Best Action Thriller Web Series: जब भी बात ओटीटी पर रिलीज हुई वेब सीरीज की होती है तो उसमें मिर्जापुर सीरीज का नाम सबसे ऊपर आता है लेकिन आज हम आपको ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं इसके आगे मिर्जापुर भी फेल है यह सभी वेब सीरीज थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है सभी वेब सीरीज की स्टोरी और ट्वीट पर ट्वीट आपको मिर्जापुर वेब सीरीज से भी ज्यादा अच्छे लगेंगे तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं 5 बेस्ट क्राइम बेस्ड वेब सीरीज के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं।
सेक्रेड गेम
सेक्रेड गेम वेब सीरीज साल 2018 की सबसे ज्यादा अच्छी जाने वाली वेब सीरीज में से एक है यह वेब सीरीज एक थ्रिलर सीरीज है जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था इस सीरीज के रिलीज होते ही वेब सीरीज को ही एक नया मोड मिल गया या ये कहे कि इसी सीरीज ने लोगों को वेब सीरीज देखने और इंजॉय करने के लिए प्रेरित किया इस सीरीज को डायरेक्ट किया था बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने वही स्टार कास्ट की अगर बात की जाए तो इसमें आपको सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, राधिका आप्टे, सौरभ सचदेवा जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिले थे।
पाताल लोक
साल 2018 में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज पाताल लोक एक बेहतरीन वेब सीरीज थी इस वेब सीरीज को भी लोगों ने खूब प्यार दिया अब तक इस सीरीज के दो सीजन रिलीज किया जा चुके हैं इस सीरीज में आपको भरपूर सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिलेगा इस सीरीज के दोनों ही सीजन की कहानी अलग-अलग हैं वहीं इस सीरीज के स्टार कास्ट की बात की जाए तो इसमें आपको जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह, अभिषेक बैनर्जी, चूम दरांग जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिल जाएंगे इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8.2 की रेटिंग दी गई है।
क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच
साल 2022 में रिलीज हुई क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच वेब सीरीज ओट पर मौजूद अब तक की सबसे बेहतरीन कोर्ट ड्रामा वेब सीरीज है यह वेब सीरीज आपको जिया हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी सीरीज की कहानी की अगर बात की जाए तो इस सीरीज की कहानी एक सेलिब्रिटी के हत्या के मामले पर आधारित है और इस सीरीज की पूरी कहानी इसी हत्या के आसपास दिखाई गई है, स्टार कास्ट की अगर बात की जाए तो इसमें आपको पंकज त्रिपाठी, श्वेता बसु प्रसाद, पूरब कोहली, स्वस्तिका मुखर्जी और आदिनाथ कोठारे जैसे बेहतरीन कलाकार दिखाई देने वाले हैं आईएमडीबी पर इसको 7.7 की रेटिंग दी गई है।
: ओटीटी पर जरूर देखें ये शानदार साइको थ्रिलर फिल्में, सीन और कहानी देख अटक जाएंगी सांसे
रंगबाज
साल 2018 को जी5 पर रिलीज की गई वेब सीरीज रंगबाज अब तक की सबसे बेहतरीन ऑक्शन वेब सीरीज में से एक है इस सीरीज ने इतना भाव कल मचाया कि इसके आगे मिर्जापुर भी अपना माथा पकड़ कर बैठ गई, ये सीरीज 1990 के दशक में उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े गैंगस्टर श्री प्रकाश शुक्ला के जीवन पर आधारित है अब तक इस वेब सीरीज के तीन सीजन रिलीज किया जा चुके हैं और तीनों ही सीजन ब्लॉकबस्टर रहे हैं
इस सीरीज को डायरेक्ट किया है भाव धूलिया ने अगर इस सीरीज के स्टार कास्ट की बात की जाए तो इसमें जिम्मी शेरगिल, विनीत कुमार सिंह, साकिब सलीम, आकांक्षा सिंह, आहना कुमरा, गुल पनंग, शरद केलकर, रवि किशन, सुशांत सिंह जैसे बेहतरीन कलाकार इस सीरीज में देखने को मिल जाएंगे।
द फैमिली मैन
द फैमिली मैन वेब सीरीज को पहली बार 2019 में रिलीज किया गया था, ये वेब सीरीज एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है थे फैमिली मैन वेब सीरीज मिडिल क्लास व्यक्ति के ऊपर आधारित है, जो की एक रॉ एजेंट भी है इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है, बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर कृष्णा डीके और राज ने अब तक इस सीरीज के दो सीजन रिलीज किया जा चुके हैं और तीसरा सीजन इसी साल रिलीज होने वाला है स्टार कास्ट की अगर बात की जाए तो इसमें आपको मनोज बाजपेयी और प्रियामणि, समंथा प्रभु मुख्य किरदार में है, ये सीरीज ऐमज़ान प्राइम में रिलीज किया था।