Lovekesh Kataria Income: 26 साल के लवकेश कटारिया की हर महीने की इनकम जानकार चौंक जाएंगे

Lovekesh Kataria Income

Lovekesh Kataria Income: लवकेश कटारिया  के Bigg Boss OTT 3 में contestants के तौर पर भाग लेने के बाद से काफी नाम फेमस हुआ। अधिकतर लोग इन्हें “Love Kataria” के नाम से जानते है। Love Kataria को लोग उनके सबसे खास दोस्त एलविश यादव की वजह से जानते है। आपको बता दे, Elvish Yadav Bigg Boss OTT 2 के विजेता रह चुके है। आज इस आर्टिकल में हम सभी लवकेश कटारिया  Income की पूरी जानकारी जानेंगे, साथ ही इनका कैसा लाइफस्टाइल है, इनकी शिक्षा कहां तक है, और भी बहुत कुछ, तो पूरा जरूर पढ़े। 

Lovekesh Kataria Income

लवकेश कटारिया की कमाई कई जगहों से होती है। सबसे पहले यूट्यूब चैनल से vlogs बनाकर गूगल एडसेंस, ब्रांड प्रमोशन करके और साथ ही इनके इंस्टाग्राम पर भी मिलियन में फॉलोवर है, जहां पर ये कई ब्रांड प्रमोशन करते है, और कमाई करते है। इन सबके जरिए हर महीने Loveskesh Kataria की बहुत अच्छी कमाई हो जाती है। हालांकि, लवकेश कटारिया  ने कहीं पर भी अपनी संपत्ति और हर महीने ये कितनी कमाई करते है, इसकी जानकारी कभी भी बताया नही है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के आंकड़ों के मुताबिक love kataria के पास लगभग 2 करोड़ की संपत्ति होने का अनुमान लगाया जाता है। ये आंकड़े की पुष्टि कहीं पर नही किया जाता है। 

इसे भी पढ़ें – Samay Raina Scam: कैसे कॉमेडीयन समय रैना ने किया 500 करोड़ का स्कैम जाने पूरी कहानी

Lovekesh Kataria Lifestyle

लवकेश कटारिया  का जन्म 28 सितंबर, 1998 को हरियाणा में हुआ था। ये एक मिडिल क्लास फैमिली से आते है। इनके पिता का नाम Inderjit Kataria और माता का नाम Rashmi Kataria है। शुरू से ही Love Kataria को अपने मां – पिता का अपने करियर में काफी सपोर्ट मिला है। वैसे तो पढ़ाई – लिखाई में ये शुरू से ही एक average स्टूडेंट रहे है, सही मार्क्स भी आ जाते थे, लेकिन पढ़ाई से ज्यादा एक्टिंग और दूसरे एक्टिविटी में इनका ध्यान अधिक लगता था। दिल्ली पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद Amity University में एडमिशन करवाया और Civil Engineering की पढ़ाई पूरा किया। 

Image: Free Press Journal

अगर हम बात करे, इनके पर्सनल लाइफ के बारे में तो इनकी अबतक शादी नही हुई है, लेकिन Ansha Chand को इनकी गर्लफ्रेंड बताया जाता है, सोशल मीडिया पर इन दोनों के रिश्तों की काफी चर्चा होती रहती है। हालांकि, अब इस बात में कितनी सचाई है, ये अबतक किसी को मालूम नही है। 

लवकेश कटारिया करियर

लवकेश कटारिया  को शुरू से ही एक्टिंग में काफी दिलचस्पी थी, उन्हें तरह तरह के किरदारों की एक्टिंग करना बहुत पसंद था, इसलिए स्कूल के दिनो से ही वो इन सब चीजों में सबसे आगे रहते थे। जब ये अपने कॉलेज की पढ़ाई कर रहे थे, उसी दौरान साल 2017 में इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और उनमें Funny और Reaction वाले वीडियो डालते थे, इनके वीडियो के अलग अंदाज़ ने लोगो को अपनी ओर काफी खींचा और लोगो द्वारा इनकी वीडियो पर खूब सारा प्यार मिला।

फिर यूट्यूब पर इनकी कई वीडियो धीरे-धीरे वायरल होने लगी, जिनमें से इनकी पहली वायरल वीडियो का नाम “College Life: Expectations vs. Reality,” था, जिसमें व्यूज काफी तेजी से बढ़ने लगे और लोगो के बीच लवकेश कटारिया  ने अपना खूब नाम बनाया। आज के समय में इनके यूट्यूब चैनल “Love Kataria” पर 1.3 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है,

जहां ये daily vlogs अपलोड करते हैं। हर vlog में अच्छे खासे views आ ही जाते है। यूट्यूब की दुनिया में तो Love Kataria नाम कमा ही रहे है, इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर भी ये काफी एक्टिव है। अभी इंस्टाग्राम पर इनके 2.9 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है। यानी सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ये मौजूद है। 

Lovekesh Katariya Car Collection

लवकेश कटारिया  के शौक के बारे में बात करे, तो गाड़ियों ये काफी दीवाने है। इनके पास कई गाड़ियां जैसे Mahindra Thar SUV, स्कॉरपियो और रॉयल एनफील्ड बुलेट, शामिल है, जिनमें ये घूमते रहते है। 

Credit: Youtube

इसे भी पढ़ें – Purav Jha Income: 23 साल की उम्र में कमाते है करोड़ों रुपये पूरव झा की हर महीने की कमाई जानकार चौंक जाएंगे

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version