Carryminati ने बनाया इंडिया का सबसे बड़ा Collab वीडियो, Mr Beast से लेकर Bhuvan Bam तक दिखे एक ही वीडियो में

एशिया के सबसे बड़े यूट्यूब क्रिएटर कैरीमिनाटी ने इंडिया का सबसे बड़ा कोलैब वीडियो, Carryminati का ये नया वीडियो इंडिया में एक नया रिकार्ड बनाने को तैयार हैं, कैरी के इस वीडियो में दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर Mr Beast भी दिखाई दे रहे हैं और किसी इंडियन चैनल में पहली बार Mr Beast ने खुद कोलैब किया है,

दरअसल इस वीडियो के बारे में कैरी ने कुछ दिनों पहले एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि वो जल्द ही इंडिया का और अपने करियर का सबसे बड़ी वीडियो लाने वाले है, लेकिन जब आज वीडियो अपलोड किया गया तो सभी के होश उड़ गए क्योंकि Carryminati के वीडियो में इंडिया के बड़े बड़े यूट्यूबर एक साथ दिखाई दे रहे हैं तो आइए जानते है Carryminati के नए वीडियो के बारे में।

कौन है Carryminati

Carryminati का असली नाम अजेय नागर है और ये एशिया के सबसे बड़े यूट्यूबर है ये अपने चैनल पर पैरोडी वीडियो बनाते है हालांकि इनको पॉपुलैरिटी इनके रोस्ट वीडियो से मिली है, 2020 में जब Tiktok vs YouTube चल रहा था तो कैरी ने tik tok और उसके क्रिएटर को रोस्ट किया था और तभी से ये इंडिया में पॉपुलर हो गए और आज ये एशिया के सबसे बड़े यूट्यूबर है। इनके यूट्यूब चैनल पर 40 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है।

क्या खास है कैरी के नए वीडियो में

कैरिमिनाटी अपने नए वीडियो में दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूब क्रिएटर Mr Beast की पैरोडी करते हुए दिखाई दे रहे है और Mr Beast के ही स्टाइल में वो एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे है और इस वीडियो की सबसे खास बात ये है कि वीडियो में कैरी के साथ खुद Mr Beast भी दिखाई दे रहे है अब देखना ये है कि क्या ये वीडियो कैरी के करियर का सबसे हिट वीडियो होता है या नहीं क्योंकि इस वीडियो में Mr Beast के अलावा इंडिया के बड़े बड़े यूट्यूबर ने भी एक साथ कोलैब किया है।

Carryminati के नए वीडियो में कौन कौन यूट्यूबर है?

Carryminati के नए वीडियो में Mr Beast, Purav Jha, Ashish Chanchalani, Bhuvan Baam, Harsh Beniwal, Technical Guruji, Mythpat, Fukra Insaan, Triggered Insaan, Zain Saify, Nazim, Ranveer Allahabadia, Techno Gamers, Kavita Kitchen, Mortal जैसे इंडिया के टॉप यूट्यूबर एक साथ एक वीडियो में दिख रहे है।

Source: Youtube

100 मिलियन व्यू पहुंच सकते है कैरी के इस वीडियो में

जैसा कि हम सभी जानते है कि कैरीमिनाटी के नए वीडियो में यूट्यूब के इतिहास का सबसे बड़ा कोलैब हुआ है और सभी यूट्यूबर के करोड़ों में सब्सक्राइबर है और तो और खुद Mr Beast ने लोगों को 5 मिलियन लाइक का टारगेट दिया है तो अब ऐसा पॉसिबल है कि कैरी के इस वीडियो में 100 मिलियन से ज्यादा व्यू जा सकते है, इसके अलावा कैरी के चैनल पर भी 50M सब्सक्राइबर पहुंच सकते है तो अब देखना ये है कि क्या होता है।

Carryminati

Mr Beast और Carryminati पहले भी साथ कर चुके है वीडियो

Carryminati के वीडियो में Mr Beast का दिखना कोई नई बात नहीं है इससे पहले भी Mr Beast ने एक वीडियो बनाया था जिसका टाइटल था ” 50 Youtubers Fight for $1,000,000″

इस वीडियो में दुनिया के सभी देश के सबसे बड़े यूट्यूबर को इन्वाइट किया गया था, जिसमे इंडिया से कैरीमिनाटी को भी इन्वाइट किया गया था।

Carryminati Mr Beast Parody Video

Carryminati Mr Beast Parody Video

Read Us: Akshay Kumar के 6 साल पुराने विज्ञापन को CBFC ने हटाया, सिनेमाघरों में नहीं दिखेगा Ad

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version