Salman Khan Upcoming Movies 2025: बॉलीवुड और हम सबके चहेते भाईजान यानि सलमान खान वैसे तो हमेशा सुपरहिट फिल्मों और अपने एंग्री यंगमैन वाले करेक्टर के लिए जाने जाते है अब साल 2024 – 25 में सलमान खान की कुछ ऐसी फिल्में आने वाली है जो कमाई के मामले में बाहुबली को टक्कर देने वाली है इसलिए आज हम आपको Salman Khan की 5 Upcoming Movies के बारे में बात करने वाले है तो आइए जानते हैं विस्तार है।
Salman Khan Upcoming Movies 2025
Movie Title | Release Date | Director | Co-stars |
---|---|---|---|
Sikandar | 2025 | AR Murgadas | Salman Khan, Rashmika Mandanna, Prateik Patil Babbar, Chaitanya Choudhry, Sathyaraj, Suniel Shetty, Nawab Shah |
No Entery 2 | 2024 | Anees Bazmee | Salman Khan, Varun Dhawan, Arjun Kapoor, Diljit Dosanjh |
Insahallah | 2024 | Sanjay Leela Bhansali | Salman Khan, Alia Bhatt, Sanjay Dutt, Kavin Dave |
Dabang 4 | 2024 | Prabhu Deva | Salman Khan, Arbaaz Khan, Sonakshi Sinha, |
Tiger Vs Pathaan | 2027 | Siddharth Anand | Salman Khan, Shahrukh Khan. |
Sikandar
सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर अगले साल यानि कि 2025 में रिलीज होगी, इस फिल्म को डायरेक्ट किया है इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर AR Murgadas ने इस फिल्म में सलमान के अलावा सुनील शेट्टी, राश्मिका मंदना, सत्यराज, नवाब शाह और प्रतीक बब्बर जैसे स्टार इस फिल्म में देखने को मिलेगे, इस फिल्म की कहानी सलमान के पिछली सभी फिल्मों की कहानी से बिल्कुल अलग होगी

इस फिल्म में सलमान खान एक एंग्री मैन के किरदार में होंगे और उनका नाम सिकंदर है जो कि राजाओं के परिवार से है ये फिल्म सलमान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है, क्योंकि डायरेक्टर AR Murgadas ने राजनीकांत की दरबार और विजय की काथी के अलावा महेश बाबू की Spyder जैसी सुपरहिट फिल्में दी है।
No Entry 2
आपको 2005 में रिलीज हुई सलमान खान और अनिल कपूर की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म No Entry के बारे में कौन नहीं जानता है इस फिल्म को बोनी कपूर ने डायरेक्ट किया था और ये फिल्म उस टाइम की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म थी और अब इस फिल्म के निर्माता बोनी कपूर इसी हिट फिल्म का सीक्वल यानि की No Entry 2 को लेकर आने वाले है इस फिल्म में सलमान खान और अनिल कपूर के अलावा वरुण धवन और अर्जुन कपूर भी देखने को मिल सकते है
इसे भी पढ़ें – Pushpa 2 Released से पहले ही कमा चुकी है 270 करोड़ रुपए, जानिए कैसे
इस फिल्म को 2024 में ही रिलीज करने का प्लान है और फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म भी 2005 की No Entry के जैसे ही सुपरहिट कॉमेडी फिल्म बनेगी हाँलकि अभी इस फिल्म के कास्ट के बारे में कोई ऑफिशियल बातें सामने नहीं आयी है।
Inshallah
सलमान खान की फिल्म Inshallah एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है और इस फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया है इस फिल्म में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट रोमांस करते हुए दिखेगी और इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी दिखाई दे सकते हैं इसके अलावा अफवाह ये ही है कि इस फिल्म में हृतिक रोशन भी एक अहम रोल में दिखाई दे सकते है, इस फिल्म की कहानी साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन की 2019 में आयी फिल्म Manmadhudu 2 से इंसपायर्ड है अब देखना ये है कि ये फिल्म दर्शकों पर अपना जादू चलाने में सफल होगी या नहीं।
इसे भी पढ़ें – Border 2 Movie Release Date: इस दिन रिलीज होगी सनी देओल की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर 2
Dabang 4
सलमान खान की सुपरहिट फिल्मों में दबंग का नाम सबसे ऊपर आता है इस फिल्म के तीनों पार्ट सुपरहिट थे इस फिल्म में सलमान खान और अरबाज खान मुख्य भूमिका में थे इसके अलावा इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी अपने अदाकारी के जलवे बिखेर चुकी है अगर बात करें Dabang 4 की तो ये फिल्म 2025 – 26 तक देखने को मिल सकती है, इस फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट करेंगे और इस फिल्म की कहानी को अगले सभी पार्ट से अलग होने की संभावना है।
Tiger Vs Pathaan
यश राज फिल्म की Spy Universe के अंदर बनने वाली फिल्म Tiger Vs Pathaan बॉलीवुड के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है क्योंकि इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान दोनों एक्टर करीब दशकों बाद एक साथ किसी फिल्म में दिखाई देंगे

अब इस फिल्म के सुपरहिट होने का भरोसा इस बात से भी है क्योंकि सलमान खान की फिल्म टाइगर और शाहरुख खान की फिल्म पठान दोनो ही फिल्मे ब्लॉकबस्टर थी इसलिए जब दोनो एक्टर साथ में बड़े पर्दे पर आयेंगे तो जाहिर है कि फिल्म कमाई के मामले में रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी।