Boby Deol Upcoming Movies 2025: बॉबी देओल की ये फिल्में धमाल मचा देंगी

Boby Deol Upcoming Movies 2025

Boby Deol Upcoming Movies 2025: बॉबी देओल एनिमल से कमबैक करके बन चुके हैं लॉर्ड बॉबी जिनकी आने वाली फिल्में इंडियन सिनेमा में धमाल मचाने वाली है, अब ये फिल्में कौनसी होने वाली है और लॉर्ड बॉबी इन फिल्मों में कौन सा किरदार निभाएंगे उस सब की बात करेंगे, बॉबी देओल जो सालों से फ्लॉप हीरो बनकर सिनेमा से दूर हो गए थे और लोगों ने तो कभी सोचा भी नहीं था की बॉबी कभी फिर से बॉलीवुड में कमबैक भी कर पाएंगे

लेकिन कहते हैं न भगवान ने जितना और जब लिखा है तभी मिलता है और आज कल ऐसा ही बॉबी के साथ भी हो रहा है नीचे आपको बॉबी देओल की आने वाली सभी फिल्मों के बारे में बताया गया है।

Boby Deol Upcoming Movies 2025

NBK 109

बॉबी देओल की फर्स्ट फिल्म जो होने वाली है वो है NBK 109 जो कि एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है और इस फिल्म को डायरेक्शन दे रहे हैं के एस रविंद्र, जिसके लीड रोल में आपको नंदामुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल नजर आने वाले हैं जहां पर आपको बॉबी देओल और नंदामुरी बालकृष्ण का जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा, जहां पर बॉबी देओल आपको विलन के रोल में नजर आने वाले हैं, इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी तरीके से कंप्लीट हो चुकी है, जिस फिल्म को 20 सितंबर 2024 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Bobby Deol Upcoming Movies 2025

Kanguva

Kanguva एक हिस्टोरिकल माइथोलॉजी एक्शन ड्रामा फिल्म है, इस फिल्म को डायरेक्शन दिया है शिवा ने जिसके लीड रोल में आपको तमिल सुपरस्टार सूर्या, दिशा पाटनी और बॉबी देओल नजर आने वाले हैं इस फिल्म का हाल फिलहाल में टीजर ट्रेलर आ चुके हैं जो धमाकेदार लग रहे हैं जहां पर आपको सूर्या तो नजर आ रहे हैं एक अलग ही रूप में लेकिन बॉबी देओल का जो विलन वाला अवतार है वो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया,

लेकिन इस फिल्म की कहानी में बॉबी पहले तो विलन होते है लेकिन बाद में वो सूर्या के साथ मिल जाते है और किसी दूसरे विलन से लड़ते हुए दिखाई देंगे, इस धमाकेदार फिल्म को 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Akshay Kumar Upcoming Movies 2025: अक्षय की आने वाली ये फिल्में बड़े बड़े रिकॉर्ड तोड़ देगी।

Stardom

Stardom एक बायोपिक ड्रामा है जिसको डायरेक्शन दे रहे हैं आर्यन खान यानी कि शाहरुख खान के सुपुत्र, आपको बता दूं की ये आर्यन का डायरेक्शन डेब्यू होने वाला है जहां पर आपको लीड रोल में बॉबी देओल नजर आएंगे वहीं पर कैमियो में रणवीर कपूर, शाहरुख खान जैसे कलाकार आपको नजर आने वाले हैं जहां पर आपको कहानी देखने को मिलेगी स्टारडम की यानी कि हीरो की लाइफ के अंदर जो कुछ भी होता है, कैसे डाउनफॉल आता है और कैसे वो राइज होता है

Image: Telegraph India

जो बॉबी देवल की लाइफ में तो अच्छी तरीके से हुआ है यह सब दिखाया जाएगा इस सीरीज के अंदर ये सीरीज 6 एपिसोड के साथ रिलीज होगी यानी कि ये फिल्म नहीं सीरीज है इसकी शूटिंग हो चुकी है और इसे 2024 के आखिर तक OTT में रिलीज किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Sunny Deol Upcoming Movies 2025: आ रही है धाकड़ फिल्में

Hari Hara Veera Mallu

Hari Hara Veera Mallu जो कि पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है और इस फिल्म को डायरेक्शन दे रहे हैं ज्योति कृष्णा, इस फिल्म में पवन कल्याण, निधि अग्रवाल और बॉबी देओल जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं जहां पर आपको पवन कल्याण वीरा मल्लू का रोल निभाते हुए नजर आएंगे, वहीं पर आपको बॉबी देओल जो कि एक मुगल बादशाह का रोल प्ले करते हुए नजर आने वाले हैं, क्योंकि इसका हाल फिलहाल में ट्रेलर आया है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया तो फिल्म भी जल्द आ रही है जो आपको 2024 में देखने को मिल जाएगी जिसे पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा।

Alpha

Alpha एक स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है, इस फिल्म को डायरेक्शन दे रहे हैं Shiv Rawail जिसके लीड रोल में आपको Alia Bhatt, Sharvari और साथ में Bobby Deol नजर आने वाले हैं, जहां पर आपको यह दोनों हीरोइन स्पाई एजेंट का रोल निभाती हुई नजर आएंगी वहीं पर बॉबी देओल इस फिल्म के अंदर विलन का रोल प्ले करते हुए नजर आने वाले हैं,

Image: Paytm

फिल्म की शूटिंग जल्दी शुरू होने वाली है और इस फिल्म को 2025 में रिलीज किया जाएगा जो आपको हिंदी, तामिल, तेलुगु में देखने को मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Salman Khan Upcoming Movies 2025, काफी तगड़ी है लिस्ट

Aashram 4

Aashram 4 जो की एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है और इसे डायरेक्शन दिया है प्रकाश झा ने और यह फिल्म नहीं सीरीज है सभी जानते हैं जिसके लीड रोल में आपको बॉबी देओल, अदिति पोहनकर और साथ में नजर आने वाले हैं चंदन रॉय, आपको बता दूं इसके तीनों सीजन तो हिट गए थे और फोर्थ सीजन भी आ रहा है जिसकी शूटिंग भी पूरी तरीके से कंप्लीट है जिसे रिलीज किया जाना है 2024 में MX Player में।

Ramayana Part 1

Ramayana Part 1 एक हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म होने वाली है जिस फिल्म को डायरेक्शन देंगे नितेश तिवारी जो कि दंगल जैसी बेहतरीन फिल्म बना चुके हैं, इस फिल्म के लीड रोल में आपको रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश, सनी देओल और बॉबी देओल जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं, जहां पर आपको प्रभुराम का रोल निभाते हुए हुए नजर आएंगे

Image: OdishaTV

रणबीर कपूर मां सीता का किरदार निभाएंगी साई पल्लवी और रावण का रोल निभाएंगे यश, हनुमान जी का सनी देओल वहीं पर कुंभकरण का रोल बॉबी देओल प्ले करते हुए नजर आने वाले हैं, इस फिल्म की शूटिंग जोरो सोरो पर चल रही है जिस फिल्म को पहले दिवाली 2025 में रिलीज किया जाना था अब ये थोड़ी से डिले हो गई और अब ये फिल्म 2026 में आएगी।

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
5 Comments
Exit mobile version