Natasa Stankovic Trolled: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की वाइफ Natasa Stankovic इन दिनों अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर खूब चर्चा में है दरअसल बॉलीवुड पार्टी में इन दिनों वह अपने एक दोस्त एलेक्जेंडर के साथ हर जगह नजर आती हैं और सोशल मीडिया पर भी अक्सर उनके साथ तस्वीरें शेयर करती हैं लेकिन इस बीच नताशा और अलेक्जेंडर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल का कारण बन गया है
विडिओ में Natasa Stankovic को उनके बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर साड़ी पहना रहे है
दरअसल इस वीडियो में अलेक्जेंडर Natasa Stankovic के काफी क्लोज आकर उन्हें साड़ी पहनाते दिख रहे हैं और यह देखकर फैंस भी चिढ़ गए हैं और हार्दिक की एक्स वाइफ को खूब ट्रोल कर रहे हैं, इंस्टाग्राम पर नताशा के रुमर बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स ने हाल ही में एक विडिओ शेयर किया है इस विडिओ में एलेक्जेंडर सबसे पहले नताशा के पेटीकोट को सुई धागे से सिलते हुए नजर आ रहे है और इसके बाद वो Natasa को साड़ी पहनने में मदद भी कर रहे है,
इस विडिओ में हार्दिक की वाइफ नताशा कह रही है तुम मेरे सच्चे दोस्त हो जो कभी कभी मुझे परेशान भी करते हो इस पर एलेक्स कहते हैं पर फिर भी तुम्हारी साड़ी को सिल रहा हूं इसके बाद Natasa एक नेट की ब्लैक साड़ी लेकर आती हैं जिसे पहनने में एलेक्स उनकी मदद करते हैं नताशा के चारों ओर गोल-गोल घूमकर एलेग्जेंडर उन्हें साड़ी पहनाते हैं एलेक्जेंडर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है मुझे ड्रेपर और टेलर बन जाना चाहिए, आपको बता दें कि Natasa ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है और साथ ही कैप्शन में लिखा है मेरा बेस्ट फ्रेंड आपके बेस्ट फ्रेंड से बेहतर है
वायरल विडिओ के कारण खूब ट्रोल हो रही है नताशा
आपको बता दें कि वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और हार्दिक के फैंस को यह वीडियो कुछ खासा पसंद नहीं आया है और अब हार्दिक के फैंस Natasa और एलेग्जेंडर के रिश्ते पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं कुछ लोग पूछ रहे हैं कि क्या वह कजंस हैं वहीं Natasa ने भी इस मामले पर चुप्पी शदी हुई है वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है क्या आप कपल हो मैं कंफ्यूज हूं वहीं दूसरे ने लिखा है यह सब क्या देखना पड़ रहा है
वहीं एक और ने लिखा है बेशर्म आदमी और बेशर्म औरत तो वहीं एक और यूजर ने लिखा यह कुछ ज्यादा ही है तो वहीं एक यूजर ने तो इस हरकत को डाइवोर्स होने का रीजन तक बता दिया है वैसे तो वीडियो में नताशा ने अलेक्जेंडर को बार-बार दोस्त और बेस्ट फ्रेंड का टैग ही दिया है लेकिन कमेंट्स की बात साफ है कि लोगों को नताशा और एलेग्जेंडर की ये क्लोज फ्रेंड्स वाली दोस्ती बर्दाश्त नहीं हो रही है हार्दिक फैंस नताशा को ऐसी हरकतों के लिए खूब कोस रहे हैं
हार्दिक से तलाक के बाद बॉयफ्रेंड संग नजर आती है नताशा
आपको बता दें कि हार्दिक और नताशा की साल 2020 में शादी हुई थी 4 साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया नताशा और हार्दिक का एक बेटा अगस्त भी है जिसकी कस्टडी फिलहाल नताशा के पास है अगस्त अपने पापा से अक्सर मिलता रहता है हार्दिक भी बेटे के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं लेकिन Natasa इस बीच अपने रूमर बॉयफ्रेंड एलेग्जेंडर के साथ खूब स्पॉट होती हैं वो आए दिन एलेग्जेंडर के साथ बॉलीवुड की पार्टीज भी एंजॉय करती हुई नजर आती हैं और जिसके कारण वह ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं
इसे भी पढ़ें
- ये 7 Suspense और Thriller से भरपूर Movie आपके होश उड़ा देगी।
- मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना लूक का निधन, पहले ही हो गया था मौत अहसास, पोस्ट वायरल
- कौन है Rupali Ganguli पर जान से मारने का आरोप लगाने वाली उनकी सौतेली बेटी, खूबसूरती में देती है हीरोइनों को टक्कर
- Sunny Leone ने की दूसरी शादी, दूसरी शादी में बच्चे भी हुए शामिल