भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव ने बीते मंगलवार को Global Music Junction – Bhojpuri पर अपना नया गाना ‘अरघ के बेरा’ रिलीज किया और ये गाना रिलीज होने के 24 घंटे के अंदर ही 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था और इस न्यूज को लिखते समय इस गाने को 20 लाख से भी ज्यादा यूट्यूब व्यू हो चुके है, खेसारी और शिल्पी राज का ये गाना एक छठ गीत था जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है और जब से ये गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है तब से ये इंडिया में ट्रेंड कर रहा है, हर जगह लोग खेसारी के गाने को खूब पसंद भी कर रहे हैं
रिलीज हुआ खेसारी और शिल्पी राज का नया गाना “अरघ के बेरा”
यूपी बिहार में छठ पूजा के चलते भक्तों के बीच काफी हर्ष उल्लास देखने को मिल रहा है इस साल छठी मईया के इस पावन पर्व पर पुराने गानों ने तो गदर काटा ही था इसके अलावा खेसारी लाल यादव के इस नए गाने ने यूट्यूब में तहलका मचा दिया है, इसे ‘ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन- भोजपुरी’ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कीये गए “अरघ के बेरा” गाने को भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और जानी मानी सिंगर शिल्पी राज ने गया है, “अरघ के बेरा” गाने के बोल को लिखा है भोजपुरी के जाने माने राइटर पवन पाण्डेय ने, इसे म्यूजिक को आर्या शर्मा ने कम्पोज किया है।
पति पत्नी की मीठी नोकझोंक के थीम पर बना है ये गाना
इस गाने में छठ पूजा के लिए जाते एक पति पत्नी की थीम पर बनाया गया है, गीत में मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव है और उनकी पत्नी का किरदार निभाया है श्रुति राव ने, गाने में दिखाया गया है कि शाम का समय है और छठी मईया को अरघ देने के लिए सभी लोग चले गए है और पति पूजा का समान लेकर घर के दरवाजे पर पत्नी का इंतजार कर रहा है
लेकीन पत्नी यानि श्रुति राव आईने के सामने बैठकर सज संवर रही हैं और पति यानि खेसारी लाल यादव कमरे में आते है और कहते हैं की अरघ का बेरा हो गया है और अरघ देने के लिए सभी लोग जा चुके है, इसी बात पर पति पत्नी में मीठी टकरार शुरू होती है, इस गाने में खेसारी लाल यादव और श्रुति राव की केमेस्ट्री देखने में मस्त लग रहा है।
छठ पूजा के चलते यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है खेसारी लाल यादव का नया गाना
छठ पूजा के दौरान रिलीज हुआ खेसारी और शिल्पी राज का ये सॉन्ग यूपी बिहार के लोग खूब पसंद कर रहे है और यूट्यूब के अलावा छठ पूजा वाले सभी घाटों में भी लोग इस गाने पर खूब नाच रहे है और लोग अपनी राय कमेन्ट में भी दे है कई यूजर ने इस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है, इस गाने में खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज के आवाज की भी खूब तारीफ हो रही है, ये गाना यूट्यूब पर म्यूजिक श्रेणी में नंबर 5 पर ट्रेंड कर रहा है और खेसारी ने इस गाने से एक बार फिर से अपने फैंस का दिल जीत लिया है।
VIDEO: खेसारी लाल का नया गाना
इसे भी पढ़ें
- ये 7 Suspense और Thriller से भरपूर Movie आपके होश उड़ा देगी।
- ये है Raghav Juyal की बेहतरीन फिल्में, एक बार जरूर देखें
- आखिर Arjun Kapoor ने क्यों कर लिया Malaika से ब्रेकअप
- बॉलीवुड की 10 ऐसी फिल्में जिन्हें बनाने में सालों साल लग गए
- देखिए Amazon Prime की टॉप 5 वेब सीरीज, जिनकी IMDB रेटिंग्स ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड