उत्तर प्रदेश में महंगा हुआ चावल, जानें आज यूपी में चावल का रेट क्या है?

Rice Rate in UP आज यूपी में चावल का रेट, उत्तर प्रदेश चावल उत्पादन के मामले में देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है और यूपी में 80% किसान हर साल अरबों क्विंटल चावल का उत्पाद करते है जिससे देश और दुनिया में चावल की खपत को पूरा किया जाता है और यूपी में भी देश की बड़ी बड़ी अनाज मंडियां भी और यहीं से देश में चावल के रेट निर्धारित किया जाता है, अब चावल हमारे देश का प्रमुख आहार है यूपी में अलग अलग वैराएटी के चावल का उत्पादन किया जाता है

अगर आप भी किसान या व्यापारी है और अपने चावल को खरीदना या बेंचना चाहते है जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो तो आपको आज मार्केट में चावल का रेट क्या है इससे परिचित होना बेहद जरूरी है तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं की आज यूपी में चावल का रेट क्या है?

आज यूपी में चावल का रेट (22 दिसंबर 2024)

उत्तर प्रदेश यानि यूपी में आज चावल का औसत रेट 3100 रुपये है और न्यूनतम 2800 रुपया है नीचे दी गयी लिस्ट में हमने आपको यूपी के सभी प्रमुख अनाज मंडी में आज यानि 22 दिसंबर 2024 के चावल के रेट के बारे में पूरी जानकारी दी है।

मंडीन्यूनतम मूल्य (₹/क्विंटल)अधिकतम मूल्य (₹/क्विंटल)औसत मूल्य (₹/क्विंटल)
चंदौली3,1003,1003,100
छिबरामऊ3,0503,0503,050
फर्रुखाबाद2,9002,9002,900
मोथ3,5803,5803,580
खागा3,1603,1603,160
चौबेपुर3,1003,1003,100
कायमगंज3,0403,0403,040
नवाबगंज3,1203,1203,120
लखीमपुर3,1603,1603,160
गाज़ीपुर4,8004,8004,800
Rice Rate in UP

बाजार में अनाज का रेट कैसे निर्धारित होता है

आज यूपी में चावल का रेट (22 दिसंबर 2024)

मौसम और फसल उत्पादन

देश और यूपी में चावल का रेट पूरी तरह से यहां के मानसून पर निर्भर रहती है अगर मानसून बढ़िया रहता है तो चावल की फसल का उत्पादन भी बढ़िया रहता है।

मांग और आपूर्ति

यूपी में चावल का रेट उसकी मांग पर भी निर्भर रहती है क्योंकि आपने देखा होगा की जब भी शादियों या फिर कोई प्रमुख त्योहार होता है तो चावल की मांग बढ़ने लगती है और बाजार में इसी को देखते हुए रेट बढ़ा दिया जाता है।

सरकार की नीति

देश में अनाज के रेट बढ़ने या घटने के पीछे सरकार द्वारा लागू की गयी नीति भी होती है जैसे इस साल MSP और सरकारी खरीद में वृद्धि होने से किसानों को खूब फायदा हुआ है।

: गेंहू हुआ सस्ता, जानिए आज यूपी में गेहूं का रेट कितना है

Source: www.commodityonline.com

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version