Global Piece Index 2024 : अफगानिस्तान नहीं ये है दुनिया का  सबसे खतरनाक देश

Global Piece Index 2024

Global Piece Index 2024 की रिपोर्ट आ चुकी है और इस रिपोर्ट में कुल 163 देशों के नाम है जिन्हें शांति सुरक्षा और स्थिरता के आधार पर रैंक किया गया तो ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि वह कौन से 10 देश हैं जो दुनिया में इस वक्त सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं इसके साथ ही साथ हम उन खतरनाक देशों के बारे में भी बताएंगे जिन्हें Global Piece Index 2024 में सबसे आखिरी सूची में रखा गया है

दुनिया में सबसे सुरक्षित देश

सबसे पहले शुरुआत करते हैं उन देशों की जो सबसे ज्यादा इस वक्त सुरक्षित हैं पहले नंबर पर 1.12 स्कोर के साथ आइसलैंड है दूसरे नंबर पर 1.33 स्कोर के साथ आयरलैंड है तीसरे स्थान
पर 1.31 स्कोर के साथ ऑस्ट्रिया है चौथे स्थान पर 1.32 स्कोर के साथ न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर 1.39 स्कोर के साथ सिंगापुर है

इसे भी पढ़ें: क्या सुनीता विलियम्स को नही बचा पाएगा NASA

दुनिया के सबसे खतरनाक देश

लेकिन अगर बात करें उन देशों की जो इस Global Piece Index 2024 की रिपोर्ट में सबसे आखिरी नंबर पर हैं जहां अस्थिरता और मानवीय संकट चरम पर है तो आपको जानकर ताजुब होगा वह देश पाकिस्तान नहीं बल्कि यमन है, 163 देशों की सूची में यमन आखिरी नंबर पर है वहीं उससे पहले 162 नंबर पर सूडान है उससे पहले साउथ सूडान है और 160 वें नंबर पर अफगानिस्तान है, अफगानिस्तान भी सबसे खतरनाक देशों की सूची में नीचे से चौथे नंबर पर है आतंकवाद हिंसा महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं रोजाना अफगानिस्तान में देखने को मिलती हैं

इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा IPL 2025 में करेंगे पंजाब की कप्तानी

रूस और यूक्रेन का भी है नाम

हालांकि Global Piece Index 2024 की रिपोर्ट में रूस और यूक्रेन भी इस सूची में नीचे से पांचवें और आठवें नंबर पर है और ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले 2 साल से रूस और यूक्रेन युद्ध लड़ रहे हैं लेकिन अगर बात करें पाकिस्तान की जहां आतंकवाद अस्थिरता और हिंसा रोजाना देखने को मिलती है तो वह भी 140 वें नंबर पर है

Global Piece Index 2024 में भारत का स्थान

वहीं अगर बात करें इस Global Piece Index 2024 की तो इसमें भारत 116 स्थान पर है वही अमेरिका भारत के बाद 133 स्थान पर है, चीन की अगर बात करें तो चीन इस सूची में 88 नंबर पर है Global Piece Index 2024 की रिपोर्ट पर आपका क्या कहना है हमें कमेंट में जरूर बताएं

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version