Nitish Kumar Reddy Biography: पिता ने छोड़ी नौकरी, सहे ताने ! Team India के ‘No.1 ऑलराउंडर’ की कहानी

Nitish Kumar Reddy Biography: वो क्रिकेटर जिसने आते ही टीम इंडिया में तहलका मचा दिया वह कर दिखाया जो टीम इंडिया से आज तक कोई नहीं कर पाया एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड बना दिया वह क्रिकेटर जिसको क्रिकेटर बनाने के चक्कर में पिता ने नौकरी छोड़ दी जिसकी वजह से पिता को ताने सुनने को मिलते थे लोग पिता की बेइज्जती करते थे उनका अपमान करते थे लेकिन जैसे ही जिस दिन बेटे को टीम इंडिया की जर्सी मिली पिता के आंसू छलक उठे हम बात कर रहे हैं उस खिलाड़ी की जिसे हिंदुस्तान का नया हार्दिक पांड्या 2.0 कहा जा रहा है अनसुनी कहानियों के इस एपिसोड में कहानी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की

Highlights: Nitish Kumar Reddy Biography

पूरा नामकाकी नितीश कुमार रेड्डी
जन्म स्थानविशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
जन्म26 मई 2003
हाइट5 फीट 10 इंच (178 सेमी)
आंख का रंगकाला
बल्लेबाजी शैलीदाएँ हाथ का बल्ला
गेंदबाजी शैलीदाएँ हाथ तेज़ मध्यम
भूमिकाहरफनमौला खिलाड़ी
टीमभारत
आईपीएलसनराइजर्स हैदराबाद
पिताके. मुत्याला रेड्डी
राशि चिन्हस्कार्पियो
नीतीश कुमार रेड्डी का इंस्टाग्रामnitish_kumar_reddy_7
नीतीश कुमार रेड्डी का फेसबुकNitishKumarReddy.Cricket
Nitish Kumar Reddy Biography

Nitish Kumar Reddy Biography

26 मई 2023 को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मुत्याला रेड्डी के घर पर जन्म नीतिश रेड्डी के क्रिकेट का सफर आसान नहीं रहा उनके पिता जो कि हिंदुस्तान जिंक में नौकरी करते थे एक वक्त ऐसा भी आया था कि बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने अपनी जॉब तक छोड़ दी थी और सारा ध्यान नीतिश के करियर पर लगा दिया था बेटे के लिए नौकरी छोड़ने के चक्कर में नीतीश के पिता को लोग ताने मारते थे

Image: Sportstar – The Hindu

उस वक्त को याद करते हुए नीतीश बताते हैं जब पापा ने अपनी नौकरी छोड़ी और बिजनेस में उनका लॉस हो गया तो पापा के लिए लोगों का नजरिया ही बदल गया लोग पापा को ताने मारने लगे बेइज्जत करने लगे मुझसे ये सब सहन नहीं होता था, मैंने सोच लिया कि जब तक पापा का फैसला सही साबित नहीं कर दूंगा तब तक जी तोड़ मेहनत करूंगा और फिर नीतिश ने बहुत मेहनत की और टीम इंडिया तक का सफर तय किया

जब नीतिश को टीम इंडिया की कैप मिली तब उनके पापा की आंखों में आंसू आ गए उनके पिता रो पड़े थे इमोशनल हो गए उस मौके को याद करते हुए नीतिश बताते हैं प्रेम बहुत ही मजेदार चीज है आईपीएल के बाद वही लोग जो मेरे पापा को ताने मारते रहते थे कि उन्होंने मेरे चक्कर में अपना करियर दांव पर लगा दिया वह लोग पापा की तारीफ करने लगे कि उन्होंने बिल्कुल सही फैसला लिया मुझे याद है पापा इमोशनल हो गए थे, जब मुझे भारतीय टीम में सेलेक्ट किया गया था

नीतीश रेड्डी ने सिर्फ 2 मैच में बना दिया रिकार्ड

बहुत कम लोग यह जानते हैं कि नीतीश कुमार ने अपने दूसरे ही टी20 में वो कर दिखाया जो टीम इंडिया से आज तक कोई नहीं कर पाया दरअसल नीतिश ने अपने दो सही टी20 मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो आज तक कोई भारतीय नहीं बना पाया था

