IPL 2025: IPL की 10 टीमों में किसके पास है कितना पैसा, कितने खिलाड़ी रिटेन हुए, पूरी डीटेल्स

IPL 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब में यह ऑक्शन होने वाला है और समय 3:30 रखा गया है क्योंकि उससे पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का टेस्ट मैच चल रहा होगा 2:50 बजे ये टेस्ट मैच खत्म होगा और उसके आधे घंटे बाद आईपीएल का ऑक्शन शुरू हो जाएगा, 10 टीमें तो अपने खिलाड़ी रिटेन कर चुकी है और अपनी लिस्ट भी तैयार कर चुकी है कि किस खिलाड़ी को वो खरीदना चाहती है

हालांकि कुछ टीमों के पास तो करोड़ों रुपए हैं तो कुछ टीमों के पास पैसा कम है लेकिन फिर भी वो एक मजबूत टीम बना सकते हैं IPL 2025 ऑक्शन से पहले यह रिपोर्ट जरूर पढिए क्योंकि आपको इस रिपोर्ट में पता लग जाएगा किस टीम के पास कितना पैसा है और कौन-कौन से खिलाड़ी हैं तो एक-एक करके सभी 10 टीमों पे नजर डालते हैं।

image: Crictoday

1. पंजाब किंग्स

पंजाब की टीम ने सिर्फ दो ही खिलाड़ी रिटेन किए हैं और इस टीम के पास अभी 110 करोड़ रुपए का अमाउंट है सोचिए कि जब पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग IPL 2025 ऑक्शन में होंगे तो वो अपनी टीम को कितना बढ़िया तरीके से तैयार करेंगे, पंजाब ऋषभ पंत पर लगभग 35 करोड़ की बोली लगा सकते हैं इनके पास बहुत सारा अमाउंट है और यह 20 लोगों की अपनी एक को टीम भी बहुत अच्छे तरीके से बना सकते हैं, पंजाब ने सिर्फ दो खिलाड़ी को ही रिटेन किया है प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह अभी इनके पास चार आरटीएम कार्ड भी उपलब्ध है और आरटीएम कार्ड से अर्शदीप को खरीद सकते हैं।

2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने तीन खिलाड़ी ही रिटेन किये है जिसमें विराट कोहली 21 करोड़, रजत पाटीदार 11 करोड़ और यश दयाल 5 करोड़ अभी तीन आरटीएम कार्ड इन्होंने भी अपने पास रखे हैं, पैसा इनके पास 83 करोड़ है यानी कि केएल राहुल को अगर खरीदने का ये मन बना रहे हैं तो ये 20 करोड़ रुपए केएल राहुल पे खर्च कर सकते हैं, उसके बाद यह 60 करोड़ से भी अपनी टीम पूरी बना सकते हैं आरसीबी के पास तीन आरटीएम कार्ड बचे हैं।

3. राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स के पास आरटीएम कार्ड नहीं है क्योंकि इन्होंने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल है दोनों को 18, 18 करोड़ दिए गए है, रियान पराग को 14 करोड़, ध्रुव जूरेल को 14 करोड़, हेटमायर को 14 करोड़ और संदीप को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है और अभी इनके पास 41 करोड़ बचे हैं और अभी लगभग 14 खिलाड़ी खरीदने हैं तो यहां पर ओवरसीज खिलाड़ी बड़े तो शायद ही खरीद पाए यह छोटे खिलाड़ियों पर ज्यादा दाव लगाना पसंद करेंगे जो 2 से 5 करोड़ के अंदर आ जाए।

4. मुंबई इंडियंस

IPL 2025 अब मुंबई इंडियंस की बात करें तो अभी तक लग रहा था कि मुंबई इंडियस की कप्तानी रोहित शर्मा को दी जा सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ यहां पर 18 करोड़ में सबसे हाईएस्ट रिटेंशन जसप्रीत बुमरा की थी, इसके बाद 16 करोड़ 35 लाख में सूर्य कुमार यादव, 16 करोड़ 35 लाख में हार्दिक पांड्या, 16 करोड़ 30 लाख में रोहित शर्मा और 8 करोड़ में तिलक वर्मा को रिटेन किया गया, एक आईटीएम कार्ड इनके पास बाकी है तो हो सकता है टिम डेविड या फिर ईशान किशन को यह आरटीएम के जरिए अपनी टीम के साथ जोड़ ले अभी मुंबई के पास 45 करोड़ रुपये है।

