दुनिया में अगर कोई कुछ कर रहा है तो वह है Elon Musk क्योंकि यह अकेला आदमी कार, रॉकेट, रोबोट से लेकर सैटेलाइट तक बना रहा है, कोविड में जब सबका धंधा मंदा चल रहा था तब ये आदमी वर्ल्ड की रिचेस्ट लिस्ट में टॉप पर आ गया और आपको बता दें कि फिलहाल यह एक नहीं बल्कि पांच ऐसे नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है जिनके बारे में सुनकर आपकी भी सिट्टी पिट्टी गुल हो जाएगी तो आइए आज हम Elon Musk के 5 नए आविष्कार के बारे में बात करने वाले हैं।
Tesla Dojo Super Computer
Tesla Dojo Super Computer: टेस्ला जो पहले कार बनाती थी लेकिन एलन मस्क अब अपनी सेल्फ ड्राइविंग एआई टेक्नोलॉजी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए एक नया सुपर कंप्यूटर बना रहे हैं और उसी का नाम रखा गया है Dojo, इसका काम है रियल टाइम में इतना ज्यादा डाटा प्रोसेस करना कि गाड़ियां खुद बखुद बिना किसी इंसान के किसी भी सिचुएशन में सेफली चल सके और ये खास तौर पर उनकी सेल्फ ड्राइविंग टैक्सीस के लिए डिजाइन किया जा रहा है
जिसे एलन अब धड़ल्ले से प्रमोट कर रहे हैं इस प्रोजेक्ट का स्केल इतना बड़ा है कि आने वाले सालों में ये ट्रैफिक का मतलब बदल कर रख देगा क्योंकि Dojo ही इन गाड़ियों का दिमाग बन जाएगा अब दोस्तों आप ही बताइए कि क्या अलोन मस्क को रियल लाइफ आयरन मैन कहना गलत है
SpaceX
SpaceX: अब टेस्ला की बात हो और SpaceX का जिक्र ना आए ऐसा कैसे हो सकता है SpaceX भी फुल ऑन एक्शन में है और Elon Musk दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट स्टारशिप बना रहे हैं उनका सपना है कि इसमें हमें सीधा मंगल ग्रह पर ले जाया जाए और यह सिर्फ एक बार इस्तेमाल नहीं होगा बल्कि ये रीयूजबल होगा मतलब एक बार उड़ान भरने के बाद इसे फिर से इस्तेमाल किया जा सकेगा
इसी के साथ मस्क स्टारलिंक सेटेलाइट्स को भी स्पेस में भेज रहे हैं ताकि पूरी दुनिया को इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल सके अभी हाल ही में 13 अक्टूबर को SpaceX ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की जब उन्होंने अपने 23 मंजिला सुपर हैवी बूस्टर रॉकेट को अपनी एक नई टेक्नोलॉजी से हवा में ही पकड़ लिया और इसे नाम दिया गया चॉप स्टिक्स टेक्नोलॉजी इसका वीडियो आपने भी सोशल मीडिया पर वायरल होते देखा होगा
Neuralink
Neuralink: Elon Musk के इस अगले इन्वेंशन ने तो मेरा भी दिमाग हिला दिया अब आप सोचो आपके सामने लाइट है और सिर्फ देखने भर से ही वो न हो जाए नहीं ये कोई साइंस फिक्शन फिल्म की बात नहीं बल्कि यही पॉसिबल करने वाला है Neuralink हाल ही में Neuralink के पहले पेशेंट नॉलैन्ड अरबग को जो चिप लगाई गई थी उसे नाम दिया गया EVE और दोस्तों आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये चिप उनकी खोई हुई बॉडी और ब्रेन की फंक्शनैलिटी वापस लाने में मदद कर रही है
जिसे वो 8 साल पहले एक ड्राइविंग एक्सीडेंट में खो चुके थे अब तक तो न्यूरोलिंक अरबोक जैसे पेशेंट्स की मदद कर रही है लेकिन असली मजा तब आएगा जब ये चिप ना सिर्फ ब्रेन इंजरी को ठीक करेगी बल्कि पैरालाइज लोगों को भी नॉर्मल बना देगी ये चिप आपके दिमाग में फिट की जाती है और सीधे किसी कंप्यूटर या फिर डिवाइस से कनेक्ट हो जाती है मतलब कि आपको सिर्फ सोचना है और चीजें खुद बखुद हो जाएगी
