Akshay Kumar Upcoming Movies 2025: अक्षय की आने वाली ये फिल्में बड़े बड़े रिकॉर्ड तोड़ देगी।

Akshay Kumar Upcoming Movies 2025

Akshay Kumar Upcoming Movies 2025: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि कि अक्षय कुमार एक के बाद एक लगातार 4 फ्लॉप फिल्में देकर इस साल सबसे बड़े फ्लॉप एक्टर साबित हुए है लेकिन इन फ्लॉप फिल्मों के सिलसिले के बाद अक्षय कुमार की कुछ ऐसी फिल्में आ रही है जो बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा सकती है और कमाई के मामले में रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है और अक्षय को फिर से बॉलीवुड का खिलाड़ी कुमार बना सकती है तो कौन सी है वो अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में आइए विस्तार से जानते हैं।

Akshay Kumar Upcoming Movies 2025

Movie TitleRelease DateDirectorCo-stars
Gorkha2024Sanjay Puran Singh ChauhanAkshay Kumar, Abhishek Chouksey,
Abhinay Raj Singh
Housefull 52025Tarun MansukhaniAkshay Kumar, Ritesh Deshmukh, Fardeen Khan, Abhishek Bachchan
Rowdy Rathore 22024Sabina KhanAkshay Kumar, Sonakshi Sinha
Hera Pheri 32024Farhad SamjiAkshay Kumar, Sunil Shetty, Paresh Rawal
Bhoot Bangla2025Priyadarshan Akshay Kumar, Paresh Rawal, Rajpal
—– Akshay Kumar Upcoming Movies 2025

Gorkha

अक्षय कुमार की आगामी फिल्मों की लिस्ट में पहला नाम गोरखा का आता है इस फिल्म में Akshay Kumar एक गोरखा सैनिक की भूमिका निभा रहे है और इस फिल्म की कहानी इंडियन आर्मी में काम कर रहे सैनिकों के जीवन के बारे में है

Image: www.hindustantimes.com

इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है जाने माने डायरेक्टर संजय पूरण सिंह चौहान ये फिल्म इसी साल में देखने को मिलेगी और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म लोगो के दिलों में अपनी जगह बना सकती है।

Housefull 5

बॉलीवुड की सबसे सफल कॉमेडी फिल्म Housefull फ्रेंचाइजी के पिछली सभी 4 फिल्मे सुपरहिट रही थी और इसी क्रम में अब इसकी सीक्वल भी बनने जा रही है इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख अहम भूमिका में नजर आएंगे

Image: Book my Show

इस फिल्म को डायरेक्ट किया है बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने ये फिल्म साल 2025 में रिलीज की जाएगी और फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म भी पिछली 2 फिल्मों की तरह ही ये भी सुपरहिट साबित होगी।

Rowdy Rathore 2

साल 2012 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की Rowdy Rathore फिल्म ने दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही थी, ये फिल्म तमिल सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म विक्रम राठौर की कॉपी थी लेकिन अब इसी फिल्म का सीक्वल Rowdy Rathore 2 जल्द ही सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है, इस फिल्म में अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे

Image: indianexpress.com

इस फिल्म को साल 2025 तक रिलीज किया जा सकता है इस फिल्म को सबीना खान डायरेक्ट कर रही है अब देखना ये है कि क्या अक्षय कुमार ये फिल्म दर्शकों का दिल दोबारा जीत पाती है या नही।

Hera Pheri 3

बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में हेरा फेरी का नाम आज भी सबसे ऊपर है इस फिल्म की कॉमेडी आज भी लोगो को हंसा हंसा के पेट में दर्द ला देती है और इस फिल्म के अगले पार्ट के लिए दर्शक सालो से इंतजार कर रहें है

Image: Youtube

Hera Pheri 3 में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल फिर से एक साथ नजर आएंगे, Hera Pheri 3 को Farhad Samjhi ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म 2024 के आखिर में देखने को मिल सकती है और ये फिल्म 100% सुपरहिट होगी।

Bhoot Bangla

अक्षय कुमार की फिल्म “भूत बंगला” इनकी आने वाली सभी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई कर सकती है क्योंकि एक बार फिर से डायरेक्टर प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म आ रही है इससे पहले दोनो ने सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया में दिखे थे

Image: Nai Duniya

लेकिन अब फिर से अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी धमाल मचाने वाली है ये फिल्म स्त्री को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है, Boot Bangla फिल्म 2025 में रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें- Salman Khan Upcoming Movies 2025, काफी तगड़ी है लिस्ट

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version