कौन है Juhi Chawla के पति,एक्ट्रेस से शादी कर सुने बुड्ढा होने के ताने, 4200CR का बिजनेस एम्पायर

देश के सबसे अमीर घराने की बहू है जूही चावला दुनिया के नामी बिजनेसमैन में से एक हैं Juhi Chawla के पति जय मेहता देश ही नहीं विदेश में भी फैला है कारोबार बरसों की मेहनत से खड़ा किया है 4171 करोड़ का बिजनेस एंपायर फिर भी जूही का पति बन सुने थे दुनिया के ताने शादी की तस्वीरें आई सामने तो लोगों ने बुड्ढा कहकर उड़ाया था मजाक यूं तो जय मेहता किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं है बिजनेस वर्ल्ड में उन्हें सीमेंट मैग्नेट के तौर पर जाना जाता है हालांकि बॉलीवुड फैंस के बीच जय मेहता की पहचान हिंदी फिल्मों की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक Juhi Chawla के पति की है

90 के दशक में जूही चावला और जय ने की शादी

आज जय मेहता की गॉर्जियस वाइफ जूही चावला का जन्मदिन है जूही अपना 57th बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं ऐसे में Juhi Chawla के साथ जय मेहता का जिक्र करना तो बनता ही है आखिर बीते 29 साल से जय और जूही एक दूजे का साथ निभाते आ रहे हैं और फेट मैरिड कपल की मिसाल को पेश कर रहे हैं

हालांकि एक वक्त था जब जय मेहता को जूही की वजह से जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था जब Juhi Chawla संग जय को देख लोग उन्हें बुड्ढा होने के ताने देते थे और यह दौर था 90 के दशक का जब जूही ने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी और हंसी-खुशी उनकी दूसरी पत्नी भी बन गई थी

जूही चावला और जय मेहता की लव स्टोरी

अगर बात करें जूही चावला और जय मेहता की लव स्टोरी की तो दरअसल जब जूही का फिल्मी करियर बुलंदियों पर था तभी साल 1995 में अचानक उन्होंने बेहद अमीर बिजनेसमैन जय मेहता से से शादी करने और बॉलीवुड को छोड़ने का फैसला ले लिया था जूही की शादी की खबर जैसे ही आम लोगों तक पहुंची थी हर कोई उस वक्त हैरान रह गया था क्योंकि जय पहले से ही शादीशुदा थे साल 1990 में जय की पहली पत्नी सुजाता बिरला का प्लेन क्रैश में निधन हो गया था जिसके बाद Juhi Chawla और जय के बीच जान पहचान हुई थी जान पहचान प्यार में बदली और फिर दोनों ने गुपचुप शादी भी कर ली

Credit: Hindustan Times

लोगों ने Juhi Chawla को खूब ट्रोल किया

हालांकि शादी के बाद जब जूही संग जय मेहता की तस्वीरें अखबारों और मैगजीन में छपी थी तब लोगों ने Juhi Chawla और जय दोनों को ही काफी भला और बुरा कहा था किसी ने जूही पर यह कहकर ताना मारा था कि उन्होंने पैसे के लिए एक बूढ़े और विधुर आदमी से शादी कर ली है तो किसी ने Juhi Chawla को लालची तक बता दिया था यहां तक कि जूही के फैंस जय मेहता को बूढ़ा कहने से भी बाज नहीं आए थे जबकि हकीकत यह है कि जय मेहता जूही से सिर्फ 6 साल ही बड़े हैं हालांकि इस तरह की ट्रोलिंग पर जूही और जय ने कभी ध्यान नहीं दिया

4171 करोड़ के मालिक है जय मेहता

जूही और जय मेहता की शादी को 29 साल पूरे हो चुके हैं दोनों दो बच्चों बेटी जानवी और बेटे अर्जुन के पेरेंट्स हैं लंदन से पढ़ाई करने के बाद जानवी अपने पिता के साथ मिलकर उनका बिजनेस संभालने में लगी हैं जबकि बेटे अर्जुन लंदन में हायर स्टडीज कर रहे हैं जय मेहता के 4171 करोड़ के बिजनेस एंपायर की बात करें तो बता दें कि जय मेहता देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक हैं उन्हें सीमेंट मैग्नेट के तौर पर भी जाना जाता है

उनका बिजनेस भारत के अलावा अफ्रीका कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में भी फैला हुआ है वो मेहता ग्रुप के प्रमुख हैं यह समूह अलग-अलग क्षेत्रों में फैला हुआ है इनमें डायमंड रियल एस्टेट मीडिया एंटरटेनमेंट जैसे सेक्टर शामिल है इसके साथ ही वह शाहरुख खान के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के को ओनर भी है यह इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे महंगी टीमों में से एक है

इसे भी पढ़ें

Share This Article
स्वाती पुरोहित पीएम लेटेस्ट न्यूज की युवा लेखिका है जो उत्तर प्रदेश की बनारस की है, इन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से की है, ये पीएम लेटेस्ट न्यूज में हिन्दी भाषा में टेक्नोलॉजी सेक्टर के बारे में लिखती है
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version