शाहरुख ने फोड़ा था हनी सिंह का सिर? Singer ने बताई सच्चाई

Honey Singh On Shahrukh Khan: सिंगर रैपर हनी सिंह इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री Yo Yo Honey Singh Famous से सुर्खियों में बने हुए हैं मुजे सिंह निर्देशित और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित इस डॉक्यूमेंट्री में हनी ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं उन्होंने एक टूर के दौरान शाहरुख खान के थप्पड़ मारने वाली घटना का भी सारा सच बताया है सालों पहले यह खबर आई थी कि शाहरुख खान ने गुस्से में आकर योयो हनी सिंह को थप्पड़ मारा था साथ में उनका सिर भी फोड़ दिया था जिसके बाद हनी सिंह के सिर पर टांके भी लगे थे

शाहरुख और हनी की लड़ाई का सच

यह उस वक्त की बात थी जब शाहरुख और हनी एक साथ एक म्यूजिकल टूर के लिए गए थे इन खबरों पर ना तो कभी शाहरुख खान ने ना ही कभी हनी सिंह ने बात की थी अब हाल ही में हनी सिंह ने इन खबरों की सच्चाई बताई है हनी सिंह ने शाहरुख खान के साथ चेन्नई एक्सप्रेस में काम किया उनका गाना लुंगी डांस आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है इस फिल्म के बाद हनी और शाहरुख ने यूके में एक टूर भी किया था जिसके दौरान हनी सिंह के सिर पर चोट लगी थी जिसके बाद से ही शाहरुख और हनी के बीच तनातनी की खबरें फैलने लगी

Honey Singh On Shahrukh Khan

अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म में इस घटना पर बात करते हुए हनी ने कहा अब पूरे 9 साल बाद मैं आपको बताने जा रहा हूं कि असल में उस दिन क्या हुआ था कोई नहीं जानता कि अब मैं आपको कैमरे पर क्या बताने जा रहा हूं अंग्रेजी बीट सिंगर ने खुलासा किया कहा किसी ने यह अफवाह फैलाने शुरू की कि शाहरुख खान ने मुझे थप्पड़ मरा मगर यह बिल्कुल गलत है वह आदमी मुझसे बहुत प्यार करता है उसने कभी मुझ पर हाथ नहीं उठाया

Yo Yo Honey Singh Famous Relesed on Netflix

शिकागो में शो न करने का सच

हनी ने आगे कहा जब वह मुझे शिकागो लेकर गए शो के लिए तो मैंने कहा मैं परफॉर्म नहीं करना चाहता मुझे लग रहा था कि मैं उस दिन मर जाऊंगा सभी मुझे बार-बार कह रहे थे कि तैयार हो जाओ मगर मैं मना कर रहा था बार-बार मेरे मैनेजर भी आए और उन्होंने कहा मैं तैयार क्यों नहीं हो रहा हूं

मैंने उनसे कहा मैं परफॉर्म नहीं करना चाहता मैं उसी वक्त बाथरूम गया और मैंने अपने पूरे बाल ट्रिम कर लिए फिर बाहर आकर कहा कि अब तो मैं परफॉर्म नहीं कर पाऊंगा उस वक्त मेरे मैनेजर ने कहा कि मैं टोपी पहनकर परफॉर्म करूं उन्होंने आगे कहा कि वहां एक कॉफी मग पड़ा हुआ था मैंने इसे उठाया और अपने सिर पर मार लिया

हनी सिंह की बहन ने खोले राज

बता दें डॉक्यूमेंट्री सीरीज में हनी सिंह के साथ उनकी बहन भी शामिल थी उन्होंने भी उस घटना को याद किया और कहा मैं उस वक्त अपने कमरे में थी उसने मुझे मैसेज किया कि कुछ सही नहीं है उन्होंने कहा कि मैं स्पा रूम पर आ जाऊं फिर मुझसे बोले मुझे प्लीज बचा लो गुड़िया मुझे बचा ले फिर उन्होंने डिस्कनेक्ट कर दिया मैं शालिनी यानी हनी की एक्स वाइफ से बात करने की कोशिश कर रही थी

उन्होंने कहा कि हनी को यह शो करना ही होगा उससे कहो कि वह यह शो करें मैंने कहा मैं नहीं कह पाऊंगी वह बता रहे हैं कि वह ठीक महसूस नहीं कर रहे फिर 3 घंटे तक उनसे कोई कांटेक्ट नहीं हो पाया फिर तीन घंटे बाद मुझे पता चला कि वह हॉस्पिटल में है

Yo Yo Honey Singh Famous Relesed on Netflix

YouTube

बता दें कि Yo Yo Honey Singh Famous का निर्देशन मोजे सिंह ने किया है इसमें हनी सिंह के खराब वक्त को दिखाया गया है उनके ड्रग एडिशन और उस वक्त की उनकी मेंटल हेल्थ पर बात हुई है साथ ही उस वक्त हनी सिंह किस तरह कम बैक करने की कोशिश कर रहे थे इसे भी दिखाया गया है यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज 20 दिसंबर से Netflix में रिलीज किया गया जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहें है।

: मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद सलमान के पैरों में गिरे अर्जुन कपूर

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version