Top 7 Upcoming Mythological Movies: आजकल इंडियन सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में बनायी जा रही है चाहे बात कॉमेडी या हॉरर फिल्मों की हो या फिर एक्शन या रोमांटिक फिल्मों की हो इंडियन सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में बनायी जा रही है लेकिन इसके साथ ही बॉलीवुड और साउथ सिनेमा भक्ति मूवीज को भी खूब प्रमोट कर रहा है क्योंकि दर्शक इसे देखना पसंद करते है और आज हम बात करने वाले हैं 10 आने वाली बड़ी माइथोलॉजी हिंदी फिल्मों के बारे में यानी ऐसी फिल्में जिनके अंदर हमें बड़े एक्टर्स भगवान के अवतार में देखने को मिलेंगे, ये 10 आने वाली माइथोलॉजी फिल्में बड़े बजट पर बनाई जा रही हैं
Top 7 Upcoming Mythological Movies
Kannappa
Kannappa मूवी साउथ सिनेमा की एक बड़ी फिल्म होने वाली है जिस फिल्म को डायरेक्शन दे रहे हैं मुकेश कुमार सिंह जिन्होंने महाभारत जैसा हिट सीरियल बना रखा है मूवी के मेन लीड में आपको विष्णु मंजू देखने को मिलेंगे और वो मूवी के अंदर Kannappa का मेन रोल करने वाले है

वहीं इस फिल्म में प्रभाष आपको नंदी जी का रोल प्ले करते हुए नजर आने वाले हैं ये फिल्म आपको क्रिसमस 2024 पर देखने को मिल जाएगी
इसे भी पढ़ें- Aamir Khan Upcoming Movies 2025: आने वाली है आमिर खान की धमाकेदार फिल्में
Karna
Karna साउथ सिनेमा की तरफ से आने वाली काफी बड़ी माइथोलॉजी फैंटेसी ड्रामा मूवी होने वाली है, इस फिल्म में आपको चियान विक्रम जैसे बड़े एक्टर देखने को मिलेंगे इस फिल्म में चियान सूर्यपुत्र कर्ण के अवतार में नजर आने वाले हैं, जो अकेले ही अर्जुन को हराने का दम रखते थे,

मूवी की अनाउंसमेंट हो चुकी है और इस मूवी को डायरेक्शन दिया है आरएस विमल ने खबरों की माने तो मूवी का बजट 300 करोड़ होने वाला है, ऐसे में मूवी के अंदर हमें वीएफएक्स काफी कमाल के देखने को मिलेंगे ये फिल्म 2025 की शुरुआत में थियेटर में देखने को मिल जाएगी
इसे भी पढ़ें- Mahesh Babu Top 5 Movies: महेश बाबू की 5 सबसे धमाकेदार फिल्में
Kalki Part 2
Kalki Part 2 इसी साल आई कल्कि मूवी का पार्ट टू होने वाला है जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल करके रख दिया था मूवी के अंदर हमें काफी अच्छे महाभारत के सीन देखने को मिले थे, जैसे अमिताभ बच्चन हमें अश्वधामा के रोल में देखने को मिले थे और ऑडियंस को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई थी, मूवी के क्लाइमैक्स के अंदर सबके रोंगटे खड़े हो गए थे क्योंकि वहां हमें पता चलता है प्रभास का कैरेक्टर सूर्य पुत्र कर्ण का है

जिसके चलते पब्लिक Kalki Part 2 का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे है, खबरों की माने तो Kalki Part 2 की शूटिंग 2025 में चालू होने वाली है और यह फिल्म आपको 2027 में देखने को मिल सकती है।
Brahmastra Part 2
Brahmastra Part 2 देव बॉलीवुड की तरफ से आने वाली काफी बड़ी माइथोलॉजी एक्शन मूवी होने वाली है और जैसे कि आप सबको मालूम ही होगा ये फिल्म 2022 में आई ब्रह्मास्त्र मूवी का सीक्वल होने वाली है, Brahmastra Part 2 में हमें शिवा के पिता देव की कहानी देखने को मिलेगी जहां देव एक विलेन होने वाला है जिसकी टक्कर पार्ट 3 के अंदर अपने बेटे शिवा से होगी, ब्रह्मास्त्र टू को डायरेक्शन दिया है अयान मुखर्जी ने

खबरों की मानें तो इस मूवी का का बजट 600 करोड़ होने वाला है, ब्रह्मास्त्र पार्ट टू में आपको देव के किरदार में पहले रणवीर सिंह देखने को मिलने वाले थे लेकिन अब खबरों की माने तो ऋतिक रोशन देव के किरदार में देखने को मिल सकते हैं, ये फिल्म आपको दिसंबर 2026 में देखने को मिलेगी
इसे भी पढ़ें- Alia Bhatt Upcoming Movies 2025: आने वाली है आलिया भट्ट की 6 बड़ी फिल्में
Jai Hanuman
जय हनुमान साउथ सिनेमा की तरफ से आने वाली काफी बड़ी माइथोलॉजी ड्रामा मूवी होने वाली है ये फिल्म 2024 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म हनुमान का सीक्वल होने वाला है जिसकी अनाउंसमेंट हमें हनुमान मूवी के एंड में देखने को मिल चुकी थी, हनुमान फिल्म काफी कम बजट पर बनाई गई थी

लेकिन फिर भी इसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा खासा कलेक्शन किया था मूवी के मेन लीड में आपको दोबारा से वही सेम एक्टर्स देखने को मिलने वाले हैं पर राम जी का रोल रामचरण करते हुए देखने को मिल सकते हैं ये फिल्म आपको 2025 में देखने को मिल जाएगी।
Chhaava
Chhaava एक आने वाली काफी बड़ी पीरियड एक्शन मूवी होने वाली है, जिसके मेन लीड में हमें विक्की कौशल देखने को मिलेंगे जो रोल प्ले करने वाले हैं छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति श्याम जी महाराज जी का मूवी का टीजर अभी हाल ही में आउट हो चुका है जो ऑडियंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है

क्योंकि मूवी के अंदर विक्की कौशल ने सबको चौका कर रख दिया है उन्होंने टीजर के अंदर काफी कमाल की एक्टिंग की है छावा फिल्म आपको 6 दिसंबर 20224 को देखने को मिल जाएगी
Mahabharat
महाभारत इंडियन सिनेमा की तरफ से आने वाली काफी बड़ी माइथोलॉजी ड्रामा मूवी होने वाली है जिसकी कहानी आधारित होने वाली है महाभारत पर जिसके अंदर आपको साउथ के और बॉलीवुड के काफी बड़े-बड़े एक्टर देखने को मिलने वाले हैं इस फिल्म को डायरेक्शन देने वाले हैं एसएस राजा मौली जिनकी सारी फिल्म एकदम परफेक्ट होती है
इन्होंने बाहुबली और RRR जैसी कमाल की फिल्में बना रखी हैं, महाभारत को प्रोड्यूस करने वाले हैं आमिर खान, खबरों की माने तो मूवी का बजट 700 करोड़ के ऊपर का होने वाला है और इंडियन सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी बजट मूवी होने वाली है ये फिल्म आपको 2028 तक देखने को मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें- Boby Deol Upcoming Movies 2025: बॉबी देओल की ये फिल्में धमाल मचा देंगी