Controversial Web Series: IC 814 से पहले भी इन Web Series में हो चुका है हिन्दू देवताओं का अपमान

Controversial Web Series

Controversial Web Series: IC 814 से पहले भी इन Web Series में हो चुका है हिन्दू देवताओं का अपमान Netflix की ‘IC 814: The Kandahar Hijack’ में आतंकियों के नाम को लेकर विवाद चल रहा है, Court की तरफ से Netflix content head और makers को notice भेजा गया था कि show में आतंकियों के असली नाम को बताया जाए, न कि Shankar और Bhola के नाम से उनके किरदार दिखाए जाएं

IC 814: The Kandahar Hijack में आतंकियों को इस तरह के हिंदू नाम से दिखाने पर देश भर में बवाल मचा हुआ है, लेकिन Vijay Varma की ये series इकलौती सीरीज नहीं है, जिस पर ऐसा बवाल हुआ की सरकार तक को दखल देना पड़ गया। इसके पहले OTT पर रिलीज हुई कुछ सीरीज ऐसी रहीं हैं, जिनकी कहानी या सीन को देख लोगों का खून खौल गया था तो कौन सी थी वो सीरीज आइये विस्तार से जानते है।

Controversial Web Series

IC 814 से पहले भी इन Web Series में हो चुका है हिन्दू देवताओं का अपमान

सेक्रेड गेम्स

मिर्जापुर के बाद अगर कोई वेब सीरीज सबसे ज्यादा पसंद की है तो वो है सेक्रेड गेम्स नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान की ये वेब सीरीज जितना दर्शकों को पसंद आयी थी उतना ही इसमें बवाल भी हुआ था दरअसल इस सीरीज में बहुत से सीन ऐसे थे जो हिन्दू धर्म और सिख धर्म के मानने वाले लोगों के दिलों में ठेस पहुंचा रहे थे और लोगों ने इस सीरीज को उनके धर्म का अपमान बताया था इसके अलावा अकाली दल के लीडर मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस सीन पर भड़ास निकालते हुए इसे हटाने की मांग की थी।

तांडव

Controversial Web Series में नाम आता है 2021 में Amazon Prime पर एक सीरीज लांच की गयी तांडव अली अब्बास जफर ने इसे डायरेक्ट किया था और लोगों ने इस सीरीज को काफी पसंद भी किया और ये सीरीज सुपरहिट रही लेकिन इसके साथ ही तांडव पर मल्टीपल एफआईआर हुई थी और इस शो को लेकर काफी ज्यादा बवाल भी हुआ था, दरअसल तांडव वेब शो में एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब को शंकर भगवान की वेशभूषा में आजादी पर मोनोलॉग बोलते दिखाया गया था इस पर इतना विवाद हुआ था कि मेकर्स को माफी मांगनी पड़ी गई थी साथ ही सीन को बदलना भी पड़ा था।

इसे भी पढ़े: Bigg Boss 18 के Contestants की List आयी सामने बड़े यूट्यूबर का भी है नाम

पताललोक

पताललोक जो कि Amazon Prime की एक पॉपुलर वेब सीरीज है, इसकी कहानी जितनी दिलचस्प है उतनी कंट्रोवर्सी भी इस सीरीज से जुड़ी है दरअसल इस सीरीज में एक सीन है जिसमें दिखाया गया है कि सिख कम्यूनिटी के कुछ लोग एक महिला का बलात्कार करते है इस सीन पर दिल्ली सिख गुरुद्वारे मैनेजमेंट कमेटी के मजिंदर सिंह सेरसा ने इस सीन पर आपत्ति जताई थी उनका आरोप था कि इससे सिख कम्युनिटी को बदनाम करने की कोशिश की गई थी सिक्किम एमपी इंदिरा हैंग ने इस मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से सीरीज पर बैन लगाने की मांग की थी।

इसे भी पढ़े: Hema Committee report: साउथ फिल्मों में काम पाने के लिए हीरोइनों को बड़े-बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ सोना पड़ता है

आश्रम

आश्रम वह सीरीज है जिसने बॉबी देओल के करियर को एक नई शुरुआत दी थी लेकिन क्योंकि ये शो ऐसे बाबा की कहानी थी जो साधु के रूप में एक दरिंदा है वह अपने आश्रम में महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाता है कुल मिलाकर शो में आश्रम और साधु संत की इमेज को नेगेटिव तरीके से दिखाया गया था, बजरंग दल एक्टिविस्ट ने इस तरह की कहानी पर आपत्ति जताते हुए इस शो के डायरेक्ट प्रकाश झा पर इंक फेंक दी थी भोपाल में शो के सेट पर भी तोड़फोड़ हुई थी।

लेकिन सवाल यह है कि क्या फिल्म इंडस्ट्री एंटरटेनमेंट के नाम पर हमारा ब्रेन वश करती है

देखिए IC 814: The Kandahar Hijack का ट्रेलर

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version