5. सनराइजर हैदराबाद

सनराइजर हैदराबाद इन्होंने सबसे पहले अपने रिटेन्शस के खिलाड़ी बताए थे पांच खिलाड़ी इन्होंने रिटेन किये हैं और अभी 45 करोड़ इनके पास में है एक आईटीएम कार्ड भी बचा है, हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और नितेश कुमार रेड्डी को रिटेन किया है।

6. दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स से ऋषभ पंत को IPL 2025 रिलीज कर दिया है और अब वो इस टीम का हिस्सा नहीं है, दिल्ली कैपिटल्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन कर 43 करोड़ के ऊपर की राशि तो खर्च कर दी है लेकिन अभी भी इनके पास 73 करोड़ रुपये बाकी है और यह भी एक अच्छी खासी टीम बना सकते है और इनका जो पहला टारगेट होगा वो होगा श्रेयस अय्यर, अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स चाहती है कि वो आए और इस टीम की कप्तानी करें दो आरटीएम कार्ड अभी भी हैं तो ये अपने किसी 2 खिलाड़ी को खरीद सकते हैं।

7. चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स के पास 1 आरटीएम कार्ड बाकी है 55 करोड़ रुपए इनके पास है, टीम के ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान रहेंगे, 18 करोड़ शिवम दुबे, 13 करोड़ मथिरा पथिराना, रविंद्र जडेजा और एम एस धोनी को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर चार करोड़ में रिटेन किया है लेकिन यहां पर रचिन रविंद्र नहीं है तो हो सकता है

जो आरटीएम कार्ड बाकी है उसमें रचिन रविंद्र को शामिल कर लिया जाए और क्या पता उनकी बोली कम लगे या ज्यादा लगे 55 करोड़ है इस टीम के पास और 55 करोड़ में एक टीम बनानी है थोड़ा बहुत मुश्किल है चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लेकिन एमएस धोनी जब IPL 2025 बोली के दौरान कनेक्ट रहेंगे मैनेजमेंट के साथ तो कुछ नए खिलाड़ी भी इनकी टीम में जाते हुए दिखने वाले हैं।

8. कोलकाता नाइट राइडर्स

केकेआर यहां पे रिंकू सिंह को 13 करोड़ का बंपर प्राइस मिला है, 12 करोड़ में वेस्ट इंडीज के दो दिग्गज खिलाड़ी सुनील नारायण और आन्द्रे रसल, 12 करोड़ में वरुण चक्रवर्ती, 51 करोड़ इस टीम के बचे है और थोड़ा बहुत मुश्किल है केकेआर के लिए क्योंकि यहां पर श्रेयस अय्यर को टीम से रिलीज कर दिया था ये वो कप्तान थे जिन्होंने केकेआर को चैंपियन बनाया था।

9. गुजरात

गुजरात की टीम के पास एक आरटीएम कार्ड बाकी है 69 करोड़ रिमेनिंग है पांच प्लेयर को रिटेन रखा है जिसमें राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवटिया, शाहरुख खान, साई सुदर्शन और ये सभी खिलाड़ी अपने फॉर्म में है तो देखना ये है कि इस बार कौन से प्लेयर को गुजरात में वापस ला सकती है।

10. लखनऊ सुपर जॉइंट्स

लखनऊ सुपर जॉइंट्स में लोकेश राहुल को जगह नहीं मिली है एक आईटीएम कार्ड के साथ 69 करोड़ इनके पास भी रिमेनिंग है निकोलस पूरन 21 करोड़, 11 करोड़ में दो खिलाड़ी है जिसमें रवि बिश्नोई और मयंक यादव, आयुष बडोनी जिन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में अच्छी बल्लेबाजी की थी तो उनका इनाम मिला रिटेन किए गए हैं और मोहसीन खान इनका तो नाम पहले से ही शामिल हो रहा था।

ये भी पढ़ें

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version