All New Honda Amaze Price: नए अवतार और फीचर्स के साथ लांच हो रही है होंडा की नयी कार, जाने कीमत

All New Honda Amaze Price: देश की जानी मानी कार निर्माता कंपनी होंडा मोटर्स ने अपनी कार Honda Amaze के तीसरे जनरेशन के टीजर को लांच किया है और बहुत ही जल्द होंडा की ये नयी कार इंडियन मार्केट में लांच होने वाली है, New Honda Amaze में कई सारे बदलाव किये गए है, इसके डिजाइन से लेकर इसका लुक तक अब नए अवतार में देखने को मिलेगी तो आइए आज हम आपको New Honda Amaze से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले है कि आखिर New Honda Amaze कार की Specification और Price क्या है और ये इंडिया में कब लांच होगी।

All New Honda Amaze Specification

SpecificationDetails
Engine Options
Petrol Engine1.2L i-VTEC Petrol
Displacement1199 cc
Power Output89 bhp @ 6000 rpm
Torque110 Nm @ 4800 rpm
Transmission Options5-speed Manual / CVT
Dimensions
Length3995 mm
Width1695 mm
Height1475 mm
Wheelbase2470 mm
Ground Clearance165 mm
Boot Space420 liters
Fuel Efficiency
Petrol18.6 km/l (manual) / 18.3 km/l (CVT)
Diesel24.7 km/l (manual) / 21.0 km/l (CVT)
Suspension
FrontMcPherson Strut
RearTorsion Beam
Brakes
FrontDisc brakes
RearDrum brakes
Features
Infotainment System7-inch touchscreen with Android Auto and Apple CarPlay
Safety FeaturesDual airbags, ABS with EBD, rear parking sensors, rearview camera
Comfort FeaturesAutomatic climate control, power windows, keyless entry, multifunction steering wheel
Tyres
Tyre Size175/65 R14 (lower variants), 185/60 R15 (higher variants)
All New Honda Amaze Price

All New Honda Amaze Design

अगर बात करें होंडा अमेज के डिजाइन की तो इस नए वैरियंट में कई सारे बदलाव किया गया है, Honda Amaze की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1695 mm और ऊंचाई 1475 mm है, इस कार के फ्रंट में आपको नयी ग्रिल के साथ हेड लाइट, फॉग लाइट, एलॉय व्हील, बंफर और नए लुक में बोनट भी देखने को मिलने वाला है।

इमेज: carandbike

All New Honda Amaze Engine

होंडा के इस नयी कार में 1199 cc का 1.2L i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है जोकि 98.6 bhp और 3600 rpm के साथ 200 Nm का टार्क जेनरेट करती है इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है

All New Honda Amaze Features

होंडा ने जब से इसका टीजर लांच किया है तब से लोग इस कार के फीचर्स के बारे में जानना चाहते है, हालांकि कंपनी द्वारा अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन इस ऑल न्यू होंडा अमेज में स्पोर्टी फ्रंट डिजाइन और बंपर पर शानदार लाइटिंग भी दिया गया है जो रात के अंधेरे में काफी आकर्षक लुक देगा, इसके अलावा इसमें इसमें नया इंटीरियर और काफी सारे लेटेस्ट फीचर दिया गया है।

All New Honda Amaze Price

इंडिया में होंडा ने Amaze का पहला मॉडल साल 2013 में लांच किया था, 2018 में इसका दूसरा मॉडल लांच किया था और लोगों ने इस कार को खूब प्यार भी दिया पिछले 11 सालों ने Honda Amaze ने अपनी लाखों गाड़ियां सेल की है और अगर बात All New Honda Amaze के Price की करें तो ये करीब 10 लाख रुपये तक की होगी।

All New Honda Amaze Launch

अगर बात करें All New Honda Amaze के लांच की तो इसे साल 2025 के शुरुवात में लांच किया जाएगा हालांकि अभी इसके लांच होनी की कोई तय दिन तारीख नहीं है लेकिन इसे जल्द ही लांच करने की योजना है और ग्राहक भी इसका टीजर देखकर इसके बारे में जानने के लिए परेशान है।

इसे भी पढ़ें

Share This Article
नमस्कार मेरा नाम शालिनी मिश्रा है, मैं एक कंटेंट राइटर है मुझे ऑटोमोबाइल और सरकारी योजनाओं पर आर्टिकल लिखने का 6 सालो का एक्सपीरियंस है और अभी मैं Pm Letest News के लिए आर्टिकल लिखती हूं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version