5 लाख रुपए के बजट में कार लाएं इस दिवाली अपने घर

Shalini Mishra
5 लाख रुपए के बजट में कार लाएं इस दिवाली अपने घर

इस दिवाली लाइए अपने घर 5 लाख रुपए के बजट में कार सबसे अच्छी और किफायती जो आपके पॉकेट के लिए सेहतमंद हो। काम दाम में सबसे अच्छी कार देने में कुछ कंपनियां हमेशा आगे रहती है , जैसे की Maruti, Renault,Tataनीचे हमने इन कंपनियों के उन कार्स को सेलेक्ट किया है जो 5 लाख के अंदर हो।

5 लाख रुपए के बजट में कार घर लाए नई Maruti Alto K10  

मारुति के कार शुरुवात से ही काफी किफायती और टिकाऊ रहे है, इसके नाइस टर्नड इंजन के साथ इसकी रिलाएबिलिटी किसी भी कार से कम नहीं है।

5 लाख रुपए के बजट में कार
Image: Carwale

मारुति की Alto K10 2024 में आने वाली मारुति की सबसे नई कार है। मारुति ने अपने Alto सीरीज की शुरवात से काफी अच्छी मॉडल्स दी है और हर साल एक नए मॉडल को या पुराने मॉडल को नए फीचर्स के साथ लॉन्च करती है। इस तरह से Alto भारत के हर घर में परिचित ब्रांड है। Maruti Alto K10 इस बार लॉन्च हुई है बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ। पैसेंजर्स की अधिक से अधिक सुरक्षा को मद्दे नज़र रखते हुए इसमें काफी बदलाव आए है। यह कार आपको मार्केट में ऑन रोड से पहले 4.66लाख में जायेगा। अगर आप इसके बेहतर फीचर्स वाले वैरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो उसकी कीमत 6.67 लाख तक जा सकती है। 

5 लाख के बजट में बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है नई Renault KWID

Renault KWID आती है 5 सीट्स के साथ और कम दाम में एक स्पेशियस कार के रूप में। फिलहाल आप Renault KWID को मात्र 4.99लाख देकर अपने घर ला सकते है। इसकी ईएमआई की मासिक भारती मात्र 9700 से शुरू होती है , डाउन पेमेंट के बाद आप इसी 9700 या उस से अधिक की ईएमआई से इसकी payment kr skte hai।

Image: Cardekho

महंगाई की इस दौर में आपको मिलती है Renault KWID में 22.3kmpl की माइलेज, जी आपने बिल्कुल सही सुना 22.3। पेट्रोल की बचत में Renault KWID आपकी पूरी मदद करेगा। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनो मोड में आती है और आप इसके 10 अलग अलग कलर्स चुन सकते है।

इसे भी पढ़ें – Bolero 2024 Model: इस दिवाली लांच होने को तैयार है महिंद्रा बोलेरो का 2024 मॉडल, लुक देखकर उड़ जायेंगे होश

मारुति की दूसरी बेस्ट कार के रूप लॉन्च हुई है Maruti Celerio

Maruti Celerio भी 5 सीट के साथ लॉन्च हुई है और अंदर से काफी spacious लगती है। यह कार आपको 4.99 लाख से शुरुवाती प्राइस से मिल जायेगी और 7 लाख के वेरियंट्स चुन सकते है आप मारुति की इस मॉडल के। सबसे खास बात यह है की आपको इसमें पेट्रोल और CNG दोनो का फायदा मिलता है। इसकी माइलेज तकरीबन 26.68kmpl की है,

Image: Autovista

जिसके चलते आपको कार में पेट्रोल के खर्चे की कोई चिंता नहीं रहेगी। इतनी अच्छी माइलेज के साथ आपको मिलती है 7 अलग अलग कलर्स और 9 प्रकार के वेरियंट्स। Celerio तो मारुति के Alto से भी काफ़ी अच्छी डील दे रहा है। Celerio ki CNG माइलेज तकरीबन 35kmpl की है जो आपकी महा बचत करेगी।

टाटा के भरोसे के साथ लाइए अपने घर Tata Tiago

Tata Tiago भी 5 सीट की कार है जो 4.99 लाख में आती है और मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनो मोड्स में चलती है। यह कार आपको 6 कलर और 21 अलग अलग वैरिएंट में मिल जाएगी। साथ में टाटा Tiago आती 20.09kmpl की पेट्रोल माइलेज के साथ।

Image: Autocar India

5 लाख की कीमत में Maruti की एक और बेहतरीन कार , Maruti S presso

Maruti S presso आपको  मिल सकती है मात्र 4.68 लाख में जो की ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनो मोड्स में आती है। साथ ही साथ कार पेट्रोल और CNG दोनो पे चलती है।

Image: Popular Maruti

पेट्रोल में इसकी माइलेज 25 kmpl की है और CNG me 32kmpl की। इसकी आपको 8 कलर्स और 12 वेरियंट्स मिल जाएगी मार्केट में।

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी New Yamaha R7 Lanch Date Confirm, इस दिन होगी लांच

Share This Article
नमस्कार मेरा नाम शालिनी मिश्रा है, मैं एक कंटेंट राइटर है मुझे ऑटोमोबाइल और सरकारी योजनाओं पर आर्टिकल लिखने का 6 सालो का एक्सपीरियंस है और अभी मैं Pm Letest News के लिए आर्टिकल लिखती हूं।
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version