Alakh Pandey Car Collection: फिजिक्सवाला के अलख पाण्डेय सर के पास है करोड़ों की लक्जरी कार

Alakh Pandey Car Collection: फिजिक्सवाला के अलख पाण्डेय सर के पास है करोड़ों की लक्जरी कार

Alakh Pandey Car Collection: फिजिक्सवाला सीरीज के रीयल अलख पाण्डेय को तो सब जानते हैं। अलख ने अपने इंस्टीट्यूट की स्थापना 2016 में  की थीं। देशभर के स्टूडेंट इन्हे फिजिक्स टीचर के रुप में जानते है। अलक ने अपनी टीचिंग की जर्नी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से  शुरु की थीं। स्टूडेंट को अलख पाण्डेय सर का पढ़ाने का अंदाज़ खास तौर पर बहुत पसंद हैं। अपने एनिमेटेड और हंसी-मजाक वाले स्टाइल से वह पढ़ाई को बेहद आसान बना देते हैं। कई बार कॉलेजों में भी टीचर अपने स्टूडेंट्स को उनके वीडियो देखने की सलाह देते हैं।

उनका यही अंदाज शुरुआत में छोटे शहरों में उनकी लोकप्रियता का कारण बना। घर में आर्थिक तंगी के कारण,अलख ने आठवीं कक्षा से ही ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया। उन्होंने अपनी बीटेक की पढ़ाई के साथ साथ ही यूटयूब पर विडियोज अपलोड करना शुरु कर दिया था। 2017 में उनके फॉलोअर्स की संख्या 4,000 थी, जो 2019 में 22 लाख पहुंच गई।इस तरह ‘फिजिक्सवाला’ की शुरुआत एक यूट्यूब चैनल के रूप में हुई। जिसे स्टूडेंट ने काफी पसंद किया और इस वक्त उनका एक चैनल पूरी एक कंपनी बन गाया है।

अलख पाण्डेय नेट वर्थ | Alakh Pandey Net Worth

पिछले फाइनेंशियल ईयर में इसका रेवेन्यू 780 करोड़ रुपये रहा, कंपनी का दावा है कि फिजिक्सवाला से कोचिंग लेने वाले हजारों छात्र-छात्राओं ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षाओं में सफलता हासिल की है, कंपनी की स्थापना 2020 में होने के बाद से ही यह फायदे में है, वर्ष 2020-21 में कंपनी का कारोबार 24.52 करोड़ था,

Image: The Indian Express

जिसमें 6.93 करोड़ का मुनाफा हुआ। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में कंपनी ने 2,500 करोड़ रुपये रेवेन्यू का टारगेट रखा है। इतनी अच्छा फाइनेंशियल के बाद यदि बात करे अलख पांडे की गाड़ियों की तो, अलख काफ़ी लक्जरी कार ओन करते हैं। वैसे आपको बता दें कि उनकी कंपनी की कई सारी गाडियां है , जिसमें शामिल है

इसे भी पढ़ें: Naezy Car Collection: इंडिया के पहले रैपर नेजी का कार कलेक्शन देखकर चौंक जाएंगे

अलख पाण्डेय कार कलेक्शन | Alakh Pandey Car Collection

यह लग्जरी कार वह अपनी कंपनी से आँन करते है । लेकिन अगर बात करे उनकी आपनी कार की तो चलिए आपके दिखते हैं अलख पाण्डेय कार कलेक्शन | Alakh Pandey Car Collection

Ford ecosport

यह उनकी पहली गाड़ी हैं। जो उन्होनें 2019 में ली थी ।जिसकी कीमत 11 लाख के आस पास थीं। इस कार में 1 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ड पेट्रोल इंजिन हैं, जो कि एक 15 CC की इंजिन हैं। इस 5 सीटर SUV कार की टॉप स्पीड की बात करे तो,170 km/per hr हैं। यह गाड़ी 0 से 100 की रफ्तार केवल 12 सेकंड में पकड़ लेती हैं। फोर्ड के अंदर 14 से 21 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज मिल जाता है। अलख सर के पास इस कार का व्हाइट कलर का मॉडल हैं। क्योंकि यह उनकी पहेली गाड़ी है इसलिए यह उनके लिए बहुत खास है।

Hyundai i20

यह फिजिक्सवाला की कार कलेक्शन में लेटेस्ट गाड़ियों में से एक हैं। यह कार उन्होंने हाल ही में खरीदा है इस कार में 4 लीटर सिलिंडर पेट्रोल इंजन आता है और इस गाडी को अंदर 1000 CC की पावर जनरेट होती है । इस कार में 35 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है । इसकी स्पीड की बात करे तो 160 KM / per hr है। सर के पास इस कार का ब्लू कलर का मॉडल है अगर आप कार खरीदना चाहते हैं तो आपको लगभग 12 लाख रुपये खच्र करने होगे।  

इसे भी पढ़ें: Sonu Sharma Car Collection: इन लग्‍जरी गाड़ियों के मालिक है सोनू शर्मा

Share This Article
नमस्कार मेरा नाम शालिनी मिश्रा है, मैं एक कंटेंट राइटर है मुझे ऑटोमोबाइल और सरकारी योजनाओं पर आर्टिकल लिखने का 6 सालो का एक्सपीरियंस है और अभी मैं Pm Letest News के लिए आर्टिकल लिखती हूं।
3 Comments
Exit mobile version