Bala Wedding: चौथी शादी के बाद 41 साल की उम्र में पिता बनेगा ये एक्टर, 17 साल छोटी लड़की से की शादी

Bala Wedding: एक हफ्ते पहले ही चौथी बार शादी के बंधन में बंधे तमिल स्टार बाला ने अपनी ही कजिन बहन को बनाया अपनी चौथी बीवी एक्टर ने बीवी तो तलाक के बाद अब एक्टर पिता बनने की भी कर रहे हैं तैयारी जी हां 41 की उम्र में चौथी बार दुल्हा बने तमिल और मलयालम फिल्मों में काम कर चुके

एक्टर बाला इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं भाई आखिर जहां एक्टर ने चौथी बार अपना घर बसाया है और वह भी अपने ही मामा की बेटी के साथ जो कि उनसे उम्र में पूरे 17 साल छोटी भी है तो अब ऐसी भी चर्चा शुरू हुई है कि जल्द ही एक्टर अपनी फोर्थ वाइफ के साथ बेबी भी प्लान करेंगे

Bala Wedding को एक्टर बाला ने हेटर्स को दिया जवाब

दरअसल चौथी बार शादी के बंधन में बनने के बाद बाला ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने अपने हेटर्स को भी जवाब दिया है बाला ने बताया जिन लोगों को लड़कियां नहीं मिलती वह मुझसे जलते हैं क्योंकि मैंने चौथी बार शादी की है अब हम जल्द बेबी की प्लानिंग करेंगे हम अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय करेंगे मैं राजा की तरह रहूंगा और कोकिला रानी की तरह मेरे साथ सब कुछ अच्छा होगा अगर कोई मुझसे जलता है तो यह उसकी गलती है

image: IndiaToday

जो जलते हैं उनके घर में गाड़ी नहीं है उनके पास लड़कियां नहीं है और मुझे कहते हैं कि मैंने चार बार शादी की है हर चीज में गलतियां निकालते हैं मैं खुलेआम बताता हूं कि कोकिला 24 साल की है वह काफी समय से मेरे साथ में है तो बाला के साथ इस बातचीत में उनकी चौथी बीवी कोकिला भी मौजूद थी और उन्होंने कहा वह ज्यादातर अकेले ही रहे हैं अब मैं उनके साथ हूं वह सबकी मदद करते थे इसलिए मुझे उनसे प्यार हो गया

Bala अपनी निजी जिंदगी के कारण हमेशा लाइमलाइट में रहते है

आपको बता दें कि प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में छाए रहने वाले बाला बीते काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ही सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं भाई आखिर एक्टर ने एक बार फिर से अपना घर जो बसाया है बाला ने बीते बुधवार की सुबह 8:30 बजे ही एर्नाकुलम में कलूर पावकुलम मंदिर में शादी की एक्टर ने फैमिली मेंबर्स क्लोज फ्रेंड्स और कुछ जर्नलिस्ट की मौजू में शादी रचाई तो खास बात यह भी रही कि बाला ने अपने मामा की बेटी कोकिला से ही शादी की है कोकिला उनकी मां की रिश्तेदारी में उनके अंकल की बेटी है

Image: Indiatoday Malayalam

कौन है बाला की तीन बीवियाँ

बात बाला की पहली बीवियों की करें तो एक्टर की पहली शादी चंदना सदाशिव से हुई थी इसके बाद उन्होंने सिंगर अमृता सुरेश से 2010 में शादी रचाई दोनों की एक बेटी भी हुई हालांकि कुछ मतभेदों के कारण दोनों का तलाक भी हो गया था वहीं हाल ही में बाला को पब्लिकली रूप से अमृता और उनकी बेटी के बारे में बोलने से भी रोक दिया गया था

Image: Onmanorama

तलाक के बाद उन्होंने एलिजाबेथ उदयन से शादी की लेकिन उनकी यह शादी रजिस्टर्ड नहीं है और फिर 2023 में दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया वहीं पिछले दिनों बाला को उनकी एक्स वाइफ की शिकायत के आधार पर कद वंतरा पुलिस ने 14 अक्टूबर को हिरासत में भी लिया था लेकिन बाद में गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद उन्हें जमानत भी मिल गई थी बहराल अब चौथी बार बाला ने अपने रिश्तेदार कोकिला संघ शादी रचाकर मीडिया और जमाने के टेंशन को ग्रैब किया हुआ है कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि बाला ने अपनी 250 करोड़ की संपत्ति बचाने के लिए ही चौथी बार शादी की है।

इसे भी पढ़ें

Share This Article
स्वाती पुरोहित पीएम लेटेस्ट न्यूज की युवा लेखिका है जो उत्तर प्रदेश की बनारस की है, इन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से की है, ये पीएम लेटेस्ट न्यूज में हिन्दी भाषा में टेक्नोलॉजी सेक्टर के बारे में लिखती है
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version