Optimus
Optimus: अब एलन मस्क का नाम आए और रोबॉट्स की बात नहीं हो ऐसा पॉसिबल कहां उनका नया आविष्कार है का है एक ऐसा रोबोट जो आपकी डेली रूटीन के सारे काम संभाल सकता है घर की सफाई हो या फिर खाना बनाना भारी सामान उठाना ही क्यों ना हो वो भी बिना किसी थकावट के आप इसको अपने घर फैक्ट्री ऑफिस हर जगह इस इस्तेमाल कर सकते हैं यानी कि ये एकदम आपके किसी पर्सनल असिस्टेंट जैसा है और सबसे मजेदार बात ये है कि ऑप्टिमस स्मार्ट है
इसको कुछ भी सिखाने की जरूरत नहीं पड़ती एआई की मदद से ये खुद बखुदा सीखता जाता है आपकी आदतें आपकी पसंद नापसंद ये सब कुछ समझकर ये आप ही के हिसाब से काम करता है एकदम तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया वाली रोबोट के जैसे आपको बता दें कि इस रोबोट ने तो कई फैक्ट्रीज में काम करना भी शुरू कर दिया है जहां ये रिपिटेटिव कामों को बिना रुके कर रहे हैं टेस्ला जल्दी ही लोगों के घरेलू कामों के लिए अपने रोबोट की अफोर्डेबल रेंज लाने वाली है मतलब अब एलन मस्क ड्राइवर्स के साथ-साथ हाउसकीपिंग वाली आंटी की भी छुट्टी करवाने वाले हैं
Starlink
Starlink: अब दोस्तों सोचिए आप किसी पहाड़ की चोटी पर हो जहां सिग्नल का नामो निशान नहीं लेकिन फिर भी आपको मिले अल्ट्रा फास्ट इंटरनेट स्पीड क्रेजी है ना अलोन मस्क का यही प्लान है और इसे पूरा कर रही है उनकी नेक्स्ट न स्टारलिंग सेटेलाइट्स स्टारलिंग की बदौलत दुनिया के आप किसी भी कोने में चाहे जंगल हो चाहे समुद्र के बीचो बीच आपको फुल ऑन हाई स्पीड इंटरनेट मिल और दोस्तों ये कोई मामूली बात नहीं
एलन ने अपने हाल ही में अपने कुछ नए सेटेलाइट्स भी लॉन्च किए हैं जो पहले से भी ज्यादा पावरफुल और तेज हैं और इनका कवरेज एरिया भी बढ़ गया है यानी कि अब और ज्यादा सुदूर इलाकों में भी लोग हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे ये सेटेलाइट्स ऐसे डिजाइन किए गए हैं कि अब वो आपको डायरेक्ट मोबाइल कनेक्शंस भी दे पाएंगे जी हां आपने बिल्कुल सही सुना इनका अगला मिशन यही है कि आपको सैटेलाइट से सीधे आपके मोबाइल में सिग्नल दिया जाए बिना किसी टावर के झंझट के तो दोस्तों तैयार हो जाइए क्योंकि जल्द ही आप दुनिया के के किसी भी कोने में बैठकर बिना रुकावट के इंटरनेट का मजा ले पाएंगे
तो दोस्तों ये थी Elon Musk की 5 धमाकेदार टेक्नोलॉजी जो हाल ही में सामने आई आपको इनमें से कौन सी सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग लगी नीचे कमेंट्स में बताना ना भूले
इसे भी पढ़ें
- ₹21,000 से शुरू हुई टाटा ग्रुप कैसे बनी दुनिया की सबसे ताकतवर कंपनी, जमशेदजी से रतन टाटा तक की पूरी कहानी
- Bolero और Scorpio को टक्कर देने बाजार में आयी, 7 सीटर Maruti Suzuki Ertiga, कीमत और फीचर्स जानकार उड़ जाएंगे होश
- Top 5 Electric Car Under 8 lakhs: जानिए 8 लाख के बजट में आपके लिए सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक कार कौनसी है