टूटा सुपरस्टार दिलीप कुमार का 71 साल पुराना बंगला,लग्ज़री अपार्टमेंट्स बना हुआ मालामाल,कर डाली 500 करोड़ की कमाई

लग्जरी हाउसिंग कॉम्प्लेक्टेड किंग दिलीप कुमार का 71 साल पुराने बंगले को ढहाकर बनाई गई 11 मंजिला आलीशान इमारत मालामाल हुआ, दिलीप कुमार के बंगले को खरीदने वाले ग्रुप ने 15 महीने में करीब 500 करोड़ की कमाई तो 900 करोड़ से ज्यादा कमाने का टारगेट है, जी हां जहां 11 दिसंबर को बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार की 102वीं बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की गई तो अब इसके ठीक दो दिन बाद ऐसी खबर आई है जिसने हर किसी का ध्यान खींचा है और वजह है उनका 71 साल पुराना बंगला जो कि अब एक आलीशान इमारत में तब्दील हो चुका है लेकिन अपने नए मालिकों के लिए बेहद लकी साबित हुआ है

दिलीप कुमार के बंगले से 15 दिन में 500 करोड़ की कमाई

प्रोजेक्ट के लॉन्च होने के महज 15 महीनों में ही यहां से 500 करोड़ की सेल कर ली गई है और इस छप्पर फाड़ कमाई से बंगले को खरीदने वाले रियल एस्टेट फर्म अशर ग्रुप की चांदी हो गई है। आपको बता दें कि बीते साल ही ये खबर सामने आई थी कि मुंबई के बांदरा पाली हिल स्थित दिलीप कुमार का 71 साल पुराना सी फेसिंग बंगला बेच दिया गया है इस बंगले को मुंबई बेस्ड रियल एस्टेट फर्म अशर ग्रुप ने खरीदा था तब ऐसी भी जानकारी सामने आई थी कि दिलीप कुमार के इस आइकॉनिक बंगले को तोड़कर इसकी जगह द लेजेंड नाम से एक हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाया जाएगा

image: Hindustan Times

850 करोड़ से ज्यादा का होगा फायदा

अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्च के महज 15 महीनों के अंदर 500 करोड़ की सेल हुई है जो अपने आप में बेहद सरप्राइजिंग है कंपनी की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट में जानकारी दी गई है कि द लेजेंट में अब तक एक ट्रिप्स समेत चार लग्जरी अपार्टमेंट्स बेचे जा चुके हैं जिनसे ग्रुप को 500 करोड़ का मुनाफा हुआ है कंपनी ने बताया कि उनका प्लान इस तरह के 19 लग्जरी अपार्टमेंट्स बनाने का है जिससे उनकी 850 करोड़ के आसपास इनकम हो सकती है

:- कौन है Juhi Chawla के पति,एक्ट्रेस से शादी कर सुने बुड्ढा होने के ताने, 4200CR का बिजनेस एम्पायर

दिलीप कुमार ने इस बंगले को 1.4 लाख में खरीदा था

जानकारी के लिए बता दें कि दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार ने साल 1953 में इस बंगले को कमरुद्दीन लतीफ से महज 1.4 लाख में खरीदा था, 2000 वर्ग मीटर में फैले बंगले में दिलीप कुमार लंबे वक्त तक रहे थे हालांकि बाद में वह अपने दूसरे बंगले में शिफ्ट हो गए थे,

बताया जाता है कि साल 2016 में दिलीप कुमार ने अपने इस बंगले का लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए अशर ग्रुप के साथ एक डेवलपमेंट एग्रीमेंट किया था वहीं बीते साल अशर ग्रुप ने ऐलान किया था कि दिलीप कुमार के बंगले को रीडेवलप्ड अपार्टमेंट बनाए जाएंगे इस प्रोजेक्ट के 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है और इससे 900 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट करने की उम्मीद की जा रही है

 :- Mahesh Babu Top 5 Movies: महेश बाबू की 5 सबसे धमाकेदार फिल्में

विवादों में रह चुका है ये बंगला

इससे पहले दिलीप कुमार का यह बंगला विवादों में भी रहा था जब दिलीप कुमार के परिवार ने एक रियल एस्टेट फर्म पर आरोप लगाया था कि उन्होंने धोखे से एक्टर के पाली हिल वाले बंगले के लीगल डॉक्यूमेंट बनवा लिए हैं, परिवार ने दावा किया था कि प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के इरादे से ऐसा किया गया है हालांकि 2017 में दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानू ने बताया था कि अब बंगले की चाबी उनके पास वापस आ गई है बता दें कि द लेजेंड नाम से बन रहे इस हाउसिंग कॉम्प्लेक्शन भी बनाया जा रहा है जहां लेजेंड एक्टर से जुड़ी बेशकीमती यादों को संजोकर रखा जाएगा।

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version