साउथ की ये बड़ी फिल्में बॉलीवुड की रीमेक है

Bollywood Movie Remake in South: साउथ और बॉलीवुड के बीच फिल्मों के रीमेक का आदान प्रदान काफी पुराना है बॉलीवुड ने जहां साउथ की कई बेहतरीन कहानियों को अपनाया वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने भी बॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्मों को अपने दर्शकों के अनुरूप डालकर रिमेक बनाया आइए आज इस आर्टिकल में जानते हैं कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जिन्हें साउथ में रीमेक किया गया और वहां भी जबरदस्त सफलता हासिल की है।

Bollywood Movie Remake in South

Pink

Pink बॉलीवुड वर्जन तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन अभिनीत पिंक एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म थी जो महिलाओं की सहमति और सामाजिक रूढ़ियों पर सवाल उठाती है यह फिल्म ना केवल समीक्षकों द्वारा सराही गई बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई, साउथ रीमेक तमिल में इसे Nerkonda Paarvai नाम से रीमेक किया गया जिसमें अजित कुमार मुख्य भूमिका में थे रिमेक फिल्म ने तमिलनाडु में ताबड़तोड़ कमाई की और सामाजिक संदेश को वहां के दर्शकों तक सफलता पूर्वक पहुंचाया

Andhadhun

Andhadhun आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे स्टारर अंधाधुन 2018 में रिलीज हुई एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर थी इसकी अनोखी कहानी और शानदार अभिनय ने इसे साल की बेहतरीन फिल्मों में शामिल किया, कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता पाई साउथ रीमेक में इसकी लोकप्रियता के बाद मलयालम में इसे Bhrmam और तेलुगु में Mestro नाम से रीमेक किया गया दोनों ही फिल्मों ने साउथ में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी अपनी भाषाओं में सुपरहिट साबित हुई।

A Wednesday

अनुपम खेर और नसीरुद्दीन की A Wednesday मूवी एक आम आदमी की कहानी थी जिसने सिस्टम की खामियों को उजागर किया फिल्म की गहरी कहानी ने दर्शकों को झकझोर दिया साउथ में इसकी कहानी को तमिल में Unnaipol Oruvan नाम से रीमेक किया गया कमल हासन ने इसमें नसीरुद्दीन शाह वाला किरदार निभाया और फिल्म को उतनी ही सराहना मिली जितनी मूल फिल्म को मिली थी।

3 Idiots

चेतन भगत के उपन्यास 5 Point Someone पर आधारित 3 Idiots एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी, आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की यह फिल्म भारतीय शिक्षा प्रणाली पर कटाक्ष करती है इसकी कहानी और संदेश ने इसे ऐतिहासिक सफलता दिलाई, तमिल में इसे Nanban के नाम से रीमेक किया गया जिसमें विजय, श्रीकांत और जीवा मुख्य भूमिकाओं में थे फिल्म ने तमिल बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धूम मचाई और दर्शकों का दिल जीत लिया।

Oh My God

अक्षय कुमार और परेश रावल की Oh My God ने धर्म और अंधविश्वास पर सवाल उठाए यह फिल्म मनोरंजन और सामाजिक संदेश का बेहतरीन मिश्रण थी तेलुगु रीमेक में इसे गोपाला गोपाला नाम से रीमेक किया गया इस फिल्म में वेंकटेश और पवन कल्याण ने मुख्य भूमिका निभाई साउथ में भी यह फिल्म बेहद पसंद की गई और परिवारों के बीच चर्चा का विषय बनी।

Read Us


Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version