अयोध्या में बनेगी मुंबई के जुहू जैसी ‘राम की पैड़ी चौपाटी

राम की पैड़ी पर बनेगी मुंबई जुहू जैसी 'चौपाटी', लोकल व्यंजनों का मिलेगा स्वाद! जानें पूरी योजना

मुंबई के जुहू चौपाटी के बारे में कौन नहीं जानता है लेकिन अब ये आपको प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में भी देखने को मिलने वाला है, जी हां दरअसल अयोध्या में राम की पेड़ी को मुंबई के जूहू चौपाटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा और इसके लिए सरकार से इस प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई है और बजट भी पास किया जा चुका है अयोध्या में राम की पैड़ी पर भी मुंबई के जुहू चौपाटी की तर्ज पर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी

कहां बनेगी चौपाटी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास के विजन को मानों पंख लग गए हैं। अब हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अयोध्या का नवनिर्माण तेजी से हो रहा है और इसी नवनिर्माण को पंख देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में राम की पौड़ी पर मुंबई के जुहू चौपाटी के तर्ज पर बनाने जा रही है ताकि ये पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सके।

इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार बनेगे Stree 3 के मुख्य विलन, एक्टर ने खुद किया कन्फर्म

5 करोड़ की लागत में बनेगी राम की पौड़ी

सरकार ने अयोध्या में जुहू चौपाटी के तर्ज पर बनने वाली राम की पौड़ी वाले अयोध्या विकास प्राधिकरण  के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है इस प्रोजेक्ट की लागत 4 करोड़ 65 लाख रुपए है इस प्रोजेक्ट के तहत राम की पौड़ी को एक शानदार चौपाटी में बदला जाएगा ताकि ये सैलानियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सके।

कई सुविधाएं भी मिलेगी

अयोध्या में चौपाटी बनाने के पीछे सरकार का उद्देश्य ये है देश और दुनिया से आने वाले सैलानियों के साथ यहां के लोकल लोग भी स्वच्छता के साथ निर्मित अलग-अलग तरह के खानपान का स्वाद चख पाएंगे इसके लिए इस चौपाटी पर मुंबई के तर्ज पर फूड एरिया भी बनाएं जायेगे जिसमें स्थानीय खान पान के अलावा दूसरे शाकाहारी फूड को भी शामिल किया जाएगा इसके लिए 80 से अधिक स्थाई और अस्थाई दुकानें बनाए जायेगी और इसके लिए चिन्हित किए गए एरिया का सौंदर्यीकरण किया जाएगा साथ ही स्वच्छता के अलग-अलग पहलुओं पर भी खास ध्यान रखा जाएगा

इसे भी पढ़ें: Purav Jha ने Flying Beast को क्या बोल दिया कि बवाल हो गया पढ़ें पूरी खबर

लोकल को होगा फायदा

सरकार के इस योजना से राम की पैड़ी के एक सेक्शन को इस योजना के तहत शानदार चौपाटी में बदला जाएगा जहां देश और दुनिया से आने वाले सैलानियों का ध्यान आकर्षित कर सकें और  अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही कई गुना बढ़ गई है

मौजूदा समय में हर दिन लाखों लोग अयोध्या आते हैं ऐसे में योगी सरकार ने कम खर्च में अधिक से अधिक सुविधाओं का फायदा श्रद्धालुओं को देने की कोशिश की है इसका सीधा फायदा यहां के लोकल लोगों का होगा क्योंकि सैलानियों की संख्या बढ़ने के बाद अयोध्या प्रदेश का प्रमुख वित्तीय केंद्र बनेगा।

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version