Akshara Singh Serious Allegations on Pawan Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार पवन सिंह जो अपने दमदार आवाज, बेहतरीन गायकी और पावरस्टार के नाम से जाने जाते हैं, पवन सिंह हमेशा से ही सुर्खियों में बने रहते हैं फिर चाहे बात उनके पर्सनल लाइफ की हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ की पवन सिंह का नाम काफी एक्ट्रेस के साथ जोड़कर जोड़ा जाता है, उनमें से एक नाम है अक्षरा सिंह, पवन सिंह और अक्षरा का लव रिलेशनशिप काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा,
इस रिलेशनशिप के खत्म होने के बाद इसका असर अक्षरा सिंह के प्रोफेशनल जिंदगी पर भी पड़ा, पवन सिंह से ब्रेकअप के बाद अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर बहुत सारे गंभीर आरोप लगाए थे उन्होंने कहा था कि पवन सिंह ने उन्हें बंद कमरे में खूब मारा था।
Akshara Singh Serious Allegations on Pawan Singh
एक इंटरव्यू में अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर बहुत ही संगीत आरोप लगाते हुए कहा था कि पवन सिंह ने उन्हें बहुत ही ज्यादा प्रताड़ित किया था और यहां तक की अक्षरा ने पवन सिंह पर उन्हें कमरा अंदर से बंद करके पीटने का भी आरोप लगाया था जिसके बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह को बायकाट कर दिया।
इसके अलावा अक्षरा सिंह ने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि पवन सिंह ने उन पर बहुत बार हाथ उठाया है और एक बार तो उन्होंने इस तरह से मारा था कि मैं मरते-मरते बची थी, पवन सिंह हमेशा मुझे बंद कमरे में पीटते थे वह समय जब भी मैं याद करती हूं तो मैं अंदर से कांप उठती हूं।
इंटरव्यू में अक्षरा सिंह ने आगे बताया था कि उन्हें पवन सिंह से बिना बात के बार-बार माफी मांगनी पड़ती थी क्योंकि अगर आप उनसे बार-बार माफी नहीं मांगते तो पवन सिंह का एक सेटिस्फाइड नहीं होता इसका नाम अच्छा नहीं यह भी बताया कि पवन सिंह उनसे किस तरह माफ़ी मंगवाते थे।
: Sofia Ansari ने हॉट आउटफिट पहन दिखाया सेंसुअस अवतार, हर तस्वीर को एक टक निहारेंगे आप- देखें Photos
आगे अक्षरा सिंह ने बताया कि पवन सिंह का माफी मंगवाने का अपना एक तरीका था उनसे जब भी माफी मांगो तो उनके पैर पर पूरा गिर कर माफी मांगो उसके बाद अपने कान पड़कर सॉरी बोलो और कहो कि अब दोबारा यह गलती नहीं होगी तभी पवन सिंह का ईगो सेटिस्फाइड होता था वरना पवन सिंह का एक सेटिस्फाइड नहीं होता