हीरो ने लांच किया नया मॉडल Hero Splendor Plus XTEC 2.0 इसका नया लुक देखकर आप भी चौंक जायेगे जाने क्या है खास

Hero Splendor Plus XTEC 2.0

हीरो एक ऐसी कंपनी जिसकी गाड़ियां हमारे भारत में इतनी ज्यादा लोकप्रिय है की ये आज हर घर में पायी जाती है इसकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है Hero की Splendor इसके सिम्पल से लुक पर आज हर भारतीय फिदा है हीरो अपने Splendor की बढ़ती मांग और लोकप्रियता को देखते हुए समय समय पर इसके लुक को बदलता रहता है और नए नए मॉडल लांच करता रहता है और अब हीरो ने लांच किया है Hero Splendor Plus XTEC 2.0 जिसका लुक लोगों को अपना दीवाना बना रही आइए जानते है क्या कुछ नया है इस Hero Splendor Plus XTEC 2.0 में

डिज़ाइन और स्टाइल

Hero MotoCorp ने New-Generation Splendor+ XTEC 2.0 को लांच किया है, इसके डिजाइन में हाई-इंटेंसिटी पोजिशन लैंप (HIPL) और LED हेडलैंप को भी दिया गया है इसके अलावा इस बाइक में  H-आकार का सिग्नेचर टेललाइट, स्मार्ट रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और स्मार्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है जो इसके लुक में चार चाँद लगता है इसके अलावा एसएमएस अलर्ट, RTMI (रीयल टाइम माइलेज इंडिकेटर) और कम पेट्रोल इंडिकेटर के साथ दो ट्रिप मीटर भी दिए गए है

Hero Splendor Plus XTEC 2.0
Shop Now

इंजन

जैसा की हम सभी जानते है की हीरो देश के सड़कों पर चलने वाली सबसे लोकप्रिय बाइक है, Hero Splendor Plus XTEC 2.0 में 100 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम की दर से 7.9 बीएचपी की पावर पर 8.05 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है इसके अलावा इस यूनिट को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जो इसके इंजन को पावरफुल बनाता है इसके अलावा ये बाइक इंडिया की सड़कों पर 73 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज देती है और इसी कारण से ये इंडिया की सबसे पॉपुलर बाइक में से एक है।

इसे भी पढ़े : 2 लाख की Down Payment में ले आएं Mahindra Thar Roxx का MX1 RWD वेरिएंट

कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इस New-Generation Hero Splendor Plus XTEC 2.0 की कीमत 82 हजार 911 रुपये है इसके अलावा इस बाइक के 5 कलर एविलेबल है जो अपने अलग अलग फीचर्स के हिसाब से अलग अलग प्राइज़ पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है अगर आप एक टिकाऊ और माइलेज वाली बाइक खरीदने की फिराक में है तो आप हीरो मोटोकॉर्प की New-Generation Hero Splendor Plus XTEC 2.0 को खरीद सकते है।

Share This Article
नमस्कार मेरा नाम शालिनी मिश्रा है, मैं एक कंटेंट राइटर है मुझे ऑटोमोबाइल और सरकारी योजनाओं पर आर्टिकल लिखने का 6 सालो का एक्सपीरियंस है और अभी मैं Pm Letest News के लिए आर्टिकल लिखती हूं।
3 Comments
Exit mobile version