Chandrasekhar Ravan Car Collection: दलितों के सबसे बड़े नेता चंद्रशेखर रावण के पास है कई लक्जरी कार का कलेक्शन

Chandrasekhar Ravan Car Collection: दलितों के सबसे बड़े नेता चंद्रशेखर रावण के पास है कई लक्जरी कार का कलेक्शन

Chandrasekhar Ravan Car Collection: चंद्रशेखर रावण आज के समय में देश के जाने माने और दलितों के सबसे बड़े नेता है चंदशेखर आज़ाद सामाज पार्टी के संस्थापक हैं जो देश के लगभग कोने कोने तक फैली है , रावण ने 2024 के लोकसभा इलेक्शन में उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा और भारी बहुमत से जीत हासिल की भीम आर्मी के लीडर चंद्रशेखर आज़ाद रावन एक एडवोकेट रह चुके हैं और ये गरीब दलित लोगों के राइट्स के लिए सरकार से लड़ते है आज हम चंद्रशेखर रावण के राजनीतिक करियर के बारे में बात नहीं करेंगे बल्कि आज हम जानेगें कि आखिर चंद्रशेखर रावण के कार कलेक्शन में कितनी लक्जरी गाड़ियां शामिल है।

चंद्रशेखर रावण की नेट वर्थ | Chandrasekhar Ravan Net Worth

वैसे तो भीम आर्मी के लीडर चंद्रशेखर रावण अपने पैसे को लेकर ज़्यादा दिखवा नही करते,पर उनकी कार कलेक्शन देखने के बाद किसी भी आदमी को लगेगा की उनके पास कितना पैसा है, 2022 के इलेक्शन के मुताबिक उनके और उनके परिवार के नाम पे कुल 44 लाख की चल अचल सम्पत्ति है, जिसमे से चल सम्पत्ति चंद्रशेखर रावण के नाम पे 26.14 लाख है।

चंद्रशेखर रावण कार कलेक्शन | Chandrasekhar Ravan Car Collection

Image: The Week

Tata scorpio

 भारत में नेताओं की सबसे पहली पसंद स्कॉर्पियो होती है  और ही भी क्यों न। टाटा स्कॉर्पियो की डिमांड ही ऐसी है की , है नेता के पास होने से उनकी इज्ज़त में बढ़ोती होती है। स्कॉर्पियो  एक मिड रेंज SUV है जिसकी कीमत अन्य SUV से थोड़ी कम है पर एफिसिंसी बाकियों से काफी ज्यादा है। यह SUV भारतीय और इंटरनेशनल , दोनो स्टैंडर्ड के हिसाब से बहत अच्छी है।

इसे Mahindra and Mahindra कंपनी ने फैली बार 2002 में लॉन्च किया था, लॉन्च के इतने दिनो बाद भी ये कार आज काफी डिमांड में है। इसके पीछे का कारण है , महिंद्रा की अपडेट्स जो हर बार इसे SUV को बेहतर बनाती आई है। अगर आप एक स्कार्पियो खरीदना चाहते है तो आपके पास कम से कम 13.62 लाख होने चाहिए,लेकिन इसके अलग अलग वेरियंट्स खरीदने के लिए आपको 17.3 लाख का बजट रखना होगा।

इसे भी पढ़ें: Raja Bhaiya Car Collection: 100 करोड़ की गाड़ियों के मालिक है राजा भैया

Toyota Fortuner 

फॉर्च्यूनर भी स्कॉर्पियो की ही तरह एक ब्रांडेड SUV है जिसे हर नेता अपने गैरेज में रखने के लिए पसंद करते है। Fortuner sirf नेताओं की ही नही बल्कि बड़े बड़े बिजनेस वालो की भी चॉइस है, इसे में किसी आदमी के पास फॉर्च्यूनर होना एक गर्व की बात है। फॉर्च्यूनर का होना एक status का सिंबॉल है। Toyota Fortuner भी स्कीर्पियो की तरह एक मिड रेंज SUV है पर इसकी build quality स्कॉर्पियो से बेहतर है।

इसीलिए इसकी प्राइस भी स्कीर्पियो से थोड़ी अधिक है, आगे आप एक Toyota Fortuner खरीदना चाहते है तो कम से कम 33.34 लाख अपने पॉकेट में रख कर बाहर निकले। सिर्फ यही नहीं, आपको इस से ऊंचे दामों में Toyota Fortuner के बेहतर वर्जन मिल सकते है,  जो लग भाग 55 लाख तक कॉस्ट कर सकते है।

Image: ABP News

Tata Safari 

Tata Safari टाटा की तरफ से एक stylish SUV है जो अपने लुक्स और एफिशिएंसी के लिए जानी जाती है। टाटा की बिल्ड क्वॉलिटी तो अच्छी होती ही है, उसके अलावा safari में कई इस फीचर्स है ,जो एक luxurious एहसास दिलाती है। इसकी gearbox एकदम टॉप क्लास है, साथ में आने वाले एक्सेसरीज भी सबसे अच्छे क्वालिटी के हैं। रोड पे चलाने में बहत स्मूथ लगता है, शायद उसी वजह से लोग इसे काफी पसंद करते है। इसकी कीमत 15.49 लाख से लेके 26.79 लाख तक आ सकती है। 

Toyota Innova Crysta 

Innova भी फॉर्टूनेरा और स्कॉर्पियो की कैटिगरी में आती है, एक अमीर आदमी के पास आप इन तीनों में से एक या फिर ये तीन ज़रूर पाएंगें। इनिव एक ऐसी SUV है जो ऑफ रोडिंग के लिए भी काम आ सकती है। आप इसमें अपने family ko घूमने ले जा सकते है, ऑफिस यूज कर सकते है, offroad ट्रिप प्लान कर सकते है ,इस तरह Toyota Innova crysta एक मल्टीपरपज कार बन जाती है। इसकी बसे मॉडल 19.99 लाख की आती है और सबेसे महंगी वर्जन 27 लाख के आस पास अति है।

इसे भी पढ़ें: Awadh Ojha Car Collection: देश के मशहूर टीचर अवध ओझा के पास है करोड़ों की कार कलेक्शन

Share This Article
नमस्कार मेरा नाम शालिनी मिश्रा है, मैं एक कंटेंट राइटर है मुझे ऑटोमोबाइल और सरकारी योजनाओं पर आर्टिकल लिखने का 6 सालो का एक्सपीरियंस है और अभी मैं Pm Letest News के लिए आर्टिकल लिखती हूं।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version