Google Pixel 9: गूगल ने लॉन्च कर दिया अपना एक और नया 5G स्मार्टफोन Google Pixel 9 , आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस असिस्टेंट (AI) के साथ लॉन्च हुआ है इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Google Pixel 9 Features & Specification के बारे में जो बनाती है इस फोन को खास गूगल ने Pixel 9 को अक्टूबर 2024 में भारत के लॉन्च किया था, भारत में Google Pixel 9 के तीन वेरिएंट लॉन्च हुए है Google Pixel 9 , 9 Pro और Google Pixel 9 Pro XL
Google Pixel 9 Specification
Specification | Details |
---|---|
Display | 6.9 inches OLED, 1440 x 3200 pixels |
Processor | Google Tensor G4 |
RAM | 12GB |
Storage | 128GB, 256GB, 512GB (no microSD) |
Rear Camera | 50MP (Wide) + 48MP (Ultra-wide) + 12MP (Telephoto) |
Front Camera | 16MP |
Battery | 5100 mAh, Fast charging 33W |
Operating System | Android 14 |
5G Support | Yes |
Fingerprint Sensor | Under-display, Optical |
Water & Dust Resistance | IP68 |
Dimensions | 164.4 x 75.8 x 8.9 mm |
Weight | 214g |
Colors | Black, White, Mint |
Display
डिस्प्ले के मामले में गूगल पिक्सल 9 के दो वेरिएंट सेम है और एक में थोड़ी सी अलग बात दिखाई देती है जिसमें गूगल पिक्सल 9 में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले , गूगल पिक्सल 9 प्रो में भी 6.3 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले है और गूगल पिक्सल 9 प्रो XL में 6.8 इंच का QHD+ LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है वो भी 120hz ke रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हुआ है ।
इसके साथ ही गूगल पिक्सल 9 के तीनों स्मार्टफोन में गूगल का आर्टिफिशल अस्सिटेंट जैमिनी का फीचर दिया गया है जो कि इस फोन के परफॉर्मेंस में चार चांद लगा देती है । AI अभी के दौर के लिए कितना जरूरी है यह आपको बताने की जरूरत तो है नई ।
Processor
हमेशा की तरह गूगल ने इस बार भी पिक्सल 9 में खुद का चिपसेट यूस किया है । टेंसर G4 चिपसेट जो कि एक हाइ परफॉर्मेंस देने वाली जबदजस्त प्रोसेसर है । तीनों वेरिएंट में एक ही चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिससे पता चलता है कि परफॉर्मेंस के मामले में तीनों वेरिएंट एक दम फरफेक्ट है
Camera
गूगल पिक्सल 9 में जहां डुअल कैमरा सेटअप है वहीं 9 प्रो और XL में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है । जिसमें 50MP रियर कैमरा + 48MP अल्ट्रावाइड + 48MP टेलीफोटो लेंस लगा हुआ है जो कि फोटो की क्वालिटी को एक दम से बूस्ट कर देगी। बताया जा रहा है कि गूगल पिक्सल 9 स्मार्टफोन की फीचर इसका कैमरा और जैमिनी AI अस्सिटेंट है।
Ram & Storage
रैम की बात करे तो पिक्सल 9 में 12GB रैम के साथ 256GB का मेमोरी स्टोरेज दिया जा रहा है वहीं पे पिक्सल 9 प्रो और 9 प्रो XL दोनों में 16GB रैम और 256GB का मेमोरी स्टोरेज मिल रहा है जो कि आगे जाके बढ़ाया भी जा सकता है ।
Battery
गूगल पिक्सल की बैटरी को देखे तो 9 और 9 प्रो में कोई अंतर नई है दोनों का बैटरी 4700mAh का है जोकि 45w की फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करती है और अगर बात किया जाए गूगल पिक्सल 9 प्रो XL की तो इसमें 5060mAh की बैटरी मिलती है यह भी 45w के फास्ट चार्ज को स्पोर्ट करती है.
Google Pixel 9 Features
Google Pixel 9 के तीनों वेरिएंट में IP68 रेटिंग है जो फोन को पानी और धूल से बचाते है, साथ ही साथ इस फोन में एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम डाला हुआ है । इन तीनों वेरिएंट के अलावा गुगल ने एक और वेरिएंट लॉन्च किया है जिसका नाम रखा है गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड जो कि नाम से ही स्पष्ट हो रहा है ओपन और फोल्ड फोन है इसके बारे में बताए तो इसका डिस्प्ले दूसरे वेरिएंट की तुलना में थोड़ा कम है
6.2 इंच का OLED, मेमोरी स्टोरेज 16GB रैम और 256GB मेमोरी स्टोरेज , चिपसेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है , ट्रिपल कैमरा इसमें भी है लेकिन अलग प्रकार के रियर 48MP+ 10.5MP+ 10.8MP और सेल्फी कैमरा 10MP का है , बैटरी को भी इसमें कम किया गया है 4680mAh का जो कि बाकिया वेरिएंट से थोड़ा सा कम तो है और सबसे चौंकाने वाली बात है इस फोन की कीमत
अगर आपको इसकी कीमत बताए तो आपको यकीन नहीं होगा इस मॉडल के एक फोन की कीमत Rs 172999 है, जिससे जाहिर है ये किफायती तो बिल्कुल नहीं है। वहीं अगर बात करें इसके सभी मॉडल के कीमत तो Google Pixel 9 की कीमत 79999 है और 9 Pro की कीमत 109999 और Google Pixel 9 Pro XL की कीमत 124999 रुपये के आसपास है।
इसे भी पढ़े
- Jio 5G Smartphone Specifications & Launch Date: 6700mAh की बैटरी, 100MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Jio का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन
- 350 MP का कैमरा, 7000 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होने जा रहा है, Vivo का पावरफुल Vivo V40 Lite स्मार्टफोन
- HONOR Magic 7 Price: 16GB RAM के साथ HONOR का नया 5G स्मार्टफोन, जाने कीमत
- iPhone और Samsung की छुट्टी करने मार्केट में लांच हुआ Vivo V40 Pro 5G स्मार्टफोन, जाने कीमत
- मुकेश अंबानी ने लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता 5G फोन, Jio 5G Smartphone, जाने कीमत और फीचर्स