7 Best Indian Suspense Thriller Movies: ये 7 फिल्में आपका दिमाग खराब कर देंगी

7 Best Indian Suspense Thriller Movies

7 Best Indian Suspense Thriller Movies: अगर आप भी फिल्मों के शौकीन है तो आपको ये 7 इंडियन सस्पेंस थ्रिलर मूवी जरूर देखनी चाहिए, इन फिल्मों में आपको जबरदस्त थ्रिलर के साथ सस्पेंस इतना है कि आपका दिमाग घुमा देगी, इन फिल्मों का एंड आपके एक्सपेक्शन से बिल्कुल अलग होगा, इनकी कहानी ऐसी प्लॉट सेट करती है जो आपको फिल्म से बांधे रखती है तो कौन सी है वो 7 बेस्ट इंडियन सस्पेंस थ्रिलर मूवी आइए इस विस्तार से जानते हैं।

7 Best Indian Suspense Thriller Movies

Movie TitleRelease DateDirectorCo-stars
Blank2019Behzad KhambataSunny Deol, Karan Kapadia, Karanvir Sharma
Yashoda2022Harish Narayan, K. Hari ShankarSamantha Ruth Prabhu, Unni Mukundan, Varalaxmi Sarathkumar
Maharaja2024Nithilan SaminathanVijay Sethupathi, Anurag Kashyapm, Mamta Mohandas
Dhokha: Round D Corner2022Kookie GulatiMadhavan, Khushali Kumar, Aparshakti Khurana
Hasseen Dillruba2021Jayprad DesaiTaapsee Pannu,
Vikrant Massey,
Harshvardhan Rane
Phir Aayi Hasseen Dillruba2024Jayprad DesaiTaapsee Pannum, Vikrant Massey, Sunny Kaushal
Cuttputlli2023
Ranjit Tewari
Akshay Kumar, Rakul Preet Singh, Sargun Mehta
7 Best Indian Suspense Thriller Movies

Blank

सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहला नाम सनी देओल की फिल्म Blank का आता है, इस फिल्म को डायरेक्ट किया था डॉ. श्रीकांत भासी और निशांत पिट्टी  ने इस फिल्म में सनी एटीएस चीफ की भूमिका में है जो कि एक  टेररिस्ट अटैक को रोकने का प्रयास कर रहा है,

Image: Youtube

इस फिल्म में एक आतंकवादी जिसके शरीर के अंदर बम लगा होता है और उसका एक्सीडेंट हो जाता है और वो खुद ही भूल जाता है कि वो किसको मारने आया है, इस फिल्म की कहानी आपका दिमाग घुमा देगी।

Yashoda

इस फिल्म में सामंथा मुख्य भूमिका में है इसे डायरेक्ट किया है हरि और हरीश की जोड़ी ने ये एक सस्पेंस ड्रामा फिल्म है फिल्म में यशोदा अपनी गरीबी के कारण सरोगेट मां बनती है, इसके लिए उसे कीवा नामक मेडिकल फैसिलिटी में रखा जाता है लेकिन धीरे धीरे यशोदा के सामने उस मेडिकल फैसिलिटी की सच्चाई पता चलती है और वो एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करती है,

Image: The Indian Express

ये मेडिकल कंपनी सेरोगेसी के नाम पर अजन्मे बच्चों के सीरम से बुढ़ापा छुपाने वाली इंजेक्शन बनाया करती थी और यशोदा उन्ही से लड़ती है, फिल्म का प्लॉट दमदार है, इसकी कहानी फटाफट ट्रैक पर आती है, फिल्म मे आपको होश उड़ा देने वाला सस्पेंस भरपूर मात्रा मे मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- Akshay Kumar Upcoming Movies 2025: अक्षय की आने वाली ये फिल्में बड़े बड़े रिकॉर्ड तोड़ देगी।

Maharaja

साल 2024 में रिलीज हुई विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा ने दर्शकों का दिल जीत लिया, इस फिल्म का प्लॉट और इसकी स्टोरीटेलिंग दर्शकों को फिल्म देखने को मजबूर कर देती है, महाराजा फिल्म में विजय की बेटी को कुछ चोर जिसे वो सालो पहले पुलिस से पकड़वाया होता है वो बदला लेने के खातिर उसकी बेटी से बलात्कार करते है,

Image: The Indian Express

लेकिन आखिर में ये उसी चोर की बेटी निकलती है, इस फिल्म में मुख्य विलेन की भूमिका में अनुराग कश्यप हैं और इस फिल्म को डायरेक्ट किया है निथिलन स्वामीनाथन ने इस फिल्म में अनुराग कश्यप और विजय सेतुपति ने दमदार अभिनय किया है ये फिल्म Netflix में उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें- Sunny Deol Upcoming Movies 2025: आ रही है धाकड़ फिल्में

Dhokha: Round D Corner

R Madhvan अपने दमदार अभिनय और फिल्मों के लिए जाने जाते है और Dhokha: Round D Corner एक ऐसी फिल्म है जिसकी कहानी आपको फिल्म के आखिरी तक बांधे रखती है ये फिल्म सस्पेंस से भरपूर है इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना और दर्शन कुमार की जबरदस्त जोड़ी ने ऐसी कहानी रची है कि दर्शकों का दिमाग खराब हो गया इस फिल्म को भूषण कुमार ने डायरेक्ट किया है।

Image: www.bilibili.tv

Hasseen Dillruba

Hasseen Dillruba फिल्म तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की बेस्ट मूवी है इस फिल्म में तापसी पर अपने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति का मर्डर करने का इल्जाम लगता है और फिर पुलिस इन्वेस्टिगेशन करती है

Image: nonlinearplot.com

लेकिन उसे भी कुछ पता नही चल पता और इस मूवी का एंड तो आपने कभी वैसा एक्सपेक्ट ही नही किया था जैसा इसका हुआ ये फिल्म देखने के बाद आपको यकीन नही होगा कि किसी फिल्म में इतना सस्पेंस कैसे बनाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- Salman Khan Upcoming Movies 2025, काफी तगड़ी है लिस्ट

Phir Aayi Hasseen Dillruba

विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू की क्राइम थ्रीलर मूवी Phir Aayi Hasseen Dillruba का स्टोरी प्लॉट आपको फिल्म में बांधे रखता है इस फिल्म में विक्रांत मैसी की दमदार एक्टिंग  ने दर्शकों का दिल जीत लिया इस फिल्म की कहानी एक ऐसे आदमी की है जिसकी पत्नी ने अपने ही प्रेमी को मार डालती है और अपनी पत्नी को बचाने के लिए वो खुद को ही मरा हुआ दिखा देता है लेकिन इस फिल्म को समझने के लिए आपको इसका पहला पार्ट Hassen Dilruba देख लेनी चाहिए ये फिल्म आपको Netflix में देखने को मिल जायेगी।

Image: www.netflix.com

Cuttputlli

कठपुतली फिल्म अक्षय कुमार सस्पेंस थ्रिलर मूवी है इस फिल्म में एक सीरियल किलर लड़कियों को मारकर उनके लाश के टुकड़े टुकड़े करके फेंक देता है और पुलिस उस सीरियल किलर को ढूंढती है हालांकि किलर पुलिस के आसपास ही होता है ये फिल्म आपके रोंगटे खड़े कर देगी इस फिल्म की स्टोरी प्लॉट इस तरह से क्रिएट किया गया है कि आप इस फिल्म का एक सेकेंड भी मिस नही करना चाहोगे, ये फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है

इसे भी पढ़ें- Ranbir Kapoor Upcoming Movies 2025: आ रही है धाकड़ फिल्में

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version