Best Winter Gadgets: क्या आप भी सर्दी से थोड़ा परेशान हैं, कपड़े सुखाने से लेकर दर्द में इजाफा होने तक की प्रॉब्लम्स आपको सता रही है तो आज हर परेशानी का समाधान हम आपके लिए लेकर आए हैं क्योंकि आज कपड़े सुखाने से लेकर गर्म गर्म ब्लैंकेट तक का इंतजाम है, कॉफी को लंबे समय तक गर्म रखने का सीक्रेट भी यहां पे छुपा है, गीजर में खर्च होने वाली बिजली बचानी है तो भी ये आर्टिकल आपके काम आने वाली है क्योंकि आज हम बताने वाले हैं Best Winter Gadgets जिसकी कीमत ₹1000 रुपए से भी कम होने वाली है।
Best Winter Gadgets
Electric Heater
सर्दी से सिकुड़ने वाला मौसम दरवाजे पर दस्तक दे चुका है लेकिन अब आपको सर्दी से डरने की कोई जरूरत नहीं होगी क्योंकि मार्केट में दस्तक दी है इस Electric Heater ने जो अपने स्मॉल साइज के साथ ना सिर्फ घर ऑफिस बल्कि लिविंग रूम से लेकर बेडरूम तक में आसानी से फिट हो जाता है
इसकी हीटिंग कैपेसिटी भी कुछ ही मिनट में कमरे को गर्म कर देती है 400 वाट पावर हीटिंग वाला यह हीटर ओवर हीटिंग प्रोटेक्शन और सुरक्षा के लिए टीप ओवर स्विच जैसे शानदार फीचर से लेस है जो कि इलेक्ट्रिक होने के बाद भी कम बिजली खर्च करता है और इसका प्राइस सिर्फ ₹629 है।
Coffee Cup Warmer Plate
अगर आपकी भी गर्म कॉफी बेड तक लाते लाते सर्दी के कारण ठंडी हो जाती है तो आपके लिए हाजिर है यह Coffee Cup Warmer Plate जो ना सिर्फ आपकी कॉफी को लंबे समय तक गर्म रख सकती है बल्कि इसका स्वाद भी बरकरार रखने का दम रखती है बस आपको इस कॉफी कप में कॉफी डालनी है और इस प्लेट के ऊपर रख देनी है अगर आप इसे 20 से 25 मिनट बाद पिएंगे तो भी ये जस की तस गर्म बनी रहेगी और इस शानदार गैजेट का प्राइस ₹790 रुपए है।
Water Heater
क्या आप भी सर्दी में ठंडे-ठंडे पानी में नहाने से कतराते हैं सर्दी आते ही पानी को देखकर आपकी कपकपी छूट जाती है तो आपको लेना चाहिए Water Heater जो कुछ ही मिनट में पानी को गर्म कर देता है इसे बेस्ट क्वालिटी की प्लास्टिक से बनाया गया है और इसे आप हाई लो मीडियम पर सेट कर सकते हैं और यह पूरा इलेक्ट्रिक होने के बाद भी पूरी तरह से सेफ एंड सिक्योर है, जब पानी तय किए गए टेंपरेचर पर गर्म हो जाता है तो ये मशीन अपने आप बंद हो जाती है और इसकी कीमत सिर्फ ₹1349 है।
Shoes Drayar
सर्दी के मौसम में कपड़े सुखाना जूते सुखाना बड़ा मुश्किल हो जाता है कपड़े तो जैसे-तैसे सूख जाते हैं लेकिन बेचारे जूते गीलेपन का शिकार बने रहते हैं इसलिए बनाया गया है ये शूज ड्रायर या शूज हीटर जो कि इलेक्ट्रिक है इन्हें बहुत ही अच्छी रबर क्वालिटी से बनाया गया है ये एक तरह की प्लेट टाइप है जिसकी प्लग को आप आराम से बोर्ड में लगाइए और मशीन ऑन होते ही इन्हें जूतों के अंदर डाल दीजिए इनकी गर्मियों से जूते बहुत ही जल्दी सूख जाएंगे इसलिए ये सर्दी के लिए एक बेस्ट प्रोडक्ट है जिसकी प्राइस सिर्फ ₹278 रुपए है।
Electric Bed Warmer
अब जो शानदार गैजेट हम पेश करने वाले हैं इसे आप जरूर पसंद करेंगे क्योंकि ये भी सर्दी को छू मंतर करने का बेहतरीन फार्मूला है और ये है Electric Bed Warmer जी हां दोस्तों तो मार्केट में इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट भी आ गया है जो कि सिंगल बेड साइज के लिए बनाया गया है
इसे आप अपने अकॉर्डिंग लो मीडियम हाई पर सेट करके आराम से सो सकते हैं और इस्तेमाल ना होने पर इसे फोल्ड करके रख सकते हैं बाहर चाहे कितनी भी ठंड हो लेकिन यह गर्म गर्म ब्लैंकेट आपको सर्दी से बचा के रखेगा और यह शॉक प्रूफ फायर रेजिस्टेंट और बहुत ज्यादा गर्म है और इस ब्लैंकेट की कीमत है मात्र ₹949 तो क्या सोच रहे हैं जल्दी से ले लीजिए
Note: All Product Avilable in Amazon
: Winter Gadgets: सर्दियों में खरीदें ये धांसू Gadgets, कीमत 2000 रुपये से कम