फैक्टरी में माचिस कैसे बनती है? 1 दिन बनते है 5 लाख से ज्यादा माचिस

फैक्टरी में माचिस कैसे बनती है: चूल्हे को जलाने से लेकर हर उस जगह पर जहां हमें आग लगाने की जरूरत पड़ती है हम ज्यादातर माचिस का उपयोग करते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि माचिस की एक तीली के ऊपर ऐसा क्या होता है कि जब हम उस माचिस के डिब्बे की साइड में रगड़ते हैं तो उसकी तीली में आग लग जाती है तो आइए दोस्तों आज हम आपको बताते हैं कि आखिर फैक्टरी में माचिस कैसे बनती है?

माचिस के डिब्बे कैसे बनाए जाते है

Credit: YouTube

माचिस की तीली बनाने से पहले डिब्बों को बनाया जाता है तो इन्हें बनाने के लिए सबसे पहले पेपर रोल को खोलकर पेपर को एक लाइन के नीचे से गुजारा जाता है जिससे पेपर कड़क और प्लेन हो जाता है, उसके बाद चेक बॉक्स में मशीन बहुत ही तेज स्पीड में पेपर को काटकर मोड़कर इसे बॉक्स का आकार दे दी जाती है यह मशीन 1 घंटे में लगभग 55 हजार से ज्यादा बॉक्स तैयार कर दिए हैं  उसके बाद आउटर बॉक्स मेकिंग मशीन माचिस के आउटर बॉक्स को तैयार करती है

फैक्टरी में माचिस कैसे बनती है

फैक्टरी में माचिस कैसे बनती है

फैक्टरी में माचिस कैसे बनती है: सबसे पहले माचिस के मसाले की तो इस मसाले को बनाने के लिए सबसे पहले जिलेटिन कैप्सूल और पोटैशियम क्लोरेट को एक बड़े से टैंक में डाला जाता है उसके बाद इसमें हॉट वाटर डालकर जिलेटिन कैप्सूल्स को गलाया जाता है इसके साथ में इस मिक्सचर में सल्फर ग्लास पाउडर और रेड फास्फोरस मिलाया जाता है  जब पूरा मिक्सचर तैयार हो जाता है तो लकड़ी की तीलियों को एक कन्वेयर बेल्ट पर डाला जाता है जहां से आगे चलकर इन्हें अलग किया जाता है

हर घंटे कितनी तीलियों को बनाया जाता है

अब इसे ऑटोमेटिक डीपिंग मशीन इन चीजों को मिक्सचर में डिप कर दी जाती है ये मशीन लगभग हर घंटे 20 लाख से ज्यादा तीलियों को डिप करती है अब इन सभी तीलियों को एक ड्रायर में भेजा जाता हैं जिससे इसके इंटीरियर पर लगा हुआ कंपाउंड सूख जाता है और उसके बाद ऑटोमेटेड फिलिंग मशीन इन तिलों को माचिस के बॉक्स में फील करती जाती है यह मशीनें एक सेकंड में 200 बॉक्स में माचिस की तीलियों को भरती है।

ये भी पढ़ें

Share This Article
स्वाती पुरोहित पीएम लेटेस्ट न्यूज की युवा लेखिका है जो उत्तर प्रदेश की बनारस की है, इन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से की है, ये पीएम लेटेस्ट न्यूज में हिन्दी भाषा में टेक्नोलॉजी सेक्टर के बारे में लिखती है
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version