Kareena and Saif Ali Khan Divorce: क्या करीना कपूर और सैफ अली खान के बीच अनबन हो गई है क्या करीना कपूर सैफ से तलाक लेने जा रही हैं क्या बॉलीवुड में एक और शादी टूटने जा रही है, दरअसल करीना कपूर की एक पोस्ट ने हलचल पैदा कर दी है उनकी इस पोस्ट ने फैंस को परेशान कर दिया है करीना की इस पोस्ट ने लोगों को बहुत कंफ्यूज कर दिया है पिछले दिनों करीना और सैफ एक बड़े हादसे से गुजरे हैं सैफ पर एक चोर ने हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया था सैफ अभी हीलिंग पर है लेकिन इस बीच करीना कपूर की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सनसनी मचा दी है।
करीना ने एक पोस्ट में दिया हिंट
करीना ने इस पोस्ट में शादी और तलाक को लेकर लिखा है अपनी इस पोस्ट में करीना ने लिखा है- आप कभी नहीं समझ पाएंगे कि शादी क्या है तलाक चाइल्ड बर्थ पेरेंटिंग क्या है जब तक वह आपके साथ नहीं होता थ्योरी और सिचुएशन का अनुमान लगाना सच्चाई नहीं होती आप सोचते हैं कि आप स्मार्ट हैं सबसे ज्यादा तब तक जब तक आपको लाइफ नहीं बताती करीना ने सैफ पर हमले के 24 दिन बाद यह पोस्ट शेयर किया है इस पोस्ट को देखकर फैंस काफी कंफ्यूज हो गए हैं
सैफ अली खान पर हमले के बाद हो गए लाइमलाइट से दूर
हमले के बाद करीना काफी घबराई हुई हैं उन्होंने अपनी सुरक्षा भी बढ़ा ली है हमले के बाद सैफ तो घर से बाहर निकलकर फिल्मों का प्रमोशन कर रहे हैं लेकिन करीना अभी भी सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही वह अब भी घर से नहीं निकल पा रही हैं उनके दोनों बच्चे तैमूर और जेबी अचानक मीडिया की लाइमलाइट से दूर हो गए हैं
करीना ने पिछले दिनों पपराजी के साथ एक मीटिंग की थी और इस मीटिंग में उन्होंने रिक्वेस्ट की थी कि उनके बच्चों को कैप्चर ना किया जाए साथ ही मीडिया उनके बाहर जम घटना लगाए करीना की इस पोस्ट के क्या मायने हैं वह तो वही जाने लेकिन अक्सर सेलिब्रिटी क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए कोई संदेश देना चाहते हैं करीना की इस पोस्ट से आप क्या समझते हैं
Read us
- पाकिस्तान में रहता है अदनान सामी का 31 साल का बेटा,बरसों पहले छूटा साथ, पिता से हू-ब-हू मिलती है शक्ल
- ऐश्वर्या राय ने ससुर और पति के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी? भगवा साड़ी में दिखी बच्चन बहू !
- रवीना टंडन का बेटा “अक्षय कुमार” जैसा! सुर्खियों में आया 17 साल का “रणवीर थडानी”
- Kulhad Pizza Couple सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर ने विदेश में किया ये काम कि लोगों ने फिर से लगा दी दोनों की Class