बीसीसीआई को यहां से होती है अरबों की कमाई, सिर्फ एक मैच में कमाता है 500 करोड़ रुपए

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई आज की तारीख में सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है बीसीसीआई की ताकत इतनी है कि क्रिकेट की दुनिया में भारत का डंका बजता है, मौजूदा वक्त में बीसीसीआई के बिना कोई भी बड़ा फैसला लेना मुमकिन नहीं है, बीसीसीआई की टोटल नेट वर्थ 2.25 अरब डॉलर यानी 18,700 करोड़ रुपए है, जबकि दूसरे नंबर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आता है, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कुल नेटवर्थ करीब 79 मिलियन डॉलर यानी कि 660 करोड़ रुपए की है, साफ है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले भारतीय बोर्ड की कमाई तीन गुना है लेकिन अब सवाल यह उठता है कि बीसीसीआई दुनिया भर के क्रिकेट बोर्डस के मुकाबले सबसे ज्यादा कमाई कैसे कर पाता है।

व्यूअरशिप से होती है तगड़ी कमाई

बीसीसीआई के लिए भारत में क्रिकेट की फैन फॉलोइंग उसके कमाई का बेस तैयार करता है, 150 करोड़ की जनसंख्या में ज्यादातर लोग क्रिकेट में ही दिलचस्पी रखते हैं, अब बड़ी संख्या में फैंस होने की वजह से मैच व्यूअरशिप भी काफी तगड़ी रहती है जिस वजह से बीसीसीआई को मोटी कमाई होती है, अगस्त 2023 में Viacam 18 ने सितंबर 2023 से मार्च 2028 तक के लिए टीवी और डिजिटल के राइट्स को खरीद लिया था, बीसीसीआई की यह डील कुल 5963 करोड़ में हुई थी, हालाकि ICC इवेंट्स की स्ट्रीमिंग का अधिकार अभी भी स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास है।

आईपीएल से होती है सबसे ज्यादा कमाई

हर साल भारत में खेले जाने वाला आईपीएल से भी बीसीसीआई को काफी मोटा पैसा आता है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि साल 2023 से 2027 के लिए बीसीसीआई ने आईपीएल के मीडिया राइट्स को 48390 करोड़ में बेचा जा चुका है, डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने आईपीएल के टीवी राइट्स को 2575 करोड़ रुपये में हासिल किया था जबकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार से Viacam 18 ने 2758 करोड़ में डिजिटल के राइड्स खरीदे हैं और अभी इन स्ट्रीमिंग कंपनियों से जिओ सिनेमा ने 2.7 बिलियन डॉलर यानी करीब 2,23,49,88,45,000 रुपये में ये राइट्स खरीदे है।

इसे भी पढ़ें: IPL 2025: रवींद्र जडेजा को रिलीज करेगी CSK

स्पॉन्सर भी है कमाई का अहम हिस्सा

बीसीसीआई अपने स्पॉन्सर राइट्स के जरिए भी करोड़ों की कमाई करता है, साल 2023 में IDFC First Bank भारतीय टीम का 3 साल के लिए नया टाइटल स्पांसर बना था, इस डील के तहत IDFC First Bank हर मैच के लिए बीसीसीआई को 4.2 करोड़ देता है, इसके अलावा 2023 में ही Adidas ने टीम इंडिया का नया किट स्पांसर बना था, Adidas के साथ 5 साल की डील के लिए 250 करोड़ का कांट्रैक्ट हुआ था, इसके अलावा Dream 11 ने भी 358 करोड़ में भारतीय टीम के जर्सी स्पांसर के रूप में 2027 तक का अधिकार अपने पास रखा है।

आईसीसी रेवेन्यू से भी होती है कमाई

बीसीसीआई की कमाई का एक हिस्सा आईसीसी रेवेन्यू से भी आता है, रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2023 से 2027 के बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी से करीब 22000 करोड़ की इनकम जनरेट होने वाली है तो कुल मिलाकर यह था अलग-अलग सोर्सेस से बीसीसीआई को होने वाली कमाई का लेखा चोखा आपको ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बतायें।

इसे भी पढ़ें: इन खिलाड़ियों की होने वाली है मुंबई इंडियंस में वापसी

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
2 Comments
Exit mobile version