महज 22 की उम्र में टीवी की झांसी की रानी ने पूरा किया अपना सबसे महंगा सपना सिटी ऑफ ड्रीम्स में Anushka Sen ने खरीदा करोड़ों का मुंबई में घर धनतेरस से ठीक पहले मम्मी पापा संग नए घर में किया गृह प्रवेश तो तस्वीरें दिखाकर फैंस के संग खुशियां की शेयर जी हां जिस उम्र में यंगस्टर्स अपना फ्यूचर और करियर प्लान करने में बिजी होते हैं उसी उम्र में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने अपना नया घर खरीद लिया है वो भी अपनी खुद की कमाई से और पूरे धूमधाम से अपने न्यू होम स्वीट होम में गृह प्रवेश भी कर लिया है
Anushka Sen ने तस्वीरे साझा करते हुए दी जानकारी
आपको बता दें कि इसी साल की शुरुआत में अनुष्का ने नया घर खरीदने की गुड न्यूज़ फैंस के साथ शेयर की थी हालांकि उस वक्त अनुष्का का फ्लैट अंडर कंस्ट्रक्शन था जो कि अब ऑलमोस्ट बनकर रेडी हो चुका है अपने नए घर में गृह प्रवेश करने का दिवाली से ज्यादा शुभ मौका भला और क्या हो सकता था तो शुभ काम में देरी ना करते हुए अनुष्का ने धनतेरस से ठीक एक दिन पहले अपने नए घर में पूरे रीति रिवाज के साथ गृह प्रवेश किया जिसकी झलक आप इन फोटोज में देख सकते हैं
Anushka Sen परिवार संग किया गृहप्रवेश
इन फोटोज में अनुष्का अपने मम्मी पापा और दादा के साथ घर में एंट्री करती हुई दिख रही हैं सभी ने हाथों में पूजा का सामान पकड़ा हुआ है गृह प्रवेश के मौके पर घर में सत्यनारायण भगवान की पूजा और हवन भी करवाया गया था अनुष्का सत्यनारायण भगवान से आशीर्वाद लेती दिख रही हैं तो यहां वह हवन कुंड में घी डालती नजर आ रही हैं अनुष्का ने घर की बालकनी से भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं
जहां से मुंबई शहर का भव्य नजारा दिखता है पूरा शहर अनुष्का की बालकनी से देखा जा सकता है जानकारी के मुताबिक अनुष्का ने बिल्डिंग में टॉप फ्लोर पर घर खरीदा है हालांकि अनुष्का के घर का इंटीरियर और फिनिशिंग का काम अभी भी थोड़ा सा बाकी है
नए साल से पहले हो सकती है अपने नए घर में शिफ्ट
उम्मीद है नए साल से पहले अनुष्का अपने इस नए घर में शिफ्ट हो जाएंगी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने फैंस से प्यार और आशीर्वाद भी मांगा है अपने पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है गृह प्रवेश नई शुरुआत नया घर आपके आशीर्वाद की जरूरत है ओम नमः शिवाय अनुष्का के नए घर में गृह प्रवेश की झलकियां सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं
कौन है अनुष्का सेन
जानकारी के लिए बता दें कि 22 साल के अनुष्का सेन रांची की रहने वाली हैं और बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं उनका परिवार बाद में मुंबई शिफ्ट हो गया था साल 2009 में अनुष्का ने बतौर चाइल्ड एक्टर टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था उन्होंने अपने करियर की शुरुआत
साल 2009 में टीवी सीरियल यहां मैं घर-घर खेली से की थी इसके अलावा वह देवों के देव महादेव, बालवीर, झांसी की रानी और खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं 22 साल की उम्र में ही अनुष्का टीवी की दुनिया का पॉपुलर फेस बन चुकी हैं नए घर से पहले अनुष्का ने साल 2020 में एक लिमिटेड एडिशन थी जो कि उनकी पहली लगजरी कार थी।
इसे भी पढ़ें
- Shrutika Arjun Net Worth: बिग बॉस 18 की श्रुतिका एक्ट्रेस के साथ बड़ी बिजनेस वुमन भी है, करोड़ों की है नेट वर्थ
- Swagger Sharma Net Worth: एक इंजीनियर से यूट्यूब का सबसे क्रिएटिव एक्टर बनने का सफर
- Minahil Malik Video Leaked: पाकिस्तानी इनफ्लूएंसर का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, इंटरनेट पर हो रहा तेजी से वायरल
- Dimple Kapadia ने बेटी Twinkle Khanna के साथ फोटो खिंचवाने से कर दिया मना, ट्विंकल की हुई सरेआम बेइज्जती, वीडियो हुआ वारय