Image: Business Standard

नीतिश टीम इंडिया की तरफ से एक टी20 क्रिकेट मैच में 70 से ज्यादा रन और उसी मैच में दो विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं युवराज हार्दिक  जैसे ऑलराउंडर भी आज तक इस रिकॉर्ड को नहीं छू पाए जो नीतिश कुमार रेड्डी ने अपने दूसरे ही मैच में बना दिया

इसे भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction से पहले मुंबई इंडियंस इन 6 बड़े खिलाड़ियों को रिटेन करेगी

नीतीश कुमार रेड्डी का दिलचस्प सफर

नीतिश के दिलचस्प सफर पर एक नजर डालें तो नीतीश का जन्म आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में हुआ है पूरा नाम नीतीश कुमार रेड्डी है आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने ₹20 लाख के बेस प्राइस पर इनको खरीदा था अपने पहले सीजन में ये बैटर महज दो ही मैच खेल पाये थे लेकिन 2024 में नए कप्तान पैट कमिंस ने रेड्डी की काबिलियत को देखकर उन्हें फिर से मौका दिया इस बार रेड्डी ने धमाका कर दिया 13 मैचों में लगभग 143 के स्ट्राइक रेट के साथ 303 रन ठोक दिया इस दौरान दो और शतक लगाए और बेस्ट स्कोर 66 रन रहा।

नीतिश कुमार रेड्डी ने टी20 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले जिसमें एक शतक और दो अर्ध शतक के साथ 627 रन बनाए वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 54 विकेट भी चटकाए कहते हैं,

सनराइजर्स हैदराबाद ने नीतीश रेड्डी के काबिलियत को पहचाना और मौका दिया

कहते हैं ना कि हीरे की परख जोहरी को होती है लेकिन नीतिश कुमार रेड्डी की परख सनराइजर्स हैदराबाद को थी और नीतिश कुमार को एसआरएच ने ही एक तरीके से उनका टैलेंट निखारा है यह खुद नीतीश कुमार रेड्डी ने बताया उन्होंने बताया कि कैसे आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे ने उन्हें एक ऑलराउंडर के रूप में विकसित होने में मदद की नीतिश कहते हैं शुरुआत में मुझे नंबर चार पर बल्लेबाजी करने की उम्मीद नहीं थी मुझे एक उचित ऑलराउंडर के रूप में देखा जा रहा था जो निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकता था लेकिन जब मैंने पंजाब के खिलाफ प्रदर्शन किया तब उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे नंबर चार पर मौका दिया

20 लाख से सीधे 11 करोड़ रुपये हो गयी कीमत

वक्त कितनी तेजी से बदलता है कभी आप फर्श पर होते हैं कभी अर्श पर होते हैं जैसे कि नीतिश कुमार रेड्डी आईपीएल 2023 में 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदे गए थे तो उनकी कीमत सिर्फ 20 लाख थी एक साल पहले और एक साल के बाद जब आईपीएल 2024 बीत चुका है और वो अब टीम इंडिया में भी आ चुके हैं तो उनकी कीमत 20 लाख से सीधा 11 करोड़ पहुंच चुकी यह होता है फर्श से अर्श तक का सफर और यह भी अभी अर्श नहीं है अभी तो बहुत उंचाई है

Image: News18

इस बात में कैसे आप कहेंगे अभी तो उनको खरीदा भी नहीं गया है मैं आपको बताता हूं दरअसल अभी तो उनकी कीमत 20 लाख थी बेस प्राइस पर लेकिन अब वो टीम इंडिया से खेल चुके हैं वो एक अनकैप्ड प्लेयर से कैपड प्लेयर हो चुके हैं और अगर उनकी टीम एसआरएच अब उनको रिटेन करना चाहती है तो मिनिमम 11 करोड़ उनको देने ही पड़ेंगे और अगर वो ऑक्शन में जाते हैं तो भी उनको करोड़ों तो मिलेंगे क्योंकि बहुत शानदार ऑलराउंडर है तो इस वजह से नितेश कुमार रेड्डी कैसे 20 लाख से 11 करोड़ तक का सफर एक साल के अंदर तय कर लिया है आप इसको देखकर उनसे प्रेरणा ले सकते हैं

