Nitin Chauhan Death: 2024 जाने से पहले एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक और झटका दे गया है टीवी की दुनिया से दिल तोड़ने वाली बेहद शॉकिंग खबर आई है क्राइम पेट्रोल और स्प्लिट्स विला जैसे शोज में नजर आ चुके एक्टर नितिन चौहान का निधन हो गया है महज 35 साल की उम्र में नितिन चौहान दुनिया छोड़कर चले गए हैं।
मुंबई स्थित आवास में Nitin Chauhan ने की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक नितिन चौहान का निधन बीते दिन गुरुवार 7 नवंबर को हुआ नितिन की मौत की असल वजह अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन कथित तौर पर माना जा रहा है कि एक्टर ने अपने मुंबई वाले घर पर आत्महत्या की है हालांकि अभी एक्टर की मौत को लेकर मुंबई पुलिस या फिर Nitin Chauhan के परिवार की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है
Nitin Chauhan कई टीवी और रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं
आपको बता दें कि मूल रूप से अलीगढ़ यूपी के रहने वाले 35 साल के नितिन चौहान ने एमटीवी के स्प्लिटस् विला, क्राइम पेट्रोल और फ्रेंड्स जैसे तमाम शोज में काम किया था हाला उन्हें रियलिटी शो दादागिरी के विनर के तौर पर बड़ी पहचान मिली थी नितिन ने दादागिरी का दूसरा सीजन जीता था हैंडसम पर्सनालिटी के मालिक Nitin Chauhan स्पोर्ट्स और एडवेंचर के शौकीन थे नितिन अपनी फिटनेस का भी खूब ख्याल रखते थे लेकिन किसी को नहीं पता था कि महज 35 साल की उम्र में नितिन दुनिया छोड़कर चले जाएंगे नितिन के निधन की खबर से पूरी टीवी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है
नितिन चौहान की मौत के बाद सदमे में परिवार और दोस्त
Nitin Chauhan के साथ काम कर चुके सभी यार दोस्त गहरे सदमे में हैं सभी के लिए इस खबर पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है नितिन की कोस्टार रही एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपना दुख जाहिर किया विभूति ने अपने पोस्ट में लिखा है
भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे यह वाकई में हैरान करने वाली बात है मैं इससे बहुत ज्यादा दुखी हूं काश तुम्हें इतनी हिम्मत और ताकत मिलती कि तुम अपनी परेशानियों का सामना कर पाते काश तुम मेंटली भी मजबूत होते अपनी बॉडी की तरह विभूति की इस बात से जाहिर हो रहा है कि नितिन चौहान ने खुद ही अपनी जान ली है हालांकि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इसके बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है
अलीगढ़ में होगा अंतिम संस्कार
वहीं बेटे नितिन चौहान की मौत की खबर सुनकर उनके बूढ़े पिता को गहरा सदमा लगा है बताया जा रहा है कि नितिन के पार्थिव शरीर को लेने के लिए गम में बेहाल पिता मुंबई पहुंच चुके हैं खबर है कि नितिन का अंतिम संस्कार उन के होम टाउन अलीगढ़ में होगा।
इसे भी पढ़ें
- दिव्या अग्रवाल ने बीच में छोड़ा शार्दुल पंडित का पॉडकास्ट, सवाल पूछने से हुई गुस्सा, वीडियो हुआ वायरल
- बॉयफ्रेंड ने पहनाई हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा को साड़ी तो फैंस ने किया बुरी तरह ट्रोल…
- कौन है Rupali Ganguli पर जान से मारने का आरोप लगाने वाली उनकी सौतेली बेटी, खूबसूरती में देती है हीरोइनों को टक्कर
- ये 7 Suspense और Thriller से भरपूर Movie आपके होश उड़ा देगी।