,000 रुपये तक जाती है, इस मॉडल में आपको 124cc का इंजन दिया जाता है जो बाइक स्टार्ट करने पर 11.38ps का पावर और 11.2 nm का टार्क जनरेट करती है, इसके 4 वेरिएंट 5 कलर ऑप्शन के साथ इंडियन मार्केट में लांच किया गया है।
Honda SP 125
Honda SP 125 मॉडल इंडियन में पसंद की जाने वाली सातवीं बाइक है और भारत के गाँव देहात में लोग इसे खूब पसंद करते है। Honda SP 125 की कीमत 86,017 से शुरू होकर 90,567 रुपये तक जाती है, Honda SP 125 मॉडल में 123.94cc का इंजन दिया गया है जो 4 स्ट्रोक SI फीचर से लैस है इंजन को स्टार्ट करने पर ये 10.8 ps का पॉवर और 10.9 nm का टार्क जनरेट करती है, इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है।
Hero XTREME 125R
हीरो मोटोकॉप ने Hero XTREME 125R को इंडिया में लांच किया है ये हीरो की अब तक की सबसे स्पोर्टी बाइक है इसके डिजाइन में न सिर्फ नयापन है बल्कि दम भी दिया गया है इसके इंजन के लिए, इस बाइक को यूथ की पसंद को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है नयी Hero XTREME 125R में 125cc का इंजन दिया गया है जो 11.5 ps का पावर और 10.5 nm का टार्क जनरेट करती है
इसके अलावा ये बाइक 5 स्पीड गीयरबॉक्स के साथ आता है, इस बाइक की माइलेज 66 kmpl है, इसके साथ इस बाइक में LCD Instrument Cluster भी लगाया गया है, Hero XTREME 125R 125cc के सेगमेंट में एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आ सकती है। Hero XTREME 125R की कीमत 95,000 रुपये से शुरू होती है।
Honda Shine 125
Honda Shine 125 125cc के सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है इस बाइक का माइलेज 65-70 किलोमीटर प्रति लीटर है इस बाइक में 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 11.59 bhp की पावर और 11 nm का टार्क जनरेट करती है इस बाइक की कीमत 92,700 रुपये है।
Read us
- इंडियन मार्केट मे लांच हुआ CNG से चलने वाला Bajaj CNG Bike, देखे कीमत
- क्यूट लुक और कमाल की रेंज! लॉन्च हुई Nano से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार, कीमत जानकार तुरंत खरीद लेंगे
- 450 किलोमीटर रेंज, 30 मिनट में चार्ज! पेट्रोल और डीजल गाड़ियों की छुट्टी करने आ रही है महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी BE.05
- Bolero और Scorpio को टक्कर देने बाजार में आयी, 7 सीटर Maruti Suzuki Ertiga, कीमत और फीचर्स जानकार उड़ जाएंगे होश