IPL 2025: साल 2025 का IPL आने वाला है और सभी टीम अपने खिलाड़ियों को बचाने या रिलीज करने कि तैयारी कर रही है ऐसे में खबर ये है कि चेन्नई सुपरकिंग यानि कि CSK अपने स्टार खिलाड़ी और 2023 का IPL जीताने वाले कप्तान रवींद्र जडेजा को इस साल अपने टीम से रिलीज करने वाली है। 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले CSK ने जडेजा को 16 करोड़ में रिटेन किया था, लेकिन साल 2025 के IPL से पहले ही CSK ने रिलीज करने वाले खिलाड़ियों कि सूची तैयार कर ली है अब इस सूची में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का भी नाम हो सकता है उसकी एक नहीं बल्कि 3 बड़ी वजहें है –
खराब फॉर्म
हम सभी ने इस साल हुए T20 World Cup में देखा है रवींद्र जडेजा जिस लेवल के खिलाड़ी है उस हिसाब से इनका प्रदर्शन नहीं रहा है न ही इनका बल्ला चल रहा था और न ही ये बॉलिंग से कोई जादू दिखा पा रहे थे। ये बात अलग है कि चेन्नई को 2023 का आईपीएल जिताने में सबसे बड़ा हाँथ रवींद्र जडेजा का ही था लेकिन 2024 का आईपीएल सीजन इनके करियर का सबसे खराब सीजन रहा है इस साल न तो वे ज्यादा विकेट ले पाए और न ही बल्ले से रन बना पाए थे और ये पहला कारण बन सकता है IPL 2025 में CSK से रीलिज होने का।
इसे भी पढ़ें: पेरिस पैरालिंपिक में जीतने उतरेंगे भारत के 84 खिलाड़ी
T20I से रिटायरमेंट
जैसा कि हम सभी को ये पता है कि इंडिया के T20 वर्ल्ड कप के जीतते ही भारत के तीन बड़े खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है हालांकि इन खिलड़ियों ने IPL 2025 से रिटायरमेंट नहीं लिया है, लेकिन चेन्नई अपने खिलाड़ियों की फॉर्म के अलावा उनकी ब्रांड वैल्यू भी देखती है और रिटायरमेंट से इनकी वैल्यू कम हुई है और ये एक वजह बन सकती है CSK से रिलीज होने का
इसे भी पढ़ें: क्या राहुल गांधी शादी करने वाले है?
युवाओं को मौका
हम सब ये जानते है कि चेन्नई एक ऐसी टीम है जिसने कई युवाओं को मौका देकर स्टार क्रिकेटर बनाया है अब ऐसे मे युवाओं को मौका देने के लिए भी IPL 2025 में रवींद्र जडेजा को रिलीज करेगी CSKरवींद्र जडेजा को टीम से रिलीज किया जा सकता है हाँ ये बात अलग है कि महेंद्र सिंह धोनी को उनके रिटायरमेंट के बाद भी लगातार CSK उन्हे रिटेन कर रहा है और इसका सबसे बड़ा रीजन महेंद्र सिंह धोनी कि ब्रांड वैल्यू है।
इसे भी पढ़ें: 2 लाख की Down Payment में ले आएं Mahindra Thar Roxx का MX1 RWD वेरिएंट
अब आगे क्या होने वाला है क्या चेन्नई अपने रवींद्र जडेजा को रीलिज करेगी या नहीं ये तो आने वाले समय में खुद पता चल ही जाएगा बाकी अगर ये जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कमेन्ट करके जरूर बताएं।
इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा IPL 2025 में करेंगे पंजाब की कप्तानी