इसे भी पढ़ें: Ishan Kishan की जल्द ही होने वाली है टीम इंडिया में वापसी, Gautam Gambhir और Ajit Agarkar ने लिया बड़ा फैसला

Nitish Kumar Reddy, बैटिंग, बॉलिंग और विकेटकीपर भी हैं

बहुत कम लोग जानते हैं कि नीतिश कुमार रेड्डी विकेट कीपिंग भी करते हैं बैटिंग भी करते हैं बॉलिंग भी करते हैं उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2020 में केरल के खिलाफ आंध्र प्रदेश के लिए पदार्पण किया था यानी कि अभी बहुत टाइम नहीं हुआ है, रणजी ट्रॉफी का डेब्यू किए हुए चार साल ही बीते हैं नीतिश रेड्डी को 22 से अधिक मैच का भी अनुभव है और वो बैटिंग बॉलिंग के साथ-साथ विकेट कीपिंग भी कर सकते हैं यानी कि थ्री डायमेंशन प्लेयर है नीतिश कुमार रेड्डी को टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच मोरने मोरकर ने कहा कि कैसे रेड्डी को वो एक खूंखार गेंदबाज बना रहे हैं

बेहतरीन ऑलराउंडर बनाने वाले गौतम गंभीर है

नीतिश कुमार अगर इतने अच्छे ऑलराउंडर बन रहे हैं तो उसमें टीम इंडिया के नए कोच गौतम का भी बहुत बड़ा हाथ नीतिश कुमार रेड्डी ने अपने ऑलराउंड क्षमता का श्रेय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को भी दिया है रेड्डी ने बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा हम आपस में यही बात कर रहे थे कि कोई दबाब नहीं लेना है हमने इसरो को निशाना बनाने का लक्ष्य रखा था ईमानदारी से कहूं तो इसका श्रेय गौतम गंभीर को जाता है उन्होंने काफी आत्मविश्वास किया उन्होंने मुझे कहा कि अपनी गेंदबाजी पर भरोसा रखो उन्होंने कहा कि गेंदबाजी करते समय गेंदबाज की तरह सोचो ऐसे बल्लेबाज की तरह नहीं जो गेंदबाजी कर सकता है

निष्कर्ष

अब बताइए सिर्फ शुरुआत में यानी कि दो मैच में उन्होंने वो करके दिखा दिया जो टीम इंडिया से कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया था एक मैच में 70 से अधिक रन और साथ ही साथ दो विकेट नहीं ले पाया था यानी कि बहुत से लंबी रेस के घोड़ा युवराज वो काम नहीं कर पाए रविंद्र रेजा नहीं कर पाए सोचिए इतने बड़े-बड़े ऑल नर्स नहीं कर पाए

लेकिन अगर नीतिश ने किया है इसका मतलब यह खिलाड़ी लंबी रेस का घोड़ा है दम है इस खिलाड़ी में गौतम गंभीर इसको पसंद कर रहे हैं उम्मीद है कि आने वाले वक्त में अ जिस तरीके से अभी पूत के पांव पालने में दिखे हैं इसी तरीके का प्रदर्शन वो आगे भी करते रहेंगे और टीम इंडिया के लिए लिए एक बहुत बड़ा एसेट साबित होंगे

इसे भी पढ़ें: 7 Most Beautiful Indian Cricket Players: ये है भारत की 7 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

Share This Article
स्वाती पुरोहित पीएम लेटेस्ट न्यूज की युवा लेखिका है जो उत्तर प्रदेश की बनारस की है, इन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से की है, ये पीएम लेटेस्ट न्यूज में हिन्दी भाषा में टेक्नोलॉजी सेक्टर के बारे में लिखती है
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version