ओटीटी पर जरूर देखें ये शानदार साइको थ्रिलर फिल्में, सीन और कहानी देख अटक जाएंगी सांसे

Psycho Thriller Movie: अगर आपको भी क्राइम और सस्पेंस से भरपूर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आज हम आपके लिए पांच ऐसी गजब की भारतीय सायको थ्रिलर फिल्म लेकर आए हैं जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे इन सभी फिल्मों में आपको भरपूर सस्पेंस देखने को मिलेगा और इन फिल्मों की कहानी आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको ओटीटी पर रिलीज हुई अब तक की सबसे बेहतरीन सायको थ्रिलर फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं।

मणिचित्रथाझु

Manichithrathazhu Movie – image Credit: JioHotstar

अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन है तो आपको साल 1993 में रिलीज हुई मलयालम हॉरर कॉमेडी मूवी मणिचित्रथाझु एक बार तो जरूर देखनी चाहिए फिल्म की कहानी नकुलन के ऊपर आधारित है जो अपने रिश्तेदार के मना करने के बावजूद अपनी पत्नी गंगा के साथ अपने पैतृक घर में रहने के लिए जाता है लेकिन वह अपने फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए मजबूर होता है जब रहस्यमय घटनाएं उसके साथ होने लगती हैं। फिल्म की स्टार कास्ट की अगर बात की जाए तो इसमें मोहनलाल, शोभना, विनया प्रसाद जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलते हैं।

रोर्शाक

साल 2022 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म रोर्शाक एक थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म है जिसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं, फिल्म की कहानी की अगर बात की जाए तो ल्यूक एंटोनी नाम का एक व्यक्ति होता है जिसकी पत्नी लापता हो जाती है वह उसे खोजने के लिए निकलता है और बालन परिवार तक पहुंचता है हालांकि ल्यूक के कबीले के करीब आते ही आतंक की घटनाएं होने लगती है अगर स्टार कास्ट की बात की जाए तो इस मूवी में आपको मम्मूटी, ग्रेस एंटोनी, प्रियंवदा कृष्णन, आसिफ अली, जगदीश, संजू शिवराम जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलते हैं।

फोरेंसिक

साल 2022 में आई बॉलीवुड फिल्म फोरेंसिक एक क्राइम थ्रिलर मूवी है इस मूवी को आप जी5 पर देख सकते हैं मूवी की कहानी मसूरी से शुरू होती है जहां छोटी-छोटी बच्चियों गायब होने लगते हैं और बाद में मृत अवस्था में मिलते हैं जिसके कारण पूरे इलाके में दहशत फैल जाती है आगे एक महिला पुलिस ऑफिसर एक फोरेंसिक साइंटिस्ट के साथ मिलकर इन सभी मौतों के रहस्य का पता लगाते है, मूवी के स्टार कास्ट की अगर बात की जाए तो इसमें विक्रांत मैसी, राधिका आप्टे, नरेंद्र गुप्ता, प्राची देसाई, बिंदु दारा सिंह जैसे दमदार अभिनेता मौजूद है।

अथिरन

साल 2019 में रिलीज हुई अथिरन एक मलयालम थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म है इस फिल्म की कहानी की अगर बात की जाए तो इस फिल्म की कहानी डॉक्टर से शुरू होती है जो दूर दराज के इलाके में स्थित एक पागलखाने का दौरा करने के लिए आता है वहां वह एक मरीज नित्य से मिलता है जिसे सबसे अलग रखा गया था

जल्द ही उसे नित्या के अतीत के बारे में पता चलता है और उसकी पूरी कहानी नित्या के अतीत और वर्तमान के इर्द-गिर्द घूमते रहते हैं इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं, फिल्म के स्टार कास्ट की अगर बात करें तो इसमें फहाद फाजिल, साइ पल्लवी, सुरभि, सुखदेव नायर जैसे दमदार कलाकार मौजूद हैं।

: OTT पर आने से पहले ही छाई ये 5 फिल्में और सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट

ट्रांस

image credit: Prime Video

साल 2020 में रिलीज हुई मलयालम थ्रिलर ड्रामा फिल्म ट्रांस एक बेहतरीन मूवी है फिल्म की कहानी एक मोटिवेशनल स्पीकर बीजू पर आधारित है जो आगे चलकर एक बड़े रिलिजियस स्कैम में फंस जाता है उसे भ्रमित किया जाता है फिल्म की कहानी देश में चल रहे धार्मिक घोटाले को उजागर करती हुई दिखाई देती है, फिल्म के स्टार कास्ट की अगर बात की जाए तो इसमें फहाद फाजिल, नज़रिया नाजिम, अनवर रशीद, सोबिन साहिर, विनायक जैसे बेहतरीन मलयाली कलाकार मौजूद है इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं।

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version