Ayush Badoni ने मारे 19 छक्के, 300 की स्ट्राइक रेट से ठोक दिए 165 रन, तोड़ दिया कई बड़े रिकार्ड

आयुष बडोनी ने अपनी पारी में 19 छक्के और 8 चौके जड़े.

आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रमुख बल्लेबाज Ayush Badoni ने एक मैच में 19 छक्के मारकर वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया है, दरससल Ayush Badoni, South Delhi Superstarz के कप्तान है और इन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलते हुए North Delhi Striker के खिलाफ एतिहासिक पारी खेली, Ayush Badoni ने 55 गेंद में 165 रन बनाए जिसमें 19 छक्के भी शामिल है और एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकार्ड बना दिया, इसके अलावा इस पारी में इनका साथ देते हुए  प्रियांश आर्या ने 120 रनों की विशाल पारी खेली और 20 ओवर के इस मैच में 308 रन बनाए।

बडोनी की एतिहासिक पारी

दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सूपस्टारज की तरफ से खेलते हुए Ayush Badoni और Priyansh Arya ने इतिहास बना दिया Ayush Badoni ने सिर्फ 39 गेंदों में शतक बना दिया और इसके बाद भी उनकी पारी थमी नहीं बल्कि 19 छक्के मारकर 165 रन बना दिया और एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिस गेल के दुनिया के दूसरे प्लेयर बन गए Ayush और Priyansh की जोड़ी ने धुआंधार बैटिंग करते हुए नॉर्थ दिल्ली के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए।

इसे भी पढ़ें: बीसीसीआई को यहां से होती है अरबों की कमाई, सिर्फ एक मैच में कमाता है 500 करोड़ रुपए

बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

Ayush Badoni ने South Delhi Superstarz के लिए खेली अपनी तूफ़ानी पारी में कई सारे वर्ल्ड रिकार्ड भी बना दिए , आयुष बडोनी ने इस T20 मैच में भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए, इसके पहले ये रिकार्ड भारत के प्रमुख बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के नाम था, श्रेयस अय्यर ने 2019 में हुए एक क्रिकेट मैच में 147 रनों की पारी खेलकर ये रिकार्ड बनाया था

लेकिन श्रेयस के इस रिकार्ड को तोड़कर आयुष भारत के पहले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए पहले स्थान पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है क्रिस गेल के नाम 175 रनों का रिकार्ड है।

सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड

Ayush Badoni और Priyansh Arya ने South Delhi Superstarz की तरफ से ओपन करते हुए 286 रनों की पार्टनरशिप का वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया है इससे पहले एक T20 मैच में सबसे बड़ी रनों की पार्टनरशिप का रिकार्ड जापान की लाचलन यामामोटो लेक और केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग की जोड़ी के नाम था. इस जोड़ी ने एक टी20 मैच में नॉटआउट 258 रन की पार्टनरशिप का रिकार्ड बनाया था लेकिन अब ये रिकार्ड South Delhi Superstarz के नाम है, इसके अलावा नंबर एक पर सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड नेपाल की टीम के नाम है. नेपाल ने एक मैच में 314 रनों की पार्टनरशिप का वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया था।

इसे भी पढ़ें: IPL 2025: रवींद्र जडेजा को रिलीज करेगी CSK

इस IPL होगी पैसों की बरसात

आयुष बडोनी के लिए IPL 2024 कुछ खास नहीं बिता आपको बता दें की आयुष आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते है और पिछले सीजन में इनका फॉर्म खराब रहा और इसी कारण लखनऊ सुपर जायंट्स आयुष को रिलीज करने की खबर आ रही है अगर ऐसा होता है और आयुष आईपीएल के ऑक्शन में आते है तो इस पारी की बदौलत इनपर बड़ी बड़ी टीमें बोली लगाएगी और आयुष इस आईपीएल मालामाल हो जायेंगे।

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version