Border 2 Movie Release Date: इस दिन रिलीज होगी सनी देओल की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर 2

Border 2 Movie Release Date

Border 2 Movie Release Date: साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ आज भी सभी की पसंदीदा एतिहासिक फिल्म है, चाहे इसके रुला देने वाले गाने हो या फिल्म की वास्तविकता ये लोगों के दिलों मे बसे है, फिल्म को रिलीज हुए 27 साल बीत चुके है ये फिल्म एक मल्टीस्टार फिल्म थी इस फिल्म में सनी देओल, सुनील सेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, सुदेश बेरी और पुनीत इसार जैसे बड़े बड़े एक्टर लीड रोल में थे,

इस फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 1971 में  Battle of Longewala के बारे में है, इस फिल्म को देखकर आज भी लोगों के आँखों से आँसू आ जाते है, सालों बाद बॉर्डर फिल्म का दूसरा भाग रिलीज होने वाला है इस फिल्म की Announcement खुद T-Series ने एक प्रोमो के जरिए दी है।

इस दिन रिलीज होगी Border 2

सनी देओल की मल्टीस्टार सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के दूसरे भाग का एनाउन्समेंट हो गया है साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। इस फिल्म के निर्माता जेपी दत्ता ने बताया है कि बोर्डर के सीक्वल पर काम तेजी से हो रहा है और इस फिल्म के दर्शकों को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा

दरअसल Border 2 को 23 जनवरी 2026 को 26 जनवरी के मौके पर रिलीज किया जाएगा, गणतंत्र दिवस पर रिलीज हो रही फिल्म को विस्तारित वीकेंड मिलेगा, अब देखना ये है की क्या बॉर्डर की तरह इसके सीक्वल को भी लोगों का प्यार मिल पाएगा या नहीं।

इसे भी पढ़ें: Pushpa 2 Released से पहले ही कमा चुकी है 270 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

सनी देओल और वरुण धवन आए साथ

जब से गदर 2 रिलीज हुई है तब से आज तक लोगों के मन में कहीं न कहीं ये सवाल आ रहा था कि सनी देओल जल्द ही अपनी किसी पुरानी सुपरहिट मूवी का सीक्वल लेकर आने वाले है इस फिल्म मे सनी देओल के अलावा वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी साथ आने वाले हैं इससे पहले इस फिल्म में आयुष्यमान खुराना को साइन किया गया था लेकिन किसी कारणवश उन्हे फिल्म से हटा दिया गया है इसके अलावा इस फिल्म के मेकर्स तरुण आदर्श ने एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी है।

Border 2 Movie Release Date

Border 2 Movie Announced Promo Video

Border 2 Movie Release Date
Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
3 Comments
Exit mobile version