₹10 हजार करोड़ का मालिक बनकर लौटा “रमैया वस्तावैया” का ये फ्लॉप हीरो

गिरीश कुमार: साल 2010 के बाद बॉलीवुड में वह दौर आया जब कई दमदार न्यू कमर्स ने फिल्मों में एंट्री की रणबीर सिंह, आयुष्मान खुराना, परिणीति चोपड़ा से लेकर आलिया भट्ट वरुण धवन, कृति सेनन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की एंट्री भी इसी दौर में हुई देखते ही देखते इतने सालों में ये सभी बड़े स्टार्स बन गए लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा एक्टर था जिसने इन सबके बीच एंट्री मारी चमका और फिर अचानक से गायब हो गया दिसंबर 2024 की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें पता चला है कि ये हीरो 10000 करोड़ की कंपनी का मालिक बन गया है  जी हां फिल्म रमैया वस्तावैया के स्टार गिरीश कुमार ने सबको चौका दिया है

रमैया वस्तावैया से डेब्यू कर गायब हुए गिरीश कुमार

साल 2013 में प्रभु देवा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म रमैया वस्तावैया से गिरीश ने बॉलीवुड में कदम रखा फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट रहा हालांकि इसने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया लेकिन इन सबके बीच भी गिरीश ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा उनके गुड लुक्स की खूब चर्चा हुई उन्हें न्यूकमर के तौर पर कई अवार्ड शोज में नॉमिनेशंस भी मिले लेकिन यह गिरीश के करियर की इकलौती फिल्म बनकर रह गई जिसकी वजह से आज भी लोग उन्हें जानते हैं

गिरीश बने बिजनेस के सुपरस्टार

एक्टिंग में गिरीश को भले ही सक्सेस ना मिली हो लेकिन फिल्मी दुनिया के बिजनेस में वह सुपरस्टार बन गए हैं वैसे गिरीश किसी आम फैमिली से नहीं आते वह एक फिल्मी परिवार के लाडले बेटे हैं उनके परिवार के लोग सालों से फिल्मों से जुड़े रहे हैं गिरीश प्रोड्यूसर Kumar S. Taurani के बेटे और Ramesh Taurani के भतीजे हैं उनकी कंपनी टिप्स है जो फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनीज में से एक है

टिप्स कंपनी का मालिक हैं एक्टर

एक्टिंग में सक्सेस ना मिलने के बाद गिरीश ने फैमिली बिजनेस में एंट्री ली और अपने पिता और चाचा का हाथ बटाने लगे आज गिरीश टिप्स कंपनी के सीईओ हैं दिसंबर 2024 तक टिप्स कंपनी का मार्केट कैप 10517 करोड़ रहा है गिरीश की नेटवर्थ आज उनके साथ फिल्मों में आने वाले सभी एक्टर्स से ज्यादा है टिप्स में उनकी बड़ी शेयर होल्डिंग है गिरीश की शादी उनकी बचपन की दोस्त और लव लाइफ पार्टनर कृष्णा से हुई है उनका एक बेटा भी है गिरीश अब अपनी फैमिली के साथ मुंबई में रहते हैं।

: कम बजट की इन बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर किया गजब का कलेक्शन

TAGGED:
Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version