Priyanka Chopra in SSMB29: SS Rajamouli और Mahesh Babu की फिल्म SSMB29 को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही है इसे SSMB29 नाम से बुलाया जा रहा है जंगल एडवेंचर पर बेस्ड इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर काम शुरू हो चुका है इसे इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है राजामौली इस फिल्म के लिए खुद को ट्रेड कर रहे हैं ताजा जानकारी यह है कि राजामौली की इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा दिखाई देंगी।
Priyanka Chopra in SSMB29: 6 साल बाद Priyanka Chopra की वापसी
पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक Priyanka Chopra इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर से कमबैक करने वाली हैं वह राजामौली के बिग पैन वर्ल्ड प्रोजेक्ट SSMB29 से बड़े पर्दे पर वापसी कर सकती हैं पिंक विला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी है जिसमें बताया है फिल्म राइटिंग के फाइनल स्टेज पर है अगले साल अप्रैल तक यह फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी,
राजामौली फीमेल लीड के तौर पर एक ऐसे चेहरे को चाहते थे जो ग्लोबली फेमस हो इंडिया को ग्लोबल तौर पर प्रेजेंट कर सके इसलिए उन्होंने प्रियंका को बतौर लीड चुना है प्रियंका चोपड़ा के साथ पिछले 6 महीनों में उनकी कई मीटिंग्स भी हुई हैं Priyanka Chopra इस फिल्म से 6 साल बाद इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करेंगी इसके पहले वो फरहान अख्तर के साथ स्काई इज पिंक में नजर आई थी
SS Rajamouli रचेंगे इतिहास
सोर्स ने कहा प्रियंका चोपड़ा SS Rajamouli के साथ कोलैबोरेट करने के लिए उत्साहित हैं महेश बाबू के साथ वह इस एडवेंचर फिल्म में काम करना चाहती हैं उनके इस रोल में बहुत सारा एक्शन भी होगा इसलिए भी प्रियंका इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं Priyanka Chopra ने इस रोल के लिए तैयारी करना भी शुरू कर दिया है वैसे राजामौली इस फिल्म को बहुत बड़े स्केल पर बनाने जा रहे हैं कुछ ऐसा जो आज तक इंडियन सिनेमा में नहीं हुआ है
VFX के साथ AI का भी होगा इस्तेमाल
राजामौली की फिल्म में VFX का भारी भरकम इस्तेमाल होता है इसी कारण फिल्म पर खूब पैसा भी खर्च किया जा रहा है पिक्चर का बजट करीब 1000 करोड़ पहुंच जाएगा इसे बनाने से पहले राजामौली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की ट्रेनिंग ले रहे हैं वो SSMB29 में सिर्फ VFX का इस्तेमाल नहीं करने वाले बल्कि एआई का भी इस्तेमाल करेंगे राजा मौली एआई का इस्तेमाल कर कुछ किरदारों और जानवरों को बनाएंगे
इस फिल्म में दुनिया भर के एक्टर्स देखने को मिलेंगे
खबर आई थी कि SSMB29 के लिए दुनिया भर से एक्टर्स को कास्ट किया जा रहा है इंडोनेशिया की एक्ट्रेस चेल्सी लान का नाम भी लगातार फिल्म से जुड़ता रहा है मगर मेकर्स ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है राजमौली का प्लान है कि शूट के साथ-साथ फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी चलता रहे ताकि फिल्म का काम तय समय से पूरा हो सके बताया जा रहा है कि यह फिल्म 2028 में रिलीज होगी
Read Us