Janhvi Kapoor Surgery: जान्हवी कपूर ने 27 की उम्र में करवाई दर्दनाक कॉस्मेटिक सर्जरी, हाथ में दिखा निशान 

Janhvi Kapoor Surgery: खूबसूरती के चक्कर में धड़क गर्ल जान्हवी कपूर ने करवा ली दर्दनाक सर्जरी, 27 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने लिया कॉस्मेटिक ब्यूटी का सहारा, इंजेक्शन के निशानों ने दे दिया है सबूत तो एक्ट्रेस को देख फैंस हो गए हैं हैरान, जी हां एक बार फिर कपूर खानदान की बेटी जान्हवी कपूर का नाम उस वजह से मीडिया हेडलाइंस का हिस्सा बना है जिसकी वजह से उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है और वह है कॉस्मेटिक सर्जरी जहां पहले ही कई बार यह दावे किए जा चुके हैं कि एक्ट्रेस ने करियर शुरू करने से पहले ही लिप और नोज सर्जरी करवाई थी

अब हाल ही में एक बार फिर जान्हवी कपूर के सर्जरी कराने की बातें बी टाउन से सामने आई हैं ऐसा दावा किया गया है कि Janhvi Kapoor ने दर्दनाक कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है और यह दावे यूं ही नहीं बल्कि जानवी की कुछ तस्वीरें सामने आने के बाद किए गए हैं

जान्हवी के हाथों में दिखा इंजेक्शन के निशान

दरअसल बॉलीवुड के बाद जान्हवी कपूर ने हाल ही में तमिल सिनेमा में भी अपना डेब्यू किया है वो भी फिल्म देवरा पार्ट वन के जरिए फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ उनके डांस ने हर किसी को दीवाना भी बनाया तो फिल्म का गाना भी खूब वायरल हुआ और लोगों को इसमें Janhvi Kapoor की परफॉर्मेंस बहुत पसंद भी आई लेकिन अब इसी गाने में जानवी के हाथ पर दिखे निशानों ने उनकी सर्जरी की अटकलों को तेज कर दिया है।

Janhvi Kapoor को इंटरनेट पर यूजर ने किया ट्रोल

एक इंटरनेट यूजर ने गाने से जानवी के डांस के कुछ स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिसमें उनकी बांह पर लगे निशानों को दिखाया गया है और यह सवाल पूछा गया है कि क्या यह निशान लिपोसक्शन के हैं तो इस पर लोगों ने अपने रिएक्शंस भी दे डाले हैं, एक ने लिखा है हर कोई जानता है कि उन्होंने यह कराया है यही वजह है कि उसने निशान छिपाने की जहमत नहीं उठाई तो एक ने कहा ये निशान लिपोसक्शन के नहीं है बल्कि ब्रेस्ट भरने के हैं तो एक दूसरे ने लिखा हां यह लिपोनॉर्म तो वाकई जान्हवी कपूर ने सर्जरी करवाई है।

Janhvi Kapoor Surgery

लिपोसक्शन सर्जरी क्या है

आपको यह बता दें कि लिपोसक्शन कम समय में फैट कम करने की टेक्नोलॉजी है इसमें शरीर के अलग-अलग पार्ट से एक्स्ट्रा फैट को बाहर निकालकर शरीर को स्लिम बनाया जाता है इस सर्जरी में थाइज पेट गर्दन कंधों चेस्ट और कमर से फैट यानी कि चर्बी निकाली जाती है तो

डॉक्टर ने खुद दिया था हिंट

जान्हवी कपूर को लेकर यूं सर्जरी की बात पहली बार सामने नहीं आई है आखिर नेता फैमिली के बेटे शिखर पहाड़िया संग अपनी लव लाइफ के साथ-साथ एक्ट्रेस की प्लास्टिक सर्जरी को लेकर भी खूब चर्चा जो होती है जानवी को जब इसी साल जुलाई के महीने में अनंत अंबानी और राधिका की शादी के जश्न में देखा गया तो वहां एक डॉक्टर भी थे

ये कोई ऐसे वैसे डॉक्टर नहीं थे बल्कि कहा गया था कि इन्होंने ही Janhvi Kapoor की राइनोप्लास्टी की है यानी कि नाक की सर्जरी और जब डॉक्टर ने इस तरह के दावे को लेकर किए गए पोस्ट को सोशल मीडिया पर लाइक किया था तब तो यह कंफर्म मान लिया गया था कि जान्हवी कपूर ने नोज सर्जरी करवाई है

बहराल अब Janhvi Kapoor ने तब और अब में सर्जरी कराई या नहीं इस खबर की सच्चाई की अब तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह चर्चा साफ तौर पर यह दिखाती है कि कि Janhvi Kapoor के शरीर को लेकर लोग हमेशा कुछ ना कुछ कयास जरूर लगाते हैं

इसे भी पढ़ें

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version