ये 7 Suspense और Thriller से भरपूर Movie आपके होश उड़ा देगी।

Suspense Thriller Movies: किसी भी फिल्म में Suspense Thriller एक ऐसा मसाला होता है जिसे देखना दर्शक खूब पसंद करते हैं, बात चाहे बॉलीवुड सिनेमा की हो या फिर साउथ सिनेमा की यहाँ सस्पेंस थ्रीलर फिल्में खूब चलती है, लेकिन आज हम आपको 7 ऐसी सस्पेंस से भरपूर फिल्मों के बारे में आपको बताने वाले है जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे, सभी फिल्मों में ऐसा सस्पेंस और थ्रीलर देखने को मिलेगा जो आपको हैरान कर देगा।

Best Suspense Thriller Movies

Posham Pa

Posham Pa एक साइकोलॉजिकल Suspense Thriller फिल्म है जो एक रियल लाइफ कहानी के ऊपर आधारित है फिल्म में माही गिल ने प्रजकता देशपांडे का किरदार निभाया है जो एक ड्रग एडिक्ट और मानसिक रोगी है, वह लड़कों को लुभाती है और उनका मर्डर कर देती है, वह अपनी दो बेटियों को भी खतरनाक सीरियल किलर बनाती है

image: ZEE5

यह फिल्म 1996 की एक रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर्ड है जिसमें एक महिला और उसकी बेटी ने मिलकर 40 बच्चों को किडनैप किया और 12 बच्चों का मर्डर भी कर दिया फिल्म में माही गिल, सयानी गुप्ता और रागिनी खन्ना ने काफी अच्छी एक्टिंग की है

Barot House

Barot House की कहानी एक ऐसी फैमिली के बारे में है जो दमन में रहते हैं इस फिल्म में लीड कैरेक्टर अमित बैरेट का किरदार निभाया है अमित साध ने जो अपनी बीवी तीन बेटी और एक बेटे के साथ रहते हैं, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उनकी एक बेटी का मर्डर हो जाता है

इमेज: Deccan Chronicle

पहली बेटी के बाद दूसरी बेटी की भी मौत हो जाती है और फैमिली के मेंबर्स को सस्तेन किया जाता है अमित अपने बेटे मलहार के ऊपर डाउट करते हैं कि कहीं उसने ही तो अपनी बहनों का कत्ल नहीं किया है और उसे अरेस्ट करवाते हैं लेकिन क्या वह अपनी बहनों का किलर है यह आप मूवी में देख सकते हैं इस मूवी में आपको खूब Suspense Thriller देखने को मिलेगा।

Love Sonia

Love Sonia फिल्म की कहानी एक गांव की लड़की सोनिया और उसकी बहन प्रीति की लाइफ के ऊपर आधारित है जिन्हें उनके पिता अपना कर्ज उतारने के लिए बेच देते हैं अपनी बहन प्रीति को ढूंढने के लिए सोनिया मुंबई के रेड लाइट एरिया में फंस जाती है फिल्म में सोनिया कास रैकेट में फंसना और सोशल वर्कर द्वारा रेस्क्यू होने की जर्नी दिखाई गई है

image: FILM REVIEW

सोनिया का किरदार मृणाल ठाकुर ने निभाया है फिल्म का प्लॉट बहुत ही थ्रिलिंग है और एक्टर्स की परफॉर्मेंस बेहतरीन है राजकुमार राव फ्रीडा पिंटो अनुपम खैर और डेमी मूर इस फिल्म का हिस्सा हैं

RUKH

image: Hindustan Times

RUKH Atanu Mukherjee की Suspense Thriller Movie है जो कि बाप बेटे के रिश्ते के ऊपर आधारित है जब ध्रुव को पता चलता है कि उसके पिता का एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है वह अपने पिता की अचानक मौत का कारण ढूंढने लगता है जवाब ढूंढते वक्त उसे अपनी फैमिली की बहुत सारी सीक्रेट्स पता लगती है फिल्म की स्टोरी बहुत ही सस्पेंस से भरी हुई है और इसमें ध्रुव का किरदार निभाया है आदर्श गौरव ने और पिता दिवाकर माथुर का मनोज बाजपेई ने

My Clients Wife

image: Saicord

My Clients Wife फिल्म यह एक बहुत ही थ्रिलिंग फिल्म है जिसमें लीड कैरेक्टर्स हैं मानस वर्मा सिंदूर सिंह और रघुराम सिंह जब रघुराम को डोमेस्टिक एब्यूस के चलते पुलिस ने अरेस्ट किया तब इसके वकील मानस वर्मा केस को फर्द इन्वेस्टिगेट करने लगते हैं जब मानस अपने क्लाइंट की वाइफ सिंदूर से पूछताछ करने जाते हैं तो केस में उनका इंटरेस्ट और भी ज्यादा बढ़ जाता है फिल्म की स्टोरी बहुत ही ग्रिपिंग है और एंड में एक सोशल मैसेज भी दिया गया है।

Nail Polish

image: Mashable India

लिस्ट में आखिरी फिल्म नेल पॉलिश इस हिंदी लीगल थ्रिलर में एक फेमस सोशल एक्टिविस्ट के कोर्ट ट्रायल को दिखाया गया है जिसे दो माइग्रेंट बच्चों की किडनैपिंग रेप और मर्डर के लिए अरेस्ट किया जाता है प्राइम सस्पेक्ट बीर सिंह एक नेशनल स्पोर्ट्स कोच है जिन्होंने 30 से ज्यादा गरीब माइग्रेंट बच्चों का मर्डर किया है वीर सिंह के किरदार में दिखे हैं एक्टर मानव कॉल और वहीं सिद्धार्थ जयसिंह के किरदार में एक्टर अर्जुन रामपाल

इसे भी पढ़ें

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
3 Comments
Exit mobile version