Keiron Pollard: CPL में गरजा कायरन पोलार्ड का बल्ला, एक पारी में लगाए 7 छक्के

Kieron Pollard CPL 2024

Kerion Pollard CPL 2024: को आप भूल तो नहीं गए याद है ना कायरन पोलार्ड कितनी खतरनाक हिटिंग करते थे T-20 क्रिकेट मतलब कायरन पोलार्ड की बैटिंग मतलब अल्टीमेट मजा हालांकि आईपीएल से रिटायर हो चुके हैं वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से रिटायर हो चुके हैं लेकिन उनके अंदर का जो क्रिकेटर है वो रिटायर होने का नाम नहीं ले रहा

हाल ही में सीपीएल में उनके बल्ले का जबरदस्त जलवा देखने को मिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का 2024 का सत्र खेला जा रहा है जहां पर टूर्नामेंट का 12वां मुकाबला ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स यानी कि शाहरुख खान की टीम टीकेआर और सेंट लूसिया किंग के बीच खेला गया टीकेआर के कप्तान हैं कायरन पोलार्ड और उन्होंने खेली मैच विनिंग पारी खेली इस मैच में Pollard का स्ट्राइक रेट 274 का रहा था।

11 गेंदों में 21 रन चेस करने थे

आप यकीन नही करेंगे Kerion Pollard ने 19 गेंदों पर टारगेट का पीछा करते हुए 52 रनों की जबरदस्त पारी खेली हुआ कुछ ऐसा कि टीकेआर को आखिरी की 11 गेंदों में 21 रन चेस करने थे मुकाबला फंसा हुआ था और ऐसा लग रहा था कि Kerion Pollard क्रीस पर तो हैं लेकिन 11 गेंदों में 21 रन बनाना उतना आसान नहीं है

लेकिन कायरन पोलार्ड ने पांच गेंदों के अंदर चार छक्के लगाकर मैच को फिनिश कर दिया और टीकेआर ने मुकाबला सिर्फ 3.1 ओवर में अपने नाम कर लिया पांच गेंदे रहते टीकेआर ने मुकाबला जीता और मैच के सबसे बड़े हीरो रहे Kerion Pollard, इनके बल्ले से सात गगनचुंबी छक्के निकले  क्या कुछ इस मैच में हुआ स्कोर कार्ड के जरिए देखते हैं।

इसे भी पढ़ें- कौन है Himanshu Singh जिसे BCCI ने बांग्लादेश मैच से पहले भेजा बुलावा

st lucia kings vs trinbago knight riders Scorboard

इस मैच में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स यानी कि टीकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया सेट लूसिया ने पहले मिले बल्लेबाजी करने के मौके का पूरा फायदा उठाया और 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 187 रन बोर्ड पर लगा दिए हालांकि टीम के कप्तान डु प्लेसिस एक बड़ी पारी नहीं खेल पाए उनको स्टार्ट मिला लेकिन 26 गेंदों में 34 बनाकर आउट हो गए टीम की ओर से रोस्टन चेज ने शानदार बल्लेबाजी की 140 का स्ट्राइक रेट 40 गेंदों में 66 रन उनके बल्ले से निकले जिसमें तीन छक्के शामिल थे

image: India TV

इसके अलावा भानुका राजपक्ष ने 33 और जॉनसन चार्ल्स ने 29 रनों का योगदान दिया ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नारायण के खाते में दो और वकार के खाते में दो विकेट आए जबकि Terrance Hinds और कायरन पोलार्ड ने एक-एक विकेट छिटका या अब क्योंकि टीकेआर को मिला था 188 रनों का टारगेट मुश्किल था और 11 गेंदों में चाहिए थे 21 रन Kerion Pollard विकेट पर टिके हुए थे पोलार्ड विकेट पर थे ऐसे में डरने की बात नहीं थी

7 छक्के जड़कर Kerion Pollard ने मचाया हाहाकार

लेकिन जैसा मैंने पहले भी कहा कि T-20 क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है और अगर पोलार्ड आउट हो जाते तो शायद टीकेआर की टीम ये मैच हार जाती 18वें ओवर में मैथ्यू फोर्ड को उन्होंने तीन लगाए सिर्फ पांच गेंदों के अंदर चार मारकर मुकाबले को फिनिश ही कर दिया उन्होंने कह कि 11 में कि चाहिए मैं पांच में चार  लगाऊंगा और मैच को फिनिश कर दूंगा भाई कमाल की पावर रेटिंग Kerion Pollard के बल्ले से देखने को मिली

इसे भी पढ़ें – Rajasthan Royals के लिए Rahul Dravid ने ठुकरा दिया Blank Cheque

टीकेआर के बल्लेबाजी की बात करें तो टीकेआर ने एक समय 109 के स्कोर पर तीन विकेट गवा दिए थे 134 पर टीम का चौथा विकेट गिरा अगर टीम के स्कोर की बात करें तोकायरन पोलार्ड के अलावा शिकन पेरिस के बल्ले से 33 गेंदों में 57 रनों की पारी निकली जबकि कारण पोला टीम की सबसे बड़े हीरो रहे 19 गेंदों में 52 रन सात स्ट्राइक रेट ऑलमोस्ट 274 का था इनकी पारी में एक भी चौका शामिल नहीं था जेसन रॉय 16 रन बनाए सुनील नरेन को फिर से ओपनिंग करने का मौका मिला उनके बल्ले से 16 रन निकले

कई दिग्गज खिलाड़ी है कायरन पोलार्ड की टीम में

सेंट लूसिया किंग्स की बात करें तो मैथ्यू फोर्ड और नूर अहमद ने दो-दो विकेट चटकाए भाई कुछ भी कह लो इस मैच की सबसे बड़ी और इकलौती हाईलाइट तो Kerion Pollard की पावर रेटिंग थी पांच गेंदों के अंदर ओवरऑल चार मैच में सात  और एक भी चौका नहीं मारा एक भी चौका मारा ही नहीं है भाई में डील करना जानते हैं 274 का स्ट्राइक रेट इससे बढ़िया बैटिंग और क्या ही होगी कैरिबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स यानी कि टीकेआर की ये दूसरी जीत थी तीन मैच खेले हैं दो जीते हैं एक हारे हैं, टीम चार अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है

शानदार परफॉर्मेंस ये टीम कर रही है इस टीम में डीजे ब्रावो भी है इस टीम में सुनील नरेण भी है और डीजे ब्रावो तो अपना रिटायरमेंट अनाउंस कर चुके हैं यानी कि ये उनका आखरी सीपीएल लीग सीजन होने वाला है वैसे Kerion Pollard की बात करें तो 2022 में उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग से रिटायरमेंट अनाउंस कर दिया था उसके बाद से ही वो 2023 और 2024 के सीजन में मुंबई इंडियंस के खेमें में बतौर बैटिंग कोच या फिर असिस्टेंट कोच के तौर पर नजर आए आपको पोट की बैटिंग कैसी लगी कमेंट्स में जरूर बताइएगा

Highlights | St Lucia Kings vs Trinbago Knight Riders

CPL 2024 

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version