जल्द रिलीज होगी केजीएफ 3, यश ने खुद किया कंफर्म, इस दिन होगी रिलीज, तोड़ देगी बाहुबली का रिकॉर्ड

केजीएफ 3

केजीएफ 3 को लेकर आई बड़ी अपडेट यश के साथ बनेगी फिल्म केजीएफ 3 पर चर्चा हुई शुरू तो फिर कब आएगी केजीएफ 3 और फिल्म मेकर प्रशांत नील ने फिल्म पर कितना काम कर लिया है साथ ही इसको फ्लोर पर कब तक लाया जाएगा इसमें रॉकी भाई के अलावा कौन-कौन से स्टार कास्ट होंगे आइए जानते हैं कि रॉकी भाई के केजीएफ पार्ट 3 पर क्या बड़ी अपडेट आई है

केजीएफ 3 की शूटिंग जल्द शुरू होगी

दरअसल अंदर से खबरें आ रही हैं कि यश ने केजीएफ 3 के बनने को लेकर बड़ा अपडेट शेयर कर दिया है यश ने बताया है कि फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर उनकी और प्रशांत नील के बीच बातचीत चल रही है साल 2022 में साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर टू को मेकर्स ने थिएटर्स में रिलीज किया था इस फिल्म में यश को बड़े पर्दे पर देखकर फैंस सुपर लेवल पर खुश हो गए थे इस मूवी के एंड में दिखाया गया था कि केजीएफ 3 जरूर बनेगी

Image:

यश ने खुद किया रिलीज कंफर्म

द हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बात करते हुए यश ने केजीएफ 3 के बारे में बात की उन्होंने बताया कि एक बार फिर रॉकी भाई के किरदार में वापसी करेंगे यश ने कहा केजीएफ 3 जरूर बनेगी और यह मेरा वादा है इस वक्त में दो प्रोजेक्ट्स में सुपर बिजी हूं हम केजीएफ 3 को लेकर लगातार बात करते रहते हैं

Image: Bollywood Hungama

हमारे पास मल्टीपल आईडिया हैं जब भी सही समय होगा और इसे बेहतर तरीके से लोगों के बीच पेश किया जाएगा, केजीएफ के दोनों पार्ट्स का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया था फिल्म में यश के साथ श्री निधि शेट्टी को रोमांस करते हुए देखा गया था दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आई थी।

इसे भी पढ़ें: Aishwarya Rai से Divorce की अटकलों के बीच Abhishek Bachchan करेंगे निमृत कौर से शादी?, बताया वेडिंग प्लान

यश के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो यश को जल्दी ही नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म रामायण में देखा जाएगा फिल्म में वह लंकापति रावण का रोल निभाते हुए नजर आएंगे बता दें कि रामायण में अपने किरदार के बारे में खुद यश ने कंफर्म कर दिया है यश ने रावण के किरदार को निभाने को लेकर कहा

यह एक बहुत ही अलग किरदार है और अगर उन्हें रामायण में कोई और रोल निभाने के लिए कहा जाता तो शायद वो इसे मना कर देते
वेल आप बताइए कि आप यश को केजीएफ 3 में देखने के लिए किस लेवल पर एक्साइटेड हैं बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज़ गॉसिप फिल्म रिव्यूज सॉन्ग रिव्यूज के लिए पीएम लेटेस्ट न्यूज के साथ जुड़े रहिए

इसे भी पढ़ें: Carryminati ने बनाया इंडिया का सबसे बड़ा Collab वीडियो, Mr Beast से लेकर Bhuvan Bam तक दिखे एक ही वीडियो में

Share This Article
स्वाती पुरोहित पीएम लेटेस्ट न्यूज की युवा लेखिका है जो उत्तर प्रदेश की बनारस की है, इन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से की है, ये पीएम लेटेस्ट न्यूज में हिन्दी भाषा में टेक्नोलॉजी सेक्टर के बारे में लिखती है
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version