Best Gadgets Under ₹500: खरीदें ये धांसू Gadgets, कीमत ₹500 रुपये से भी कम

Best Gadgets Under ₹500: अगर आप भी सर्दियों के मौसम में सर्दी से परेशान है और कोई हल नहीं निकल रहा है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे मजेदार सस्ते और काम के गैजेट्स बताने वाले हैं जो आपके सर्दियों के मौसम में आपके लिए बहुत ही खास होने वाले हैं फिर चाहे बात आई मास्क की हो या फिर रील्स बनाने के लिए मोबाइल स्टैंड की ये गैजेट आपके और आपके परिवार के लिए बहुत ही यूज़फुल होने वाले हैं तो चलिए आर्टिकल को शुरू करते हैं।

Best Gadgets Under ₹500

Eye Mask

अगर आप भी दिन भर लैपटॉप के सामने बैठकर आराम करते हैं और आंखों को नुकसान पहुंचाते हैं तो आपको इस Eye Mask की हेल्प जरूर लेनी चाहिए कॉटन के कपड़े और अलसी के बीजों से भरा यह मास्क आंखों को बहुत आराम पहुंचाता है और दिन भर की सारी थकावट पल भर में गायब कर देता है

इसमें आपको पांच टेंपरेचर दिए गए हैं आप अपने अकॉर्डिंग उन्हें सेट कर सकते हैं और टाइमिंग कितना रखना है यह भी टोटली आप पर ही डिपेंड करता है इसका मैक्सिमम टाइम 60 मिनट है जबकि मिनिमम 10 मिनट है प्लस पॉइंट ये है कि आप इसे यूएसबी पोर्ट, फोन चार्जर, पावर बैंक किसी से भी चार्ज कर सकते हैं।

Mobile Stand

आज के टाइम में दुनिया भर में रील्स बनाने की घुमारी छाई हुई है लेकिन वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कोई साथ ही नहीं है तो हम आपका साथी आपके दोस्त को लेके आए हैं जो है एक Mobile Stand इसे आप टेबल पर रखकर आसानी से मोबाइल से वीडियो शूट कर सकते हैं और ले जाने के लिए भी ये काफी सूटेबल है

Best Gadgets Under ₹500

ऑफिस में काम करने से लेकर किचन में खाना बनाते वक्त इवन ट्रेवल के वक्त भी आप इसे यूज कर सकते हैं प्रीमियम मटेरियल से बना यह मोबाइल होल्डर ना सिर्फ काम में दमदार है बल्कि देखने में भी काफी स्टाइलिश है इसलिए आज ही इसे ऑर्डर कीजिए।

: Best Winter Gadgets: सर्दी से बचने के लिए खरीदें ये धांसू Gadgets, कीमत ₹3000 रुपये से कम

Heating Pad

सर्दियां आते ही जोड़ों में दर्द और एंठन होने लगती है और चलना फिरना तो जैसे इंसान भूल ही जाता है लेकिन इस बार की सर्दियां काफी स्पेशल होने वाली है क्योंकि मार्केट में दस्तक दी है Heating Pad ने जिससे आप घुटनों को गर्दन इवन जिस भी हिस्से में दर्द है वहां रखकर तुरंत आराम पा सकते हैं

यह हीटिंग पैड ना सिर्फ दर्द में आराम देता है बल्कि मांसपेशियों के दर्द और चोट में भी फायदा पहुंचाता है इसके टेंपरेचर को आप अपने अनुसार सेट कर सकते हैं और इस पर दी गई डिस्प्ले से इसे चेक कर सकते हैं इसके साथ आपको चार्जर भी मिलता है जो फास्टली चार्ज करके आपको हीटिंग थेरेपी लेने की परमिशन देता है।

International Adaptor

www.hplindia.com

क्या आपका भी विदेशों में आना जाना लगा रहता है और डिवाइसेज करने की फिक्र सताती रहती है तो हाजिर है ये International Adaptor ये यूरोपिय देशों के साथ ही 150 से ज्यादा देशों के प्लग से कनेक्ट हो जाता है जिनमें थाईलैंड, न्यूजीलैंड, स्पेन, कनाडा, चीन, भारत जैसे कई देश शामिल हैं इस डिटैचेबल चार्जर में पांच अलग-अलग इनपुट प्लग हैं जो एक ही अडॉप्टर में कनेक्ट हो जाते हैं ड्यूल पोर्ट फीचर करने के साथ आप इसे दुनिया के किसी भी देश में लेकर आराम से जा सकते हैं।

: Best Gadgets Under ₹1000: ये 5 गैजेट्स आपकी जिंदगी आसान कर देंगें, कीमत ₹1000 से भी कम

Extension Board

घर में तीन मोबाइल एक साथ चार्ज करना थोड़ा मुश्किल टास्क हो सकता है इसलिए आपको लेना चाहिए यह Extension Board जिसमें एक नहीं दो नहीं बल्कि छह सॉकेट और दो यूएसबी पोर्ट है जिनकी मदद से आप एक बार में टैबलेट, मोबाइल, लैपटॉप, प्रिंटर जैसे दुनिया भर के डिवाइस एक साथ चार्ज कर सकते हैं यह डिवाइस आपको अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बहुत कम कीमत में आसानी से मिल जाएगी।

Share This Article
स्वाती पुरोहित पीएम लेटेस्ट न्यूज की युवा लेखिका है जो उत्तर प्रदेश की बनारस की है, इन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से की है, ये पीएम लेटेस्ट न्यूज में हिन्दी भाषा में टेक्नोलॉजी सेक्टर के बारे में लिखती है
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version