Akshay Kumar के 6 साल पुराने विज्ञापन को CBFC ने हटाया, सिनेमाघरों में नहीं दिखेगा Ad

अगर आप फिल्म देखने के शौकीन हैं आप सिनेमा घरों में फिल्में देखने जरूर जाते होंगे, हर मूवी के शुरू होने से पहले पर्दे पर कभी तो कैंसर पीड़ित मुकेश तो कभी सिगरेट पीते हुए नंदू का विज्ञापन दिखाया जाता है, कुछ समय पहले तक तो राष्ट्र गान बजाया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब आपको थिएटर में फूफू करता नंदू दिखाई नहीं देगा, बॉलीवुड में खिलाड़ी भैया नाम से मशहूर अक्षय कुमार के 6 साल पुराने विज्ञापन पर अब सरकार ने हंटर चला दी है, पिछले 6 साल से चल रहा यह विज्ञापन आइकॉनिक बन गया था इस पर काफी मिम्स भी बने थे पर अब सेंसर बोर्ड ने इसे बंद करने का आदेश दे दिया है इसके बाद से यूजर्स के मजेदार और दिलचस्प कमेंट आ रहे हैं।

किस विज्ञापन को सेंसर बोर्ड ने बंद किया

आपको याद होगा कि नंदू वाले इस विज्ञापन में अक्षय कुमार साइकिल पर आते हैं वह कहते हैं क्या नंदू हॉस्पिटल के सामने खड़े होकर फूफू कर रहा है जब अक्षय कुमार को पता चलता है कि नंदू की बीवी बीमार है और अस्पताल में है तो वह उसे समझाते हैं कि सिगरेट पर पैसे खर्च करने के बजाय वह बीबी को सेनेटरी पैड दे ताकि खतरनाक बीमारी से बच सके अक्षय का यह एंटी स्मोकिंग विज्ञापन खूब चर्चित रहा खासकर थिएटर्स की वजह से अक्षय नंदू के साथ-साथ सभी लोगों को समझाते दिखे कि हीरोगिरी फूफ में नहीं है

इसे भी पढ़ें: कौन है Tajinder Singh Bagga, फायरब्रांड नेता के अलावा एक बड़े बिजनेसमैन भी है, जाने तजिंदर सिंह बग्गा की कहानी

मुकेश की कैंसर वाला विज्ञापन भी हुआ बंद

अब नंदू और मुकेश दोनों के विज्ञापनों को ही हटा दिया गया है रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने अक्षय कुमार के इस ऐड को हटाने का फैसला किया है इसकी जगह एक नए विज्ञापन को दिखाया जाएगा हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि आखिर सेंसर बोर्ड ने इस विज्ञापन को हटाने का फैसला क्यों लिया बता दें कि एंटी स्मोकिंग के अलावा अक्षय कुमार के इस ऐड में महिलाओं के मासिक धर में महामारी से बचने के लिए सेनेटरी पैड के इस्तेमाल को लेकर जागरूकता दिखाने को मिलती है

पर्दे पर नए विज्ञापन आएंगे

इस विज्ञापन के अलावा सेंसर बोर्ड बड़े पर्दे पर एंटी स्मोकिंग के लिए एक नए ऐड को प्रसारित करता दिखेगा लेकिन इस खबर के आते ही लोग मजे भी ले रहे हैं बात यह कि अक्षय कुमार के साथ-साथ नंदू का किरदार निभाने वाले एक्टर अजय सिंह पाल स्त्री टू में भी नजर आए थे लेकिन जिस तरह से सरकार ने फैसला लिया है अब इस पर पूरी तरह से खबर सामने नहीं आई है कि सेंसर बोर्ड ने आखिरकार यह बड़ा फैसला क्यों लिया और इसकी जगह जो दूसरा नया ऐड आने वाला है वो किस चीज को लेकर के होगा खैर इस खबर पर आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

इसे भी पढ़ें: Khan Anwar Car collection: सोशल मीडिया में अपनी लक्जरी लाइफ दिखाने वाले अनवर खान कौन है?

देखें विज्ञापन

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
2 Comments
Exit mobile version