लाइफ में एक बार जरूर देख डालें ये 5 सस्पेंस थ्रिलर फिल्में, 5वीं वाली हिला देगी

5 Best Suspense Thrillar Movie: भारतीय सिनेमा में ऐसी बहुत सारी सस्पेंस थ्रिलर फिल्में बनी है जिसे देखने के बाद आपका सर चकरा जाएगा इनमें कुछ फिल्म में बॉलीवुड से हैं तो कुछ तमिल तेलुगू और मलयालम सिनेमा की फिल्में है यह सभी फिल्में आपको ओटीटी पर देखने को मिल जाएगी आज इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आपको अपने लाइफ में एक बार जरूर देखना चाहिए इन फिल्मों में पांचवी वाली फिल्म आपके दिमाग को हिला देगी तो चलिए आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं।

अंधाधुन

Image credit: YouTube

साल 2018 में बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन और सफल सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों में अंधाधुन का नाम सबसे ऊपर आता है इस फिल्म को श्री राम राघवन द्वारा डायरेक्ट किया गया था इस फिल्म में आपको आयुष्मान खुराना तब्बू और राधिका आप्टे जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलते हैं यह फिल्म इतनी पॉपुलर हुई थी कि इस फिल्म के रीमेक लगभग भारतीय सिनेमा के सारी इंडस्ट्री में बनाए गए हैं।

भक्षक

Image credit: Netflix

साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म भक्षक एक क्राईम थ्रिलर फिल्म है फिल्म की कहानी की अगर बात की जाए तो इसमें एक महिला समाज में हो रहे एक घिनौने अपराध को उजागर करने और अपराध में संलिपित सभी दोषियों को सजा दिलवाने की जद्दोजहद को दिखाया गया है इस फिल्म को डायरेक्ट किया है बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर पुल कितने इस फिल्म में आपको भूमि पेडणेकर, संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साइ तमनकर जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलने वाले हैं।

: ‘बंद कमरे में…’ जब Akshara Singh ने पवन सिंह पर लगाए ऐसे आरोप, सुनकर कांपी फैंस की रूह

इरुल

Image credit: Netflix

साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म इरुल एक मलयालम मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है फिल्म की कहानी की अगर बात की जाए तो इस फिल्म में एक कपल एलेक्स और अर्चना ट्रेवलिंग करने के लिए जाते हैं लेकिन रास्ते में उनकी गाड़ी खराब हो जाती है और वह भटकते भटकते एक सुनसान घर में जाते हैं और एक रात के लिए शरण लेते हैं लेकिन कहानी का रुख तब बदल जाता है जब घर का मालिक उनके साथ बुरा व्यवहार करने लगता है इस फिल्म को डायरेक्ट किया है नसीब युसूफ अजुद्दीन ने इस फिल्म में आपको दर्शना राजेंद्रन, फहाद फाजिल, सोबीन साबिर जैसे मलयालम इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार देखने को मिल जाएंगे।

जाने जान

Image credit: Netflix

साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म जाने जान एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म को डायरेक्ट किया है बॉलीवुड के मशहूर लेखक तथा डायरेक्टर सुजॉय घोष ने इस फिल्म की कहानी की अगर बात की जाए तो यह फिल्म कीगो हिगाशिनो के 2005 के जापानी उपन्यास थे डिवोशन का सस्पेक्ट एक पर आधारित है इस फिल्म में आपको जयदीप अहलावत, करीना कपूर, विजय वर्मा, सौरभ सचदेवा, उदिति सिंह जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिल जाएंगे

: Sofia Ansari ने हॉट आउटफिट पहन दिखाया सेंसुअस अवतार, हर तस्वीर को एक टक निहारेंगे आप- देखें Photos

रमन राघव 2.0

Image credit: Prime Video

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म रमन राघव 2.0 एक क्राईम थ्रिलर फिल्म है यह फिल्म अब तक की सबसे बेहतरीन क्राईम थ्रिलर फिल्मों में से एक है यह फिल्म एक सायको हत्यारा रमन के ऊपर आधारित है उसके द्वारा की गई सभी हत्याओं का जांच कर रहे पुलिस अधिकारी राघव उसके द्वारा किए गए सभी क्राइम को उजागर करने के लिए जद्दोजहद करता है इस फिल्म को डायरेक्ट किया है बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर में से एक अनुराग कश्यप ने इस फिल्म में आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विकी कौशल, शोभित, मुकेश छाबरा, विपिन शर्मा, राजेश जैसे अनुष्का जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिल जाएंगे